CryptoCurrency kya Hai ? जाने सबसे बेस्ट क्रिप्टो करेंसी कौनसी है
Cryptocurrency kya hai in hindi. आज बदलते हुए युग मे पैसे कमाने के तरीके बदल गये है । जी हां आजकल मोबाइल/कंप्यूटर/ लैपटॉप से ऑनलाइन पैसे कमाने के कई ऑप्शन उपलब्ध है । उनमें से एक है क्रिप्टो करेंसी ।
आज के तेजी से आगे बढते हुए digital world के दौर में currency ने भी digital रुप ले लिया है । इसी डिजिटल करेंसी से द्वारा ट्रेंडिंग मार्केट चलता है । जब ये ऊपर उठता है तो रातोरात लखपति बना देता है । और जब नीचे गिरता है तो वापस उसी जगह खड़ा कर देता है जहां से रवाना हुए थे ।
इसी digital currency को ही crypto currency कहा जाता है । जैसे कि Bitcoin जिसका नाम आपने बहुत बार सुना होगा लेकिन ये cryptocurrency क्या हैं और कैसे इसे use किया जाता हैं इसके benefits क्या क्या होते है ? ऐसे सवालो के जवाब इस लेख में मिल जायेंगे तो आज जानते हैं crypto currency के बारे में -
Also read -
◆ पेटेंट रेजिस्ट्रेशन कैसे करें । Patent registration in India.
◆ Amazon delivery boy कैसे बने । अमेज़ॉन भर्ती 2022
क्रिप्टो करेंसी क्या है in hindi । Cryptocurrency kya hai in hindi ?
क्रिप्टो करेंसी को सरकार द्वारा अधिकृत मुद्रा नहीं है । लेकिन आज दौर में दुनिया भर के कई देशों में इन्हें मान्यता दी जाने लगी है । Crypto currency एक बिंदु से वितरित होने वाले एक सिस्टम से काम करती है जिसे ब्लॉकचेन के माध्यम से मेंटेन किया जाता है ।
क्रिप्टो करेंसी एक ऐसी डिजिटल करेंसी है जिनका ऑनलाइन ही लेने देन की जाती है जैसे वेबसाइट या मोबाइल एप से । cryptocurrency एक virtual currency होती है । 2009 में Introduce किया गया था और पहली crypto currency most popular Bitcoin ही थी ।
वर्तमान में क्रिप्टो ट्रेंडिंग करना एक व्यवसाय बन गया है । इन ऑनलाइन बिज़नेस में लोग रातोंरात लखपति बन जाते है । अगर क्रिप्टो करेंसी के मूल्य की बात करे तो Cryptocurrency price 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर से कई अधिक है । 17 बिलियन डॉलर में क्रिप्टो करेंसी को खरीदा गया है ।
यदि आप क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज का ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते है तो www.localbitcoin.com जैसी वेबसाइट के साथ व्यापार शुरू कर सकते है । मगर इनके फायदे व नुकसान पर अवश्य नजर रखे वरना मुनाफे के बजाय नुकसान हो सकता है ।
बिटकॉइन क्या है । Bitcoin kya hota hai ?
Bitcoin एक विकेंद्रीकृत currency है यानी इसे किसी देश की मुद्रा में नहीं बाधा जा सकता है । यह एक Blackchain आधारित मुद्रा है । जिनका ऑनलाइन लेनदेन किया जा सकता है । Bitcoin एक Virtual Digital currency होती हैं । जिसे computer के जरिये खरिदा या बेचा जा सकता हैं । इस currency पर सरकार का कोई control नहीं होता है ।
बिटकॉइन का लेनदेन करने के लिए एक डिजिटल एकाउंट की आवश्यकता है । इसे वॉलेट में रखा जाता है । यानी आपके ऑनलाइन एकाउंट में वालेट के रूप में होते है । बिटकॉइन को कमाया या खरीदा जा सकता है । बिटकॉइन की कीमत अलग अलग होती है लेकिन औसतन $50.456 के आसपास होती है । जिस प्रकार भारत मे रुपये में 100 पैसे होते है यानी पैसे सबसे छोटी इकाई है इसी प्रकार 1 बिटकॉइन में दस करोड़ satoshi होते है ।
सबसे बेस्ट क्रिप्टो करेंसी कौनसी है । Name of best Crypto currency -
क्रिप्टो करेंसी एक ऐसी डिजिटल करेंसी है जिसे कैशलेस मानी जाती है । दुनिया भर में पांच हजार से अधिक करेंसी पाई जाती है । आजकल इनका चलन तेजी से बढ़ रहा है । यदि इनका उपयोग सोच समझकर नहीं किया गया तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है । आज हम को सबसे लोकप्रिय करेंसी के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस इस प्रकार से है -
