Ad Code

Ticker

वैलेंटाइन डे क्या है और क्यों मनाया जाता है । Valentines day in hindi.

वैलेंटाइन डे क्या है और क्यो मनाया जाता है । Valentine's day in hindi.


Valentine's day in hindi.


Valentine's day in hindi. ऐसा माना जाता है कि वैलेंटाइन डे ओरिया ऑफ जकोबस वैराजिन नामक पुस्तक के मुताबिक रोम के एक पादरी थे। संत वैलेंटाइन वे दुनिया में बहुत प्यार करते थे और प्यार को मान्यता देते थे । इस बात से राजा भडका और उसने संत वैलेंटाइन को 14 फरवरी को 269 में फांसी पर चढ़ा दिया। संत Valentine's day के इस बलिदान की वजह से 14 फरवरी को उसके नाम से रखा गया, और इस दिन को पूरी दुनिया में सभी प्यार करने वाले लोग वेलेंटाइन को याद करते हैं। और एक दूसरे में प्यार बांटते हैं। उसी दिन से हर साल इस दिनको सभी प्यार करने वाले, प्रेमिका को फूल तोहफे में और चॉकलेट देकर प्यार का इजहार करते हैं । तो चलिए जानते है - Valentine's day in hindi.

Also read

Rashifal 2022 in hindi. कैसा रहेगा साल 2022 

गर्लफ्रैंड बनाने के आसान तरीके । Best dating apps in hindi.

फ़ास्ट फ़ूड खाने से क्या होता है । Fast food benefits in hindi.

वैलेंटाइन डे का मतलब क्या है । What is Valentine's day in hindi.

Valentine's day एक ऐसा दिन है जो सिर्फ और सिर्फ प्रेमियों के लिए है । वैलेंटाइन डे अपने प्रेम का इजहार करने का दिन है । इस प्रेमी युगल अपने प्रेम का इजहार करते हुए एक दूसरे को गिफ्ट देते है ।

वैलेंटाइन छुट्टी का दिन है जो 14 फरवरी को अनेक लोगों द्वाराजब दुनिया में भारत में मनाया जाता है। अंग्रेजी बोलने वाले देशों में यह एक पारंपरिक दिवस है। जिसमें प्रेमी एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम का इजहार करते हैं। वैलेंटाइन कार्ड भेज कर, फूल भेज कर, यह छुट्टी की शुरुआत में कई क्रिश्चन शहीदों में से दो जिनके नाम वैलेंटाइन डे के नाम पर रखे गए थे। उच्च माध्य युग में जब सभ्य प्रेम की परंपरा जन्म ले रही थी । जेफ्री चौसर के आसपास इस दिवस का संबंध रूमानी प्रेम के साथ हो गया था । यह दिन प्रेम पत्रों के वैलेंटाइन के रूप में पारस्परिक आदान-प्रदान के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। 

वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है । why celebrate Valentine's day.

वैलेंटाइन डे एक ऐसा प्रेम दिवस है जो यूरोप देश से शुरू हुआ है। लेकिन आज के समय में पूरी दुनिया में सभी लोग जोर शोर से इस दिन को मनाते हैं, क्योंकि यह एक प्रेम दिवस है। इसलिए नवयुवक एवं नव युक्तियां एक दूसरे के साथ समय बिताना ज्यादा पसंद करते हैं। 

वैलेंटाइन डे कब है | Valentine's day kab hai.

वैलेंटाइन डे हर वर्ष फरवरी महीने की 14 तारीख को मनाया जाता है। इस दिन दुनिया भर के लोग एक दूसरे के साथ अपने भावनाओं को व्यक्त करते हैं । अपने प्यार का इजहार करते हैं, एक दूसरे से परिचित होते हैं। Valentine's day 2022 में 14 फरवरी सोमवार के दिन मनाया जाएगा ।

Valentine's day in hindi.

वैलेंटाइन डे किसके साथ मनाएं और कैसे मनाएं | Valentine's day wish kaise kare.

