Ad Code

Ticker

इंस्टाग्राम स्टेटस कैसे डाऊनलोड करें । Instagram Story kaise Download Kare.

इंस्टाग्राम स्टेटस कैसे डाऊनलोड करें । Instagram Story kaise Download Kare.


Instagram Story kaise Download Kare ?


Instagram Story kaise Download Kare ? आजकल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूजर की तादाद बढ़ती जा रही है । क्योंकि हर व्यक्ति चाहे आम आदमी हो या सेलेब्रिटीज़ अपना कुछ समय सोशल मीडिया पर व्यतीत करता है । उन सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेटफार्म में फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि। 

इन प्लेटफार्म पर आज कल स्टेटस लगाना आम हो गया है । यह स्टेटस शार्ट वीडियो के रूप में हो सकते है । जैसे whatsapp status, Facebook status इसी प्रकार इंस्टाग्राम पर अपलोड किए शार्ट वीडियो को instagram story या स्टेटस कहा जाता है ।  

इस इंस्टाग्राम स्टोरी को डाऊनलोड करना काफी मुश्किल है । क्योंकि Instagram story को डाऊनलोड करने के लिए हमे कुछ apps की मदद लेनी होगी ।  क्या आप इंस्टाग्राम से किसी की भी story Download करना चाहते हैं ? क्या आप जानना चाहते है Instagram से story कैसे download कर सकते है तो आइए जानते है Instagram story kaise download kare -

 Also read 

Amazon delivery boy कैसे बने । अमेज़ॉन भर्ती 2022

मोबाइल फोन से Video editing कैसे करें

इंस्टाग्राम स्टोरी डाऊनलोड कैसे करें । How to download instagram story. 

सबसे पहले Story Saver App को अपने Android Phone मे Install करने के बाद आप उसमें आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से log In करे और फिर आप जिसकी स्टोरी को डाऊनलोड करना चाहते हैं उसकी स्टोरी को open करे जिसके बाद आपको उनकी स्टोरी download करने का option मिल जायेगा । जिस के बाद आप किसी की भी Instagram story को Download कर सकते हैं!

• सबसे पहले mobile में Instagram को  open करें ।
• अब आपको जो भी status download करना है जो भी status आपको अपने mobile  मे save करना है सबसे पहले आप उस status पर चले जाये ।
• आपको 3 Dots  पर click करना होगा ।
• फिर आपको copy link पर click  करना है उस का link copy हो जायेगा! अब इसे download करने के लिये आपको Instagram  से बाहर आना है ।
• अब आपको  एक application Install करना है । इंस्टाँल करने के बाद इसके open करना है ।
• आपको कुछ नही करना हैं बस Allow option को click करना हैं । अपने आप ही link paste हो जायेगा । आप check भी कर सकते है ।


इंस्टाग्राम स्टोरी डाऊनलोड करने के सबसे बेस्ट एप । Best Free Apps for Instagram stories

अब इंस्टाग्राम स्टोरीज महत्त्वपूर्ण इसलिये हैं क्योंकि आजकल मेरे हिसाब से instagram stories को ज्यादा देखते है ज्यादा use करते हैं normal post से तो आप उसका पूरा फायदा उठा के अपने viewers के साथ ज्यादा engage कर सकते है । उनके field मे अधिक often आ सकता है ।

◆ Story Art

This available in  IOS and Android ये ऐसा App है जिसमें बहूत सारे templates है । उन templates में अपनी photos डाल के अपना template अलग से design कर सकते है । उस को फिर upload कर के इःस्टाग्राम में post कर सकते है ।

◆  Unfold 

इसमें भी ढेरो templates base  हैं । इसमे आपको plus sign पर click करना होगा । उसके बाद आप story sample click करें । आप + sign पर click करना हैं । उसके बाद आप story sample click करें । आप + sign पर Add  करेंगे तो आपको बहूत से template मिल जायेंगे । जिन templates में blue dot है । वो template paid हैं जिन template में dot नही हैं वो free है ।

इस application में आप background भी change कर सकते है । Edit पर click करके background change कर सकते है । अपना text भी इस मे आराम से edit कर सकते हैं ।


Mojito 

Paid templates तो हैं इसमे कुछ free templates भी है । इस मे आप stories को Animate कर सकते है । इसमें आप text भी add कर सकते है । इसको आप directly save कर सकते हैं । Save  होने के बाद आप instagram story में upload कर सकते है ।


Canva 

इस application में अगर आप designer है online content creater  है । canva बहुत popular application है । इसमे आप youtube thambnail design कर सकते है! इस में आलग से category है । Instagram story के लिये । इस application में templates मे जो भी eliment है वो आप resize और edit कर सकते हैं । आप अपनी story अच्छे से present कर पायेंगे ।

Story cutter 

उसका एक way out है अगर हम यह application download करे । यह IOS and Android दोनो में  उपलब्ध हैं । basically यह app क्या करता है ।  यह App हमारी story की 15 second के Interval में cut करता हैं ।

How to download Instagram story HD quality without any app.


बिना एप से इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाऊनलोड करें । How to download Instagram story HD quality without any application 

पहले instagram account open करे । आपको जिसकी भी story download  करनी हो । सबसे पहले उसकी  story पर चले जाना है । Story पर आने के बाद more का option पर click करना है । More option पर click करने के बाद copy link के option पर click करना है । Copy link कर के आपको back चले जाना है । Back आने के बाद अपने mobile के अंदर chrome browser या google open करना है । Google या chrome को open करने के बाद आपको search करना है story saver.  आपको पहली website दिखेगी storysaver.net तो आपको वहा पर click करना है ।

So guys आप website को open करेंगे तो scroll करेंगे तो Enter Instagram account user name option दिखेगा वही पर आपने जो copy link किया उसको paste करना हैं । Download option पर click करना है | Im Not robot पर click करे । network slow  होतो capcha भी आ सकता हैं । अगर touch कर लेंगे तो capcha fill up हो जायेगा । यह website आपको सिधे अपने story तक ले के जायेगी । Story के निचे आपको save as video option दिखेगा तो उसको click कर देना है । फिर download option पर click करें । 

Story server नाम सर्च करने पर आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी । उनमे से किसी एक वेबसाइट के माध्यम से आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में भी Instagram story सेव या डाऊनलोड कर सकते है ।


इंस्टाग्राम स्टोरी में बदलाव कैसे करें । How to add effects on Instagram story

अपने gallery में जाये । Photo select करें । Effect लगा ने के लिये आपको effect के option पर click करना हैं। अलग - अलग effect आपको save कर के रखना हैं । photo zoom करें एवं Done  पर click करें । उसके बाद side में photo लगानी हो तो plus  पर click  करें । उसके बाद और भी  photo आप add कर सकते हैं । इस पर click करने के बाद यह भी change होगी shape भी change होगी । Effect पर click कर के saved option को click करना हैं ।


iPhone मोबाइल में इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाऊनलोड करे ?

यदि आप iPhone user है Instagram story डाऊनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले app store को ओपन करके Story Reposter नाम से एप को सर्च करके इनस्टॉल करे । यह एप बिल्कुल फ्री है ।

Story Reposter में इंस्टाग्राम के किसी भी स्टोरी, फोटो, वीडियो को डाउनलोड करना बिल्कुल आसान है ।  इसके लिए सबसे पहले एप ओपन करके सर्च बार मे username टाइप करके सर्च करें । फिर आप जिस स्टोरी, फोटो, वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें, जिसके बाद आप किसी भी Instagram story को डाउनलोड कर सकते हैं ।। अभिलाषा देशपांडे ।।

Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

9 टिप्पणियाँ

Ad Code