Kundalini shakti कुंडलिनी शक्ति को कैसे जागृत करें
मानव शरीर मे कुदरत द्वारा प्रदत्त चमत्कारिक शक्तियों का भंडार पाया जाता है । मगर आम इंसान न ही देख सकता है और न ही महसूस कर सकता है क्योंकि ये शक्तियां सोई हुई होती है । इसे जाग्रत करना पड़ता है । कुंडलिनी शक्ति भी इनसे से एक है । Kundalini shakti एक ऐसी शक्ति है । एक ऐसा Power है जिसे इंसान महामानव बन जाता है ।
वह प्रकृति की हर शक्ति से वाफिक हो जाता है । देव समान दिव्य दृष्टि कारक बन जाता है । भगवान शिव से लेकर अब तक न जाने कितने ही महामानवों ने कुंडलिनी शक्ति को जाग्रत करके इस भूमि पर अपना चमत्कार दिखाया जैसे श्री राम, श्री कृष्ण, वेदव्यास, चैतन्य महाप्रभु, मीरा बाई, स्वामी विवेकानंद, गौतम बुद्ध, महावीर एवं स्वामी निखिलेश्वरानंद जी सहित अनेको महामानवों ने योग साधना द्वारा kundalini shakti को जाग्रत किया । तो चलिए जानते है Kundalini shakti ko kaise jagrit kare -
◆ Anahad naad meditation क्या है ? अनहद नाद से दिव्य आवाज कैसे सुने
◆ अवचेतन मन को कैसे एक्टिवेट करें
2 टिप्पणियाँ
बहुत अच्छी जानकारी 👌👌💐💐💐
जवाब देंहटाएंhttps://globalhealthtricks.com/how-to-kundalini-awakening-in-hindi/
Thanks
हटाएं