यह महत्वपूर्ण सवाल है कि क्या हम वैलेंटाइन डे केवल गर्लफ्रेंड या प्रेमी के साथ ही मना सकते हैं। नहीं लेकिन आजकल एक फैशन सा हो गया है इस वैलेंटाइन डे को लवर्स तक ही सीमित नहीं रखा गया है । आजकल तो इसे दोस्तों परिवार के लोगों के साथ भाई बहन के साथ भी मनाया जा रहा है प्यार का इजहार हम किसी भी रूप में कर सकते हैं। उसे हम सिर्फ ,इश्क के ही मसले से नहीं, देख सकते हैं। 

ये दिन अपने प्यार को जाहिर करने का प्रतीक है । आज तो यह प्रेम स्नेह, करूणा और मोहब्बत का दिन बन गया है। इसलिए इसे आप किसी के साथ भी बना सकते हैं। जैसे -

Valentine's day अपने जीवन साथी के साथ प्यार को मजबूत करने के लिए।
Valentine's day अपने लवर्स के साथ नए रिश्ते को अटूट बनाने के लिए। 
Valentine's day एक दोस्त अपनी रूठे यार को मनाने के लिए।

Valentine's day in hindi.

वेलेंटाइन डे कैसे मनाते हैं ? How to Valentine's day celebrate.

आज का दिन दो प्रेम करने वालों के लिए बहुत ही मायने रखता है इसीलिए पूरे दिन को कैसे बचाएं इसकी तैयारी वह पहले से ही करके रखते हैं । यहां हम आपको कुछ टिप्स देने वाले है, जिससे आपका वैलेंटाइन डे आसानी से बना सकें और इस सुनहरे दिन को एक हसीन दिन की यादगार में बदल सकते हैं जैसे :-

  • अपने साथी के साथ आप कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं। 
  • आप अपने प्रेमी के साथ डिनर के लिए भी जा सकते हैं। 
  • आप अपनी प्रेमिका को उसी मनपसंद मूवी दिखाने भी ले जा सकते हैं। 
  • आप अपनी पुरानी यादों को ताजा करने के लिए उसी स्थान पर जा सकते हैं, जहां आप की पहली मुलाकात हुई थी। चाहे वह पार्क को हो, स्कूल हो, मंदिर हो । उसके प्रेम में गहराई उत्पन्न होती है। 
  • आप अपनी प्रेमिका को उसका मनपसंद गिफ्ट दिलाने के लिए भी ले जा सकते हैं चाहे वह गोल्ड हो या फिर कपड़े हो। 
  • आप अपने प्रेमी को सरप्राइस गिफ्ट देकर भी उसे खुश कर सकते हैं जिसकी उसे उम्मीद नहीं होती हो वह चीज इंसान को मिले तो खुशियां दुगनी हो जाती है। 
  • आप कहीं बाहर विदेश में रह रहे हो कहीं भी रह रहे हो और अचानक से आकर के सरप्राइस अपने प्रेमी को देते हैं तो वह एकदम बोखला जाएगा और उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और वह तुम्हें चुम लेगा। शायद इस खुशी का अंदाजा तुम्हें भी ना हो। 
  • हम इस प्रकार छोटे-छोटे तरीके अपनाकर अपने प्रेमी या प्रेमिका को खुश कर सकते हैं और वैलेंटाइन डे का लुफ्त उठा सकते हैं।  खुशी का अंदाजा तुम्हें भी ना हो। 

हम इस प्रकार छोटे-छोटे तरीके अपनाकर अपने प्रेमी या प्रेमिका को खुश कर सकते हैं और वैलेंटाइन डे का लुफ्त उठा सकते हैं। 

वैलेंटाइन डे पर बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के लिए गिफ्ट । Valentine's day gift in hindi.

