हिंदी राइटर बनकर पैसे कैसे कमाए
जिन्होंने अनेको पुस्तकों का लेखन पर समाज को एक नई दिशा प्रदान की । क्या आप भी लेखक बनना चाहते हैं ? या कलम के हुन्नर से शौहरत एवं दौलत कमाना चाहते हैं ? यदि हां तो आज के लेख में ऐसी ही रोचक जानकारी देंगे वाले हैं तो चलिए जानते हैं - Hindi writer bankar paise kaise kamaye
writer bankar paise kaise kamaye
लेखन एक कला हैं । अपनी बात को रोचक ढंग से पेश करने का माध्यम है । इनके लिए कोई बड़ी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती हैं मगर व्याकरण ज्ञान एवं अपनी बात को बेहतरीन ढंग से पेश करने का तरीका होना चाहिए । एक अच्छा लेखक बनने से आपको अधिक से अधिक साहित्य को पढ़ना चाहिए फिर लिखना चाहिए ।जब आप किसी भी विधा पर सुंदर शब्द समायोजन करते हुए लेखन करना सीख जाये तब विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित करवाना चाहिए । जब अधिक से अधिक रचनाए एकत्रित हो जाये तब पुस्तक प्रकाशन की ओर बढ़ना चाहिए । आज के दौर में 2 तरह से पुस्तक प्रकाशन किया जाता हैं जो इस प्रकार है :-
1. पुस्तक प्रकाशन (Book Publishing ) :-
1. पुस्तक प्रकाशन (Book Publishing ) :-
रचनाओं का संग्रह प्रकाशित करने का यह ऑफलाइन (Offline) तरीका है जो सदियों से चला आ रहा है । इसमें आपको हार्ड कॉपी मिलती हैं । आप कितनी प्रतियां छपवाना चाहते हैं वो आप पर निर्भर है । आप किस तरह पुस्तक का विमोचन एवं पब्लिसिटी करना चाहते हैं वो भी आप पर निर्भर करेगा ।
अगर बात व्यय की करे तो लगभग 10000 से 50000 रुपये तक का खर्च आ सकता हैं । ये बात अलग है साहित्य अकादमियों की तरफ प्रकाशन हेतु सहयोग भी दिया जाता हैं । इसमे लेखक को रॉयल्टी दी जाती हैं ।
यह भी पढ़े -
◆ इन 5 तरीकों से हिन्दी भाषा में लेखन करके घर बैठे कमाएं 40k से 50k
2. ईबुक (Ebook) प्रकाशन ( Ebook Publishing ) :-
2. ईबुक (Ebook) प्रकाशन ( Ebook Publishing ) :-
पुस्तक प्रकाशन का ये एक नया तरीका है ये पूरा ऑनलाइन ही रहा है । ये गूगल, अमेजन एवं फिफ्कार्ड पर उपलब्ध रहती हैं । इसमें हार्ड कॉपी कम ही मिलती हैं पर इसमे सुविधा ये यह कि आप जब चाहे हार्ड कॉपी ले सकते हैं ।
पब्लिसिटी के नाम पर आपको सोशल मीडिया पर थोड़ा बहुत शेयर करना होगा । इसमे 500 से 5000 रुपये तक का खर्च होता हैं । रॉयल्टी प्रकाशक पर निर्भर करती हैं आम तौर पर 60% से 80% तक मिल सकती हैं ।
Article likha kar paise kaise kamaye -
तो ये तो था कुछ व्यय करके कलम से पैसे कमाने का अब चलते हैं साहित्य के दूसरे पहलू की तरफ जहां आपको साहित्य के गूढ़ शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना है बल्कि सरल एवं सुंदर शब्दों का समायोजन करते हुए कलम को रफ्तार देनी है ।बस आपके पास laptop or computer होना चाहिए । इसमें सिर्फ एक विधा काम आती हैं औऱ वो हैं लेख, ( Article) जी हां आप सही समझे हम कंटेंट राइटिंग की बात कर रहे हैं तो आइए जानें कंटेंट राइटिंग क्या है ?
