Ad Code

Ticker

मोबाइल फोन से Video editing कैसे करें

मोबाइल फोन से Video editing कैसे करें ? How to Edit video on mobile phone.


Mobile phone se video editing kaise kare


Video editing. आज के जमाने में Electronic Media और मनोरंजन जगत का ग्राफ तेजी से बढता जा रहा है । अक्सर हम फिल्मों में शानदार सीन देखकर सोचते हैं की वे वैसे ही shoot हुए होंगे । लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं हैं यह सब video editing का कमाल है । Video editor को पता होता हैं कि कौनसा sequence कब लगाना है ? और video में कौनसा effect डालना है ? कैसे Present करना है ? ये सब वीडियो एडिटिंग का हिस्सा है । 

इसी प्रकार यूट्यूब चैनल पर तरह तरह के videos देखते होंगे । गाना, साउंड इफ़ेक्ट एवं रोचकता वीडियो एडिटिंग की देन है । हमारे पास कंप्यूटर या लैपटॉप न होने पर हम मोबाइल फोन से भी Video Editing कर सकते है । आप YouTube के लिए वीडियो बना सकते है । तो चलिए जानते है - How to edit video on mobile -

Top 10 Best Android Video Editor Apps -

मोबाइल फोन से Video Editing करने वाले Top 10 Best video editor App -

  • Inshot
  • Adobe Premiere Rush
  • Video Show
  • Power Director
  • Kinemaster
  • Quik
  • Viva
  • Funimate
  • Magisto
  • Filmigo

अपने Android phone से Photo video कैसे बनाएं


Video Editing क्या है ? What is video Editing ?

आप अपने Mobile से या किसी भी camera से video बनाते है । उदाहरण के लिए आप इसमें कोई गाना डालना चाहते है / फोटो डालना चाहते है / स्टिकर / कुछ लिखकर बताने की कोशिश करना चाहते है तो  उनके लिये आपकों video को Edit करने की आवश्यकता होती है । कभी वीडियो को Mix करने की आवश्यकता होती है ।  ये सब एडिटिंग अपने Mobile phone / Android phone से कर सकते है ।

Video Editing एक ऐसी कला है जिसे आप किसी भी वीडियो में चार चांद लगा सकते है । यानी मनचाहा बदलाव कर सकते है । जैसे खराब दृश्य हटाना, म्यूजिक लगाना व फ़ोटो लगाना आदि ।


Mobile से video Editing कैसे करें ? 

How to video editing on mobile ?

मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करने के लिए आपको Mobile App की आवश्यकता होती है । यू तो बहुत सारे Apps मिल जाएंगे पर हम आपको ऐसे एप के बारे में बताने जा रहे हैं जो अच्छा वर्क करती है । और Free Video Editor App है ।


  •  सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर से  Inshot App Install करें । Inshot एक Best video editing software है जिनकी Rating 4.6 है ।
  • एप को Open होने के बाद Create New पर क्लिक करें ।
  •  जहां पर sub title video, photo, collage इस प्रकार के ऑप्शन Display होंगे ।
  • आपको video edit करना होतो video पर click करे ।
  • Video पर click करने के बाद आपकी फोन गैलेरी से videos open  होगी ।
  • अब आप Video  select करें ।
  • वीडियो Select करने के बाद वीडियो आपके सामने होगा ।
  • यदि पूरा वीडियो लेना होतो pen nip के symbol पर click करें । तब कुछ options खुल जाते है ।
  • कैची का Pic से हम video edit करेंगे । और + इस symbol से हम ओर भी video सलेक्ट video के साथ add कर सकते है ।

Best video editor app on mobile

Best Video edit कैसे करें ? How to best video editing ?

Best वीडियो एडिट करने के लिए app के होम पेज पर निम्न बिन्दुओ को Follow करें -

  • scissor - इससे आप video को cut कर सकते हैं या बीच से आपको कोई part video का निकालना हैं तो आप इसे निकाल सकते है ।
  • Frame - आप इसमें frame set करना चाहते तो frame set कर सकते है ।
  • Blur - Blur का भी option मिलेगा । जिसे आप वीडियो को सेट कर सकते है ।
  • Music - Music का option मिलेगा । जिसे संगीत को जोड़ सकते है । या साउंड इफ़ेक्ट सेट कर सकते है ।
  • Sticker- Sticker का option मिलेगा । कोई भी स्टीकर सेट कर सकते है ।
  • Text -  Text पर क्लिक करके वीडियो पर लिख सकते है जैसे - Like this video  इसमें colour और font भी change कर सकते है ।  बाद में √ symbol पर click करके सेव करें ।
  • Video  Save कैसे करें -  अंत में video की Pixel पुछेगा । तो यह आप पर निर्भर है कि आप कितने Pixel का वीडियो बनाना चाहते । video Add आयेगी तो Back कर ले । बाद में video save होने लगेगी । Saved पर click करें ।

Video सेव करने से वीडियो Play करके आप चेक कर सकते है । कि आपकी पसंद के मुताबिक बना या नहीं । आप दुबारा Edit करके सेव कर सकते । तो आशा करते आज का Video Editing के बारे लेख पसंद आया होगा ।


Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code