Ad Code

Ticker

आईपीओ में निवेश कैसे करें । IPO full form in hindi.

आईपीओ में निवेश कैसे करें । IPO full form in hindi


IPO full form in hindi.


IPO full form. आजकल मार्केट में आप सबसे IPO आईपीओ निवेश के बारे में सुनकर उत्सुक हैं । IPO में इन्वेस्ट करने के बहुत फायदे हैं । विश्व स्तरीय बाजार में हर कंपनी अपना बेस्ट देने की सोचती है इसी के चलते दिनोंदिन उन्नति करती है तो उस कंपनी को बहुत अधिक मात्रा में निवेश करने की जरूरत होती है ।

टॉप कंपनी उस निवेश के लिए लोगों से पैसा इकट्ठा करने के लिए योजना बनाती है उस योजना के अंतर्गत में पैसा इकट्ठा करके उस पैसे को कंपनी के विकास में लगाती है इससे कंपनी फायदा होता है ऐसे लोगों का होता है।

 ऐसे लोगों को भी फायदा होता है जिन्होंने उसमें इन्वेस्ट किया है क्योंकि उस कंपनी के शेयर्स में इन्वेस्ट करके इन्वेस्टर उस कंपनी का कुछ परसेंट का सीधा हो जाता है हकदार हो जाता है जैसे काम करते हैं वैसे वैसे शेयर में उछाल आता है कंपनी अपने शहर की कीमत निश्चित करती है उसके हिसाब से ही निवेश करता को लाभ प्राप्त होता है ।

तो What is IPO ? और IPO full form के बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं - आईपीओ में निवेश कैसे करें । IPO Full form - 


IPO Full Form in hindi.

IPO full form - initial public offering. जिसे हिंदी में सार्वजनिक प्रस्ताव कहा जाता है । जब कोई कंपनी अपने शेयर जनता को ऑफर करती है, सार्वजनिक तौर पर तो उसे IPO कहते हैं।

अर्थात आसान भाषा में समझें तो कंपनी लोगों से पैसा लेकर अपनी कंपनी के विस्तार में उन्नति में लगाती है और निवेश करने वाले लोगों को उस कंपनी में कुछ प्रतिशत की हिस्सेदारी मिल जाती है।

IPO full form in english -

IPO means - initial public offering. 


Also read -

eRupi क्या है ? Modi launches eRupee and it's benefits

सीएनजी के गुण एवं फायदे । CNG full form in hindi.

IPO के नुकसान एवं सावधानियाँ -

आसानी से बिना मेहनत के पैसा कमाना और अमीर बनना यह ख्वाब तो सब देखते हैं और येनकेन प्रकारेण पैसा कमाने की सोचते हैं।

और उसी स्वप्न को लेकर आप भी शेयर बाजार में इन्वेस्ट की सोच रहे हैं तो ठहरिए कहीं इस लालच में बिना सोचे समझे तो इन्वेस्ट नहीं कर रहे हैं। ये नासमझी आपको कहीं बर्बाद ना कर दे इसके लिए IPO शेयर में पैसा लगाने से पहले आपको अच्छे से इसकी जाँच पड़ताल कर लेनी चाहिए। IPO full form in hindi.


IPO में पैसा लगाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना होगा

  • पहले अच्छे से कम्पनी और उसकी योजना की  खोजबीन करते हुए search study करें।
  • अगर कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर मार्केट में उतार रही है तो उस कंपनी को 3 महीने या 6 महीने में अपने लाभ का या हानि का पूरा ब्यौरा सार्वजनिक करना होता है।
  • लेकिन पहले से ही कंपनी के सारे डेटा की जानकारी मिलना संभव नहीं होता है।
  • इसमें कंपनी अपने स्तर पर ही फंड इकट्ठा करती है अतः इसके बारे में पूरी छानबीन करना बहुत ही जरूरी होता है जिससे निवेशक को किसी प्रकार की कोई हानि ना हो 

मूल्यांकन पर ध्यान -

 DRHP में कंपनी का पूरा डाटा होता है जिसमें उसका सारा व्यापारिक लेन-देन हिसाब-किताब लाभ हानि सब कुछ रहता है।

 QIB qualified instructions Buyers  

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर हमें किसी भी आईपीओ में इन्वेस्ट करने से पहले यह देखना होता है कि इसमें बायर्स कितने क्यों आए।

अर्थात जो कंपनी होती है वह योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए एक विशेष रोड प्लेटफार्म तैयार करती है। किसी भी एक दो बड़े निवेशकों को देखकर ही निवेश की न सोचे बाकी के सारे पार्टनर्स के बारे में भी जाने ।


यह भी जाने की earning price क्या है ?