इंटरनेट क्रांति से कंटेंट राइटिंग (content writing) का बढ़ावा मिला है । वर्ष 2015 के बाद कंटेंट मार्केटिंग में तेज़ी आई हैं । कंटेंट (content) यानी तर्क देकर रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया आर्टिकल जो पाठक की हर परिस्थिति में मदद करता है । इनके लिए आपको सबसे पहले Website बनाकर गूगल एडसेंस (Google Adsense) से अप्रूवल दिलाकर पैसे कमाये जा सकते हैं ।
इंटरनेट क्रांति से कंटेंट राइटिंग (content writing) का बढ़ावा मिला है । वर्ष 2015 के बाद कंटेंट मार्केटिंग में तेज़ी आई हैं । कंटेंट (content) यानी तर्क देकर रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया आर्टिकल जो पाठक की हर परिस्थिति में मदद करता है । इनके लिए आपको सबसे पहले Website बनाकर गूगल एडसेंस (Google Adsense) से अप्रूवल दिलाकर पैसे कमाये जा सकते हैं ।
आजकल बढ़ती हुई वेबसाइट्स, (websites ) मोबाइल एप्पलीकेशन (mobile app) के लिए हर रोज कंटेंट की आवश्यकता होती हैं इसलिए अधिकतर पब्लिशर लेखक को ऑफिस में लेखन करवाते हैं बदले में लेखक को मासिक मानदेय दिया जाता हैं जो करीब 10000 से 20000 तक हो सकता हैं । कुछ कंपनियां तो वार्षिक पैकेज भी देती हैं बशर्त आपमे प्रतिदिन 3000 से 5000 शब्द लिखने की क्षमता हो ।
Read more post
Blog बनाकर पैसे कैसे कमाए ? पूरी जानकारी हिंदी में
फ्रीलांसर राइटिंग :- फ्रीलांसर (Freelance) का मतलब दुसरो के लिए लेखन करना है एवज में लेखको को प्रति आर्टिकल या प्रति शब्द कुछ राशि दी जाती हैं । सुदृढ़ लेखनी के बल पर एक राइटर अच्छा खासा धन कमा सकता हैं । इस कार्य के लिए लेखक कुछ हटकर लिखना होगा या दिये गए टॉपिक पर लिखना होता हैं बशर्त कॉपीराइट न हो । इस क्षेत्र में भविष्य में बहुत सम्भावना हैं ।
फ्रीलांसर राइटिंग :- फ्रीलांसर (Freelance) का मतलब दुसरो के लिए लेखन करना है एवज में लेखको को प्रति आर्टिकल या प्रति शब्द कुछ राशि दी जाती हैं । सुदृढ़ लेखनी के बल पर एक राइटर अच्छा खासा धन कमा सकता हैं । इस कार्य के लिए लेखक कुछ हटकर लिखना होगा या दिये गए टॉपिक पर लिखना होता हैं बशर्त कॉपीराइट न हो । इस क्षेत्र में भविष्य में बहुत सम्भावना हैं ।
अंतिम शब्द - Hindi writer bankar कमाना आसान नहीं है । आपको कंटेंट के बदले पैसे तभी मिलेगा जब कंटेंट सामने वाले के मन मुताबिक होगा । आपका आर्टिकल 100% यूनिक एवं रिसर्च करके लिखा गया हो । आपको पैसे तभी मिलेंगे जब आपने उसमे अच्छे से कीवर्ड का उपयोग किया हो ।
48 टिप्पणियाँ
बहुत सुन्दर जानकारी दी आपने
जवाब देंहटाएंह्रादिक शुभकामनाएं आपको.
