Amazon delivery boy कैसे बने । अमेज़न भर्ती 2022
sahitydrshan आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है । दोस्तों आज की Technology के दौर में ई कॉमर्स में Job पाने के अवसर बढ़ गए है । इन कंपनियों में केवल रोजाना 4 - 5 घण्टे कार्य करना होता है और महीने 40k से 50k तक की कमाई हो जाती है । इन ई कॉमर्स कंपनियों में से Amazon सबसे बड़ी कंपनी है । यह शॉपिंग की सबसे बड़ी कंपनी हैं जो दुनिया के कई देशों में काम करती है जैसे amazon.in, amazon.uk, amazan.com आदि । अमेज़ॉन न केवल शॉपिंग के जानी जाती है बल्कि खरीदा गया मॉल ग्राहक के घर तक पहुँचाने की जिम्मेदारी लेता है । ऐसे में आपके शहर, एरिया में Amazon delivery Boy की जॉब के चांसेस बढ़ जाते है ।
यदि आप Amazon Job प्राप्त करने के इच्छुक है तो आजकी जानकारी रोचक हो सकती है तो चलिए जानते है - amazon se job kaise paye / Amazon delivery boy kaise bane -
बड़ी नौकरी का सपना देखने वाले के लिए Amazon delivery boy बनना काफी मुश्किल होता है । मगर बड़ी कंपनियों में जॉब मिलना भी किसी सौभाग्य से कम नहीं है । यह ऑप्शन बेरोजगार लोगों के लिए एक बेहतरीन अवसर है । Amazon delivery boy का जॉब आप पार्ट टाइम या फुल टाइम के रूप में भी कर सकते है ।
What is amazon delivery boy -
जैसा कि आप जाने जानते है Amazon दुनिया का सबसे बड़ा shopping platform है । जहां पर खरीदे गए प्रोडक्ट / सामग्री को ग्राहक के घर तक सुरक्षित पहुँचाने की जिम्मेदारी लेता है । इन प्रोडक्ट को ग्राहक के घर तक पहुँचाने वाले लड़के / लड़कियों को Delivery boy कहा जाता है । एक delivery boy को रोजाना लगभग 100 - 150 पैकेज डिलीवर करने होते है और इस प्रकार प्रतिदिन लाखों पैकेज ग्राहकों के घर तक पहुँचाये जाते है ।
Amazon center से 15km की रेंज में करते है डिलीवरी -
आज अमेज़ॉन कंपनी का सेंटर हर शहर में है । ग्राहक के एड्रेस के अनुसार प्रोडक्ट को उसी शहर के सेंटर पर भेजा जाता है । जहां से नजदीकी 15 किलोमीटर की रेंज के अनुसार Delivery boy को ग्राहक के घर तक प्रोडक्ट की Delivery की जिम्मेदारी सौंपी जाती है । और उसी दिन हो जाती है ।
Part time / full time jobs on Amazon.
Delivery boy की job को आप पार्ट टाइम या फुल टाइम के रूप कर सकते है । लेकिन अधिकतर डिलीवरी बॉय पार्ट टाइम के रूप में करते है । Amazon के मुताबिक सुबह 7 से लेकर शाम 8 बजे तक डिलीवरी करनी होती है । लेकिन एक डिलीवरी बॉय के हिस्से में जितने पैकेज आते है उसे महज़ 4 से 5 घण्टे में सप्लाई कर देता है । यानी Full time job को part time में पूर्ण कर देते है ।
Amazon delivery boy kaise bane. -
Delivery boy on Amazon बनने के लिए कंपनी द्वारा कुछ योग्यता निर्धारित की गई है । जिनका पालन अनिवार्य रूप से करना होता है -
- आवेदक के पास डिग्री होनी चाहिये ।
- न्यूनतम 10वी पास का सर्टिफिकेट आवश्यक है ।
- आवेदक की स्वयं का दुपहिया वाहन होना चाहिए ।
- बाइक का इंसोरेंस, आरसी बुक के साथ साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है ।
- आवेदक के पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं स्मार्टफोन होना जरूरी है ।
उपयुक्त योग्यता पूरी करने के उपरांत डिलीवरी बॉय के रूप में अप्लाई कर सकता है । अमेज़ॉन अपनी तरफ से किसी प्रकार की वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं करवाता है । यदि कोई सुविधा देता है तो किसी बड़े प्रोडक्ट के लिए देता है ।
How to apply delivery boy job on Amazon.