दोस्तों वैलेंटाइन डे 7 दिन का होता है और हर दिन का अलग अलग महत्व होता है। अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते है, और इन सातो दिनों के हसीन पलों को स्पेशल बनाना चाहते हैं। तो गिफ्ट सबसे बेहतरीन तरीका है। 

अगर आप अपने प्यार से दूर हैं और फिर भी उसके साथ इन लम्हों का आनंद उठाना चाहते हैं। तो उसके लिए तोहफा जरूर भेजिए । आप 7 दिन में 7 गिफ्ट अलग अलग दे सकते हैं, या फिर एक ही साथ सातों दिन के नाम लिखकर अलग-अलग गिफ्ट को एक अच्छा सा पैकिंग कर अपने प्रेमी या प्रेमिका को भिजवा सकते है । गिफ्ट इस प्रकार ले सकते हैं, बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के लिए जैसे -

  • Combos & Hampers. 
  • Collectables & Cute Gifts. 
  • Watchs. 
  • Fashion Jewellers. 
  • Handbags &Wallets.
  • Chocolates
  • Candles Decor & More. 
  •  Book & Entertainment. 

वैलेंटाइन डे के सप्ताहिक लिस्ट | Valentine's day week in hindi.

आइए एक नजर देखिए इस प्रकार है। 

  •  7 फरवरी रोज डे । Rose day
  •  8 फरवरी प्रपोज डे । Purpose day
  • 9 फरवरी चॉकलेट डे। Chocolate day
  • 10 फरवरी टेडी डे । Teddy day
  • 11 फरवरी प्रॉमिस डे । Promise day
  • 12 फरवरी हग डे Hung day
  • 13 फरवरी किस डे । Kiss day
  • 14 फरवरी वैलेंटाइन डे। Valentine's day

दोस्तों वैलेंटाइन डे के यह सातों दिन स्पेशल गिफ्ट के साथ मनाए जाते हैं। और यह जिंदगी के स्पेशल यादगार दिन कहलाते हैं। अंत में बस खास बात एक और दोस्त क्या आप जानते हैं कि वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है और इसका कारण क्या है, तो आइए इस पर एक नजर डालते हैं हम। भारत में सभी त्योहार सब लोग मिलकर मनाते हैं, जिनकी एक ऐतिहासिक कहानी अलग ही होती है । और फिर वह धीरे-धीरे एक रिवाज के रूप में पनपने लगती है। 

Valentine's day history in hindi.


वैलेंटाइन डे की कहानी । Valentine's day history in hindi. 

यह कहानी एक राजा दुष्ट फुल कृपालु संत वैलेंटाइन के बीच के मुठभेद की है । ये उस समय की बात है जब रोम की तीसरी सदी से जहां यह एक अत्याचारी राजा हुआ करता था । जिसका नाम Claudius था। रोम के इस राजा का मानना था कि एक अकेला सिपाही एक शादीशुदा सिपाहीके मुकाबले जंग के लिए उचित और प्रभावशाली है। क्योंकि शादीशुदा सिपाही को हर वक्त यही चिंता रहती उसके मरने के बाद उसके परिवार का क्या होगा। 

मगर राजा के प्रस्ताव का कोई भी सिपाही विरोध नहीं कर पाए और मन ही मन दुखी भी बहुत हुए राजआज्ञा पालन के लिए मजबूर हो गए।  लेकिन रोम के संत, वैलेंटाइन को यह नाइंसाफी बिल्कुल मंजूर नहीं थी। इसलिए राजा से छुपकर युवा सिपाहियों का मदद किया करते थे। और उनकी शादी करवाने लगे थे । जो भी सिपाहीअपनी प्रेमिका से शादी करना चाहते थे, वह वैलेंटाइन के पास मदद मांगने जाते थे ।और वैलेंटाइन संत उनकी मदद करते थे, और उनकी शादी भी करवा देते थे । इस तरह वैलेंटाइन संत ने बहुत से सिपाहियों की गुप्त शादी करवा चुके थे। 