धन्यवाद
हटाएंसादर प्रणाम
हटाएंकृपया मुझे लिखकर पैसे पाने का लिंक बतायें
बहुत अच्छी जानकारी दी आपने मेरा व्हाट्सअप नम्बर 9044636027
जवाब देंहटाएंजी जल्द ही आपसे सम्पर्क किया जायेगा
हटाएंआधुनिक लेखकों के लिए मार्गदर्शन किया आपने
जवाब देंहटाएंमेरा व्हाट्स एप नं +91 9454434161
धन्यवाद,, हमारी टीम जल्द ही आपसे सम्पर्क करेंगी
हटाएंआपने बहुत ही रोचक जानकारी प्रस्तुत की और इसके लिए आपका बहुत-बहुत हार्दिक आभार...
जवाब देंहटाएंमेरा व्हाट्सएप नंबर है...9616122905
हमारी टीम आपसे जल्द ही सम्पर्क करेंगी । धन्यवाद
हटाएंसर ,आपने बहोत अच्छा लिखा हैं उभरते लेखको कोनई दिशा मिलने की संभावना हैं!
जवाब देंहटाएंयही आशा करते हैं कि नये लेखकों को लाभ हो ,,,,धन्यवाद
हटाएं9897907490
जवाब देंहटाएंजल्द ही हमारी टीम आपसे सम्पर्क करेंगी । धन्यवाद
हटाएंधन्यवाद ,आभार आपने बहुत उपयोगी जानकारी दी,मेरा न है 09777671423
जवाब देंहटाएंजल्द ही हमारी टीम आपसे सम्पर्क करेगी । धन्यवाद
हटाएंजानकारी के लिए आपका बहुत बुहत ध्यावाद
जवाब देंहटाएंमै भी लिख कर पैसे क्याना चाहती हूं
थोड़ा लिखना शुरू भी लिरा है8860116360
बहुत सटीक जानकारी
जवाब देंहटाएंबहुत ज्ञानवर्धक लेख
जवाब देंहटाएं9812634289
सुंदर संदेश है मै भी लेखन से आय चाहता हूँ तरीका बताएँ..
जवाब देंहटाएंहमारे व्हाट्सएप 7023668771 पर सम्पर्क करें ।
हटाएंधन्यवाद
बहुत सटीक जानकारी के लिए साधुवाद।सोज साहब
जवाब देंहटाएंI'm interested in Content Writing
जवाब देंहटाएंAs well as Free-lance Writing in both Hindi and English languages.
My Whatsapp No. is 9525540902
बहुत अच्छी जानकारी आदरणीय, मैं लेखन के क्षेत्र में हूँ पर कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाई जाय, इसके बारे में अनभिज्ञ था। कुछ और विस्तृत जानकारी चाहता हूँ। मेरा व्हाट्सएप नं. 9435913108 है। सादर
जवाब देंहटाएंआपकी इतनी अच्छी जानकारी के लिए हृदय से आभार एवं धन्यवाद कृपया मेरे हृवाटसप पर सूचना देने की कृपा कीजिए यदि लिखकर कुछ कमाने का कोई लिंक होगा तो।
जवाब देंहटाएंसदैव आभारी रहूंगा आपका
मेरा नाम राम बहादुर राय और ह्वाटसप नं है 9451509887
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया जानकारी के लिए धन्यवाद । एआपक साहित्य के प्रति समर्पण नमन करने योग्य है आप अपने साथ दूसरों को भी प्रेरित करते हैं ।
जवाब देंहटाएंमें स्वतन्त्र लेखन में अवश्य जाना चाहूँगी निशा"अतुल्य"
9837894997
बहुत बढ़िया जानकारी के लिए धन्यवाद । एआपक साहित्य के प्रति समर्पण नमन करने योग्य है आप अपने साथ दूसरों को भी प्रेरित करते हैं ।
जवाब देंहटाएंमें स्वतन्त्र लेखन में अवश्य जाना चाहूँगी निशा"अतुल्य"