Delivery boy के लिए job पाने के लिए सबसे पहले आपको apply करने की आवश्यकता होती है । आप job apply तब कर पायेंगे जब आप अमेज़ॉन पर अपना एकाउंट बनाएंगे । यानी सबसे पहले अमेज़ॉन पर ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर से अपना एकाउंट बनाए । खुद को रजिस्टर करते समय आप अपने बारे में सभी जानकारी को सही सही भरे । किसी भी तथ्य को लेकर मिसगाइड न करे । क्योंकि Job Apply के बाद कंपनी को आपके बारे में जानकारी अवश्य पता करेगी ।
Amazon delivery boy job apply करने के लिए अमेजॉन की साइट https://logistics.amazon.in/applynow को ओपन करके आप अपना आवेदन कर सकते है । या फिर आप अपने नजदीकी Amazon center पर विजिट करके
Amazon delivery boy vaccency 2022 -
- अमेज़ॉन पर डिलीवरी बॉय वैकेंसी में अप्लाई करने के आपका ऑनलाइन इंटरव्यू लिया जा सकता है जहां आपके बारे में कुछ आवश्यक जानकारी ली जा सकती है ।
- आपको अपनी पसंद के प्रोडक्ट डिलीवर करने ऑप्शन मिल सकता है । वे प्रोडक्ट जो दुपहिया वाहन पर आसानी से डिलीवर किया जा सकते हो । इसी प्रकार यदि कोई बड़ा प्रोडक्ट हो तब अमेज़ॉन वाहन सुविधा उपलब्ध कराता है ।
- जॉब में सलेक्ट होने बाद अमेज़ॉन की तरफ से आपको कुछ घण्टो की ट्रेनिंग भी दी जाती है जिसे आपको कार्य करने में कोई दिक्कत न हो ।
- Amazon delivery boy jobs न तो पूर्ण परमानेंट जॉब है और न ही इसे कॉन्टेक्ट बेस जॉब का नाम दे सकते है । यह एक ऐसा जॉब है जिसे आप जॉब करने या जॉब छोड़ने के लिए स्वतंत्र है ।
Delivery boy की सैलरी कितनी है -
Amazon delivery boy जॉब में सलेक्ट होने बाद अमेज़ॉन की ओर से आपको मासिक सैलेरी देय होती है । यह सैलेरी 10 से 15 हजार फिक्स होती है । जिसमें आपका व आपके वाहन का व्यय शामिल है । अतिरिक्त सैलेरी के रूप में आपको डिलीवर प्रतप्रोडक्ट पर 15 से 25 रुपए मिलते है । इंसेटिव वगैरह मिलाकर डिलीवरी बॉय की सैलरी 30 से 50 हजार मासिक कमाई हो जाती है ।
अन्य कंपनियां - Delivery boy की व्यवस्था न केवल अमेज़ॉन पर है बल्कि कई अन्य कंपनियां भी जॉब आफर करती है जैसे फ़िपकार्ड, जोमाटो जैसे ई कॉमर्स कंपनियां डिलीवरी बॉय की व्यवस्था करके ग्राहक के घर तक सर्विसेज देती है ।
Read more posts -
◆ Work from home jobs. घर बैठे पैसे कमाने के आसान आइडियाज
3 टिप्पणियाँ
Gajanan shinde
जवाब देंहटाएंकाम चाहिए कुरियर बॉय का
हटाएंAmazon Delivery Boy Kaise Bane
जवाब देंहटाएं