लेकिन सच ज्यादा दिन तक छुपता नहीं । किसी ना किसी दिन वह सबके सामनेआ ही जाता है । उसी तरह वैलेंटाइन  संत के इस कार्य के बारे में राजा के कान में खबर पहुंच गई। वैलेंटाइन डे राजा के आदेश का पालन नहीं किया इसीलिए राजा ने वैलेंटाइन को सजा ए मौत की सजा सुना दी संत वैलेंटाइन एक नेक दिल इंसान थे वह सब की सहायता करते थे इसलिए उन्होंने Jailor की भी मदद की, और उनकी अंधी बेटी की आंखों को भी अपनी शक्ति से ठीक कर दिया। 

उसी दिन से sant valentine और Asterius की बेटी के बीच घनिष्ठ मित्रता हो गई थी और वह दोस्ती कब प्यार में बदल गई उन्हें कुछ पता नहीं चला । Asterius की बेटी को जब वैलेंटाइन की मौत होने वाली है यह खबर मिली तो यह सोच सोच कर उसको गहरा सदमा लग गया था ।

आखिर वह 14 फरवरी का दिन आ ही गया जिस दिन वैलेंटाइन सर को अपनी मौत से पहले वैलेंटाइन  ने जेलर से एक कलम और कागज मांगा और उस कागज के ऊपर जेलर की बेटी के लिए अलविदा संदेश लिखा पन्ने के आखिरी में उसने तुम्हारा वेलेंटाइन लिखा था। यह तो लव्ज प्यार के थे, जिसे आज भी लोग पसंद करते हैं। 

वैलेंटाइन डे पर शायरी । Valentine's day quotes in hindi.

तेरी सूरत पर फिदा यह दिल है
इससे ज्यादा कुछ पता नहीं मुझे, 
तू ही मेरा मीट तू ही मेरा प्रीत है
इस रोज की कसम मेरे प्यार को कबूल कर सनम
तू ना मिली तो बिन तेरे मर जाएंगे हम। 

कभी सोचा नहीं वह हसीन ख्वाब हो तुम
मेरे जीवन का पहला और आखरी शबनम हो तुम
दुनिया की मुझे अब परवाह ना, नाही गम, 
मेरे जिंदगी के हसीन पल का गुलाब हो तुम ।

तुझे मेरे साथ चलना है 
तेरा दर्द मुझे सहना है
चाहत बस यही तू सदा खुश रहे
हम रहे ना रहे मगर तेरे दिल में हम रहे। 

तुम खुश हो जिन गलियों में
वही उपवन हमने चुना है
एक उम्मीद का गहना हो तुम
अब हमें कांटों पे फूल बनकर चलना है ।

तन्हाई का अभी आशिक ने मंजर नहीं देखा
गम इस बात का उसने मेरे दिल को अपने दिल से ना जोडा ।


मेरे दर्द की टीम वह क्या जाने सनम
 वो तन्हा कॉटो की सेज पे सोए हम  ।

कुछ वक्त से तो कुछ तकदीर से डर लगता है
कब जुदा कर दे किसको किस से हाथों की लकीरों से डर लगता हैं ।

इंतजार की इंतजा हो गई
ऑखे भी सूख कर लाल हो गई ।
जमीन पर गिरती बूंदे तेरा नाम लिख गई
तुझे याद करते करते जाने कब रात बीत गई। 

हर आहट पर तेरे आने की आस रहती है
हर पल पल किए दरवाजे पर टिकी रहती है
बिन तेरे यह दिन भी काली रात के सन्नाटे सा लगता है ।
तुम नहीं तो बस कुछ अच्छा नहीं लगता है 
शायद मेरी उदासी का  यही कारण है। 

मित्रों उम्मीद करते हैं कि आज की पोस्ट Valentine's day in hindi. आपको जरूर पसंद आई होगी । यदि आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो आप अपना व आपके प्रेमी का नाम इनबॉक्स में लिख सकते है । आपका प्रेम सदा सफल एवं उन्नत रहे । 

 ✍️ शिवा सिंहल आबू रोड 


Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code