1. बिटकॉइन ( Bitcoin ) - यह सबसे लोकप्रिय डिजिटल करेंसी है । जो ब्लॉकचेन से आधार पर चलती है । इनकी सबसे छोटी इकाई सातोशी है । बिटकॉइन का चलन 2009 से है । अगर इनकी कीमत की बात करे तो पिछले कुछ सालों में 500 डॉलर से बढ़कर पैतालीस हजार डॉलर से अधिक है ।
2. इथीरियम ( Ethereum ) - यह भी एक ब्लॉकचेन नेटवर्क का हिस्सा है । इसे ETH भी कहा जाता है । यह क्रिप्टो करेंसी की दूसरी सबसे बड़ी करेंसी है । डिजिटल करेंसी का यह एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म हैं जो लगातार टॉप 5 बने रहता है ।
क्रिप्टो करेंसी के रूप में ट्रेड की बात करे तो इनकी कीमत 11 डॉलर से बढ़कर लगभग 3000 डॉलर से पार हो गई है । यानी 27000% का रिटर्न दिया है । वर्तमान में इनका M - CAP - 357 बिलियन डॉलर का है ।
3. बिनास कॉइन ( Binance Coin) - यह क्रिप्टो मार्केट की तीसरी सबसे बड़ी करेंसी है । इनका उपयोग ट्रेवल बुकिंग, ट्रेंडिंग आदि में किया जाता है । साथ ही साथ क्रिप्टो एक्सचेंज के रूप में भी इनका इस्तेमाल किया जाता है । इनका मार्केट कैप 70 बिलियन डॉलर से अधिक है ।
भारत जैसे देशों में Zepay एक बेहतरीन क्रिप्टो करेंसी प्लेटफार्म है । जिसमे 1% से 7.5% तक की रिटर्न की सुविधा मिल जाती है । इनका उपयोग करने के लिए एकाउंट बनाने, केवाईसी आदि की आवश्यकता होती है ।
4. कारदानो ( Cardano ) - इस नई क्रिप्टो करेंसी ने मार्केट में धूम मचा दी । इनका मार्किट कैप अगस्त 2021 में लगभग 70 बिलियन डॉलर था । इनकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि कम लागत में ट्रांजेक्शन वैलिडिट करने के साथ साथ प्रूफ ऑफ मैथड से काम करती है । जिस ट्रैड मार्केट में भरोसा किया जा सकता है ।
5. टीथर ( Tether ) - इस क्रिप्टो करेंसी को स्टेबल कॉइन के नाम से भी जाना जाता है । जिनका एम कैप लगभग 64 बिलियन डॉलर है । यह डिजिटल करेंसी अमेरिकी डॉलर पर आधारित है जो इस करेंसी को भरोसेमंद एवं स्थिरता प्रदान करती है ।
6. एक्सआरपी ( XRP ) - इस करेंसी का उपयोग एक्सचेंज के रूप में किया जाता है । इनका निर्माण रिप्पल टीम बनाया । वर्ष 2021 के मध्य इनका मार्किट 52 बिलियन डॉलर था ।
7. डोजकॉइन ( Dogecoin ) - क्रिप्टो करेंसी के रूप में आज इनकी वेल्यु 40 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई है । जहां वर्ष 2017 में केवल $0.0002 थी वही वर्तमान में $0.31 हो गई है । कहने का मतलब यह करेंसी तेजी से बढ़ रही है ।
8. पोल्काडोट ( Polkadot ) - यह करेंसी तेजी से ग्रो करने वाली क्रिप्टो करेंसी है । इनकी शुरुआत साल 2020 में हुई थी । उस समय इनकी वेल्यु $2.93 थी जो अब 25 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई । यह ब्लॉकचेन सिस्टम से कार्य करती है ।
9. यूएसडी कॉइन ( USD Coin ) - इस करेंसी का उपयोग ट्राजेक्शन के लिए किया जाता है । मुख्य रूप से यह करेंसी इथीरियम से संचालित होती है । यह एक स्टेबल कॉइन करेंसी है । इनकी वेल्यु 23 बिलियन डॉलर है ।
10. सोलाना ( Solana ) - यह भी एक नई डिजिटल करेंसी है जिसे साल 2020 में लॉन्च किया गया था । यह ट्राजेक्शन प्रॉसेस को जल्दी एवं सुरक्षित रूप से करने वाली करेंसी के रूप यह बहुत ही लोकप्रिय है । वर्तमान में इनका व्यवसाय 73 बिलियन डॉलर है ।
क्रिप्टो करेंसी में निवेश कैसे करें - How to invest crypto currency -
वर्तमान में बढ़ती टेक्नोलॉजी के जमाने में Crypto currency का मार्केट तेजी से ग्रो हो रहा है । रातोंरात लखपति बनने के लिए निवेशक अपनी किस्मत आजमाने से पीछे नहीं हटते है । यही कारण है आज क्रिप्टो करेंसी का दुनिया भर के लोग समर्थन करते नजर आ रहे है ।
यदि आप भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहते है तो इस बात का ध्यान रखें कि Crypto currency के मार्केट में उतार चढ़ाव लगा रहता है । इसलिए सबसे पहले Digital market पर अपनी नजर बनाए रखें । साथ ही साथ आपको कंप्यूटर का नॉलेज होना भी अनिवार्य है ।
