मोबाइल फोन से Video editing कैसे करें ? How to Edit video on mobile phone.
Video editing. आज के जमाने में Electronic Media और मनोरंजन जगत का ग्राफ तेजी से बढता जा रहा है । अक्सर हम फिल्मों में शानदार सीन देखकर सोचते हैं की वे वैसे ही shoot हुए होंगे । लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं हैं यह सब video editing का कमाल है । Video editor को पता होता हैं कि कौनसा sequence कब लगाना है ? और video में कौनसा effect डालना है ? कैसे Present करना है ? ये सब वीडियो एडिटिंग का हिस्सा है ।
इसी प्रकार यूट्यूब चैनल पर तरह तरह के videos देखते होंगे । गाना, साउंड इफ़ेक्ट एवं रोचकता वीडियो एडिटिंग की देन है । हमारे पास कंप्यूटर या लैपटॉप न होने पर हम मोबाइल फोन से भी Video Editing कर सकते है । आप YouTube के लिए वीडियो बना सकते है । तो चलिए जानते है - How to edit video on mobile -
Top 10 Best Android Video Editor Apps -
- Inshot
- Adobe Premiere Rush
- Video Show
- Power Director
- Kinemaster
- Quik
- Viva
- Funimate
- Magisto
- Filmigo
अपने Android phone से Photo video कैसे बनाएं
आप अपने Mobile से या किसी भी camera से video बनाते है । उदाहरण के लिए आप इसमें कोई गाना डालना चाहते है / फोटो डालना चाहते है / स्टिकर / कुछ लिखकर बताने की कोशिश करना चाहते है तो उनके लिये आपकों video को Edit करने की आवश्यकता होती है । कभी वीडियो को Mix करने की आवश्यकता होती है । ये सब एडिटिंग अपने Mobile phone / Android phone से कर सकते है ।
Video Editing एक ऐसी कला है जिसे आप किसी भी वीडियो में चार चांद लगा सकते है । यानी मनचाहा बदलाव कर सकते है । जैसे खराब दृश्य हटाना, म्यूजिक लगाना व फ़ोटो लगाना आदि ।
Mobile से video Editing कैसे करें ?
How to video editing on mobile ?
मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करने के लिए आपको Mobile App की आवश्यकता होती है । यू तो बहुत सारे Apps मिल जाएंगे पर हम आपको ऐसे एप के बारे में बताने जा रहे हैं जो अच्छा वर्क करती है । और Free Video Editor App है ।
- सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर से Inshot App Install करें । Inshot एक Best video editing software है जिनकी Rating 4.6 है ।
- एप को Open होने के बाद Create New पर क्लिक करें ।
- जहां पर sub title video, photo, collage इस प्रकार के ऑप्शन Display होंगे ।
- आपको video edit करना होतो video पर click करे ।
- Video पर click करने के बाद आपकी फोन गैलेरी से videos open होगी ।
- अब आप Video select करें ।
- वीडियो Select करने के बाद वीडियो आपके सामने होगा ।
- यदि पूरा वीडियो लेना होतो pen nip के symbol पर click करें । तब कुछ options खुल जाते है ।
- कैची का Pic से हम video edit करेंगे । और + इस symbol से हम ओर भी video सलेक्ट video के साथ add कर सकते है ।
Best Video edit कैसे करें ? How to best video editing ?
Best वीडियो एडिट करने के लिए app के होम पेज पर निम्न बिन्दुओ को Follow करें -
- scissor - इससे आप video को cut कर सकते हैं या बीच से आपको कोई part video का निकालना हैं तो आप इसे निकाल सकते है ।
- Frame - आप इसमें frame set करना चाहते तो frame set कर सकते है ।
- Blur - Blur का भी option मिलेगा । जिसे आप वीडियो को सेट कर सकते है ।
- Music - Music का option मिलेगा । जिसे संगीत को जोड़ सकते है । या साउंड इफ़ेक्ट सेट कर सकते है ।
- Sticker- Sticker का option मिलेगा । कोई भी स्टीकर सेट कर सकते है ।
- Text - Text पर क्लिक करके वीडियो पर लिख सकते है जैसे - Like this video इसमें colour और font भी change कर सकते है । बाद में √ symbol पर click करके सेव करें ।
- Video Save कैसे करें - अंत में video की Pixel पुछेगा । तो यह आप पर निर्भर है कि आप कितने Pixel का वीडियो बनाना चाहते । video Add आयेगी तो Back कर ले । बाद में video save होने लगेगी । Saved पर click करें ।
Video सेव करने से वीडियो Play करके आप चेक कर सकते है । कि आपकी पसंद के मुताबिक बना या नहीं । आप दुबारा Edit करके सेव कर सकते । तो आशा करते आज का Video Editing के बारे लेख पसंद आया होगा ।
0 टिप्पणियाँ