9837894997
आपकी इतनी अच्छी जानकारी के लिए हृदय से आभार एवं धन्यवाद कृपया मेरे हृवाटसप पर सूचना देने की कृपा कीजिए यदि लिखकर कुछ कमाने का तथा freelance कोई लिंक होगा तो प्रेषित कीजिएगा
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
मीनू सरदाना 9810704136
सर पढकर काफी अच्छा व रुचिकर लगा अगर आपकी मदद से हमें अपनी प्रतिभा के अनुसार रोजगार मिल रहा है काबिलेतारीफ है सर
जवाब देंहटाएं7055634249 कृपया मौका दीजिये
Siri
जवाब देंहटाएंI am very egar to work over it
7488617718
Siri
जवाब देंहटाएंI am very egar to work over it
(9935346625)
जवाब देंहटाएंआपसे जल्दी सम्पर्क किया जायेगा ।
हटाएंआपके द्वारा मिली सारी जानकारियों से ह्रदय प्रफुल्लित हो गया । हिंदी विषय पर आज भी बहुत कुछ सोचा और किया जा सकता है , कलम की ये ताकत से अवगत हो कर भविष्य के लिए चेतना का उद्मग हुआ है ।
जवाब देंहटाएंमेरा नाम अमन राठौर मन है
सम्पर्क सूत्र - ७७४८८३२९७७
मित्रों साहित्यदर्शन डॉट कॉम द्वारा कंटेंट राइटिंग निशुल्क ट्रेनिंग लेने के लिए हमारे व्हाट्सएप इनबॉक्स 7023668771 पर सम्पर्क करें ।
जवाब देंहटाएंMOBILE NO.9928496264
जवाब देंहटाएंनमस्ते सर/मॅडम
जवाब देंहटाएंमैं writer जनार्दन बाळा गोरे औरंगाबाद से हुं
मैं फ्रीलांसर राईटिंग करना चाहता हुं!
मेरा what's app no.8956663540.
जी मैं लिखना चाहती हूँ मार्ग दर्शन करें प्लीज़।
जवाब देंहटाएं8889254695
मैं लहू मुंडे ,मेरी दो ग्रंथ ममता कलिया पर है। मेरा लेखन निरंतर रहता है और मुझे प्रेरित करने के लिए ओर जानकारी दे।धन्यवाद। मेरा whatsapp No है 8999331498/8421850856
जवाब देंहटाएंनमस्कार महोदय मैं डॉक्टर नम्रता जैन मैने लेखन पर अपनी कलम पुस्तको के रूप में प्रयोग की है अब मैं आपके साथ लेखन कार्य करना चाहती हूं
जवाब देंहटाएंमेरा नंबर 8979782949
जवाब देंहटाएंअच्छी जानकारी है मै भी लेखन से आय चाहता हूँ तरीका बताएँ..
जवाब देंहटाएं9414332104
बहुत अच्छी जानकारी मिली है।
जवाब देंहटाएंमैं भी राईटर हूँ पैसे कमाने की ओर ध्यान ही नहीं गया। अब अगर पूरी जानकारी मिले तो अहोभाग्य होगा।
गोरधनसिंह सोढा 'जहरीला'
व्हाट्सएप 9829457821
जी मैं भी लिखना चाहता हूं मुझे भी मौका दे
जवाब देंहटाएं9795546743 व्हाट्सएप
जी आप हमारे व्हाट्सएप 7023668771 पर सम्पर्क करें ।
हटाएंइस प्रकार से अनेक लोग रचनाकारों को ठगते रहते हैं... यह कैसे स्पष्ट हो कि आप ठगने जैसा कुछ नहीं कर रहे हैं.
जवाब देंहटाएं-डा० जगदीश व्योम
Bahut sundar,,,Dr सगीर अहमद सिद्दीकी खैरा बाज़ार बहराइच यूपी में
जवाब देंहटाएंMy mobile no, 9839920945
9598851265
Sar हमें भी लिख कर पैसे कमाने का लिंक कृपया भेज दीजिये।
जवाब देंहटाएं