क्रिप्टो करेंसी कोई रेग्युलेटेड करेंसी नाम है । चूंकि बहुत सारे Crypto currency exchange है जिनके सहयोग से निवेश किया जा सकता है । लेकिन निवेशकों की सबसे बड़ी चुनौती सही क्रिप्टो एक्सचेंज की पहचान करना है । हालांकि कुछ पॉपुलर क्रिप्टो एक्सचेंज है जिनको यूज़र्स के अनुसार फ्रेंडली बनाया जा सकता है जैसे WazirX, CoinDCX और CoinSwitch Kuber आदि ।
इन प्लेटफार्म पर ट्रेंडिंग करने के लिए सबसे पहले अपना एकाउंट बनाने की आवश्यकता होती है । साथ ही साथ बैंक खाते से कनेक्ट करने की आवश्यकता होती है । क्योंकि क्रिप्टो एक्सचेंज के लिए पैसे की आवश्यकता होती है । वही मार्केट में तेजी होने पर बैंक में पैसे लेने की जरूरत होती है ।
यहां तक आते आते आपको सही डिजिटल करेंसी का चयन करने की आवश्यकता होगी जैसे - Ethereum, Cardano, Binance Coin, Tether, XRP, Bitcoin आदि । वैसे इनके बारे में एक्सपर्ट का मानना है कि निवेशकों को वैल्युएबल करेंसी में इन्वेस्ट करना चाहिए । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया भर में लगभग 5000 से अधिक डिजिटल करेंसी है । इसलिए यह आवश्यक है कि Cryptocurrency में से निवेश करने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करके करें । एक बात और Crypto account को हैक भी किया जा सकता है ।
अगर हम डिजिटल करेंसी के रेट की बात करे तो इनकी दर प्रतिदिन अलग अलग होती है । जैसे बिटकॉइन की कीमत 44 हजार डॉलर, इथीरियम की दर 3100 डॉलर, cardano की दर 2.25 डॉलर आदि । पर ये मार्केट के अनुसार तय होती है स्थिर नहीं है ।
भारत में Crupto Currency कौन सी हैं ?
फिलहाल सबसे मशहुर cruptocurrency bitcoin ही हैं । यह कितनी popular currency हैं इस बात का अंदाजा आपको इस बात से लग जायेगा की दुनिया की बहुत सी companies Bitcoin Payment Accept करने लगी हैं और आगे इस companies के numbers तेजी से बढेंगे । ऐसे में Bitcoin का इस्तेमाल करके shopping, trading, travelling, food delivery यह सब कुछ किया जा सकता हैं!
भारत में Crypto currency का चलन कम क्यो ?
भारत में धीरे धीरे ही सही मगर bitcoin payment का popular होती जा रही हैं । भारत में Cryptocurrency का चलन न होने का कारण इसका illegal होना था क्योंकि Crypto currency को RBI through Ban किया गया था पर March 2020 में SC ने इस Ban को हटा दिया है । यानी की india में यह currency का use करना legal हो गया हैं और इसलिये भारत में cruptocurrency user की संख्या बढने लगी है ।
भारत में बाकी देशों की तरह बिटकॉइन जैसी मुद्रा का तेजी से लोकप्रिय होने का दूसरा कारण हमारा concept हैं कि निवेश करना हो तो FD, Shares, Mutual Funds, Gold में ही करना चाहिये जो गलत तो नहीं हैं । नये जमाने की इस नई currency में निवेश करने के अपने अलग ही फायदे होते है जैसे की, इस में आप आसानी से फटाफट ट्राजेक्शन कर सकते हैं । इससे International transaction चुटकी में पुरा किया जा सकता है । यह transaction secure and confidential होता हैं ।
सूत्रों के मुताबिक भारतीय संसद के शीतकालीन सत्र 2021 में डिजिटल मुद्रा विनियम 2021 नामक अधिनियम बनाया जायेगा जिसे Cryptocurrency Bill भी कहा जाता है । इस बिल के पास होने के बाद RBI द्वारा कुछ नियम बनाये जाएंगे जिसे भारत में Crypto currency की राह आसान हो जाएगी ।
क्रिप्टो करेंसी का भविष्य । Crypto currency in future -
आने वाले कुछ वर्षों में crypto currency दुनिया में कितनी तेजी से पैर पसारेंगी और इससे हम क्या- क्या खरिद पायेंगे यह तो भविष्य में पता चल पायेगा लेकिन अगर आप समाझदारी से use करना चाहे तो Profit पा सकते हैं ।
एक्सपर्ट के अनुसार आज कल जिस प्रकार से क्रिप्टो करेंसी के मार्केट में तेजी बढ़ोतरी हो रही है । इनके यूजर तेजी से ग्रो कर रहे है । इसी आधार पर यह कहा जा सकता है कि क्रिप्टो करेंसी का भविष्य काफी सुरक्षित माना जा सकता है ।
0 टिप्पणियाँ