8th board exam 2020, कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षाओं में किया बदलाव
राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 8th की परीक्षा 2020 के लिये बडा बदलाव किया हैं । विभाग के अनुसार अब कक्षा 8th की बोर्ड परीक्षा Rajasthan Bord of Secondary Education आयोजित नहीं करेगा । इस परीक्षा की जिम्मेदारी बोर्ड ने सभी जिलों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) को दी हैं । जो अब तक 5th बोर्ड परिक्षा का आयोजन करता हैं ।
विभाग ने ये कदम प्रदेश की सभी डाइटस की दशा सुधारने के लिये किया हैं । इसके साथ ही डाइट को उत्कृष्ट प्रशिक्षण केंद्रो के रुप में भी विकसित किया जायेगा । शिक्षकों के खाली जगह भरने का आदेश भी दिया गया हैं ।
राजस्थान बोर्ड आँफ सेकेंडरी एजुकेशन 8th के अलावा 10th और 12th की परीक्षाएं आयोजित करता हैं । बोर्ड से करिब 12-13 लाख छात्र छात्राएं 8th की परीक्षा देते हैं ।
◆ जीवन में सफलता प्राप्त कैसे करें
राजस्थान में हर साल 10th में 11-12 लाख विद्यार्थी 12th से 9-10 लाख विद्यार्थी परीक्षा देते हैं । जबकि
वर्ष 2019 राजस्थान बोर्ड से 8th में 12,54,680 छात्र ने Exam दिया जिसका परिणाम 100% रहा था । राजस्थान बोर्ड की ओर से 8th के विद्यार्थीयों को गुण के बजाय ग्रेड दिये जाते हैं ।
8th की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल (8th Bord Exam 2020 Time Table)
शिक्षा विभाग के अनुसार कक्षा 8 की परीक्षा 12 मार्च 2020 से शुरू होकर 23 मार्च 2020 तक चलेंगी । जहां सबसे पहली परीक्षा अंग्रेजी हैं अंतिम परीक्षा गणित की हैं ।
अभिलाषा
राजस्थान में हर साल 10th में 11-12 लाख विद्यार्थी 12th से 9-10 लाख विद्यार्थी परीक्षा देते हैं । जबकि
वर्ष 2019 राजस्थान बोर्ड से 8th में 12,54,680 छात्र ने Exam दिया जिसका परिणाम 100% रहा था । राजस्थान बोर्ड की ओर से 8th के विद्यार्थीयों को गुण के बजाय ग्रेड दिये जाते हैं ।
8th की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल (8th Bord Exam 2020 Time Table)
शिक्षा विभाग के अनुसार कक्षा 8 की परीक्षा 12 मार्च 2020 से शुरू होकर 23 मार्च 2020 तक चलेंगी । जहां सबसे पहली परीक्षा अंग्रेजी हैं अंतिम परीक्षा गणित की हैं ।
अभिलाषा
0 टिप्पणियाँ