★ booking price क्या है ? और कंपनी पर कितना कर्जा है । यह भी देखें कि कंपनी फंड किस लिए जमा करना चाहती है अपना कर्ज चुकाने के लिए या तरक्की के लिए।

★ (P/E), (P/B) और (D/E) इन तीनों की जानकारी भी जरूरी है।

★ तरक्की के लिए निकाले गए IPO में इन्वेस्ट करना आपके हित में होगा है  क्योंकि  इसमें कंपनी की उन्नति के साथ-साथ शेयर मार्केट में उछाल की भी संभावना अधिक रहती है।

★ हो सकता है शुरुआत में आपको बहुत अधिक मुनाफा में हो या हो सकता है बाद में स्थिति कैसी है क्योंकि listing gain की स्थिति हमेशा नहीं रहती है।

★ तो सोच समझकर के इन्वेस्ट की सीमा तय करके ही निवेश करें।


Benefits of ipo in hindi.


IPO के लाभ । Benefits of IPO investment.

आईपीओ ( IPO full form ) के जरिए हम मार्केट में अपने पैसे को बेइज्जत निवेश कर सकते हैं अगर हमने अच्छी तरह से सोच समझ कर के आईपीओ में निवेश किया है तो हम मार्केट में एक बिजनेसमैन के रूप में अपनी हिस्सेदारी पाते हैं किसी भी कंपनी के साथ Partnership हो जाती है । 

चाहे वो कितने प्रतिशत का क्यों ना हो हम जब चाहे अपनी आवश्यकता के अनुसार निवेश की गई राशि को खरीदे गए शहर को भेज सकते हैं शेयर खरीदने पर हमारा पैसा इंटरनेशनल मार्केट के अंदर निवेश हो जाता है । IPO full form.


आईपीओ में निवेश कैसे करें । How to invest in IPO.

  • शेयर बाजार में निवेश की बात आते ही IPO की तरफ नजर जाती है।
  • ब्रूक फील्ड आई पी ओ में आवेदन प्रक्रिया देख सकते हैं।
  • इसकी लिस्ट 2021 में किस प्रकार रहेगी।
  • कौनसी कम्पनी अपने शेयर को कितने मूल्य में बेच रही है।


IPO कौन कौन उपलब्ध करवाते हैं -

  • LIC IPO
  • कल्याण ज्वेलर्स IPO
  • IRFC IPO
  • रेल टेल IPO
  • इंडिगो पेंट्स IPO
  • store craft IPO


IPO में अच्छी रिटर्न के लिए ध्यान देने योग्य नियम -

  • आपके पास एक डीमैट खाता ( Trending account ) होना चाहिये।
  • आपका सरकारी या प्राइवेट बैंक में अकाउंट होना चाहिए।
  • आपका पेन कार्ड (आय प्रमाण पत्र बना हो)
  • आप वयस्क हो यानी 18 वर्ष आयु प्राप्त कर चुके हों।


अप्लाई कैसे करें | How to apply in IPO.

दो तरीके से IPO के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

1. offline

2. online


अप्लाई से पहले कुछ नियम जाँचने होंगे

  • आप भारतीय हों
  • 18 वर्ष के हो चुके हो।
  • active डीमैट खाता भी हो।
  • वैध बैंक खाता हो
  • पेन कार्ड हो।

UPI के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं - UPI app डाउनलोड करें और aply करें।


Offline आवेदन

ऑफलाइन आवेदन के लिए एजेंट अर्थात सब ब्रोकर के पास आप आवेदन कर सकते हो जिसमें एप्लीकेशन अनुरोध सभी व्यक्तिगत विवरण की जानकारी के साथ फार्म भरकर लगाई गई राशि के चैक अटैच करें और फार्म जमा करें । IPO full form.


Online आवेदन

Ipo में ASBA / ZERODHA एप्लीकेशन सपोर्ट ब्लॉक अकाउंट के माध्यम से अप्लाई करें।


इसमें एक फायदा और हैं कि इसमें आपको तब तक कोई धनराशि नहीं देनी होती जब तक आपके शेयर आपको न मिल जायें। 

उम्मीद करते है आज का टॉपिक IPO full form आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा । फिर भी इन्वेस्टमेंट सोच समझ कर करें ।। वंदना जी ।।

Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code