Ad Code

Ticker

Girlfriend बनाने के तरीके । Best dating Apps 2021

Girlfriend बनाने के तरीके । Best dating Apps 2021


Best dating apps.


Sahitydrshan पर आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है । फ्रेंड्स आज के Technology के दौर दुनिया Online पर सिमट कर रह गई हैं । किसी से chat करना, call करना बहुत आसान हो गया है । इसी तरह आजकल के परिवेश में dating एक आम शब्द हो गया है। आज प्रत्येक लड़का या लड़की यही चाहेगें कि कोई उन्हें प्रेम करने वाला हो । समझने वाला हो । जिसके साथ वह जीवन बिता सकें । यही नहीं Online friendship करना हो या Girlfriend बनाना हो  कुछ इन्ही बातों व ज़रूरतो को ध्यान में रखते हुए कुछ Best dating apps 2021 बनाए गये हैं जो ना केवल आपकी मदद करेगें बल्कि आपको एक अच्छा Life Partner चुनने में भी सहायक साबित होगें । 

क्योकि किसी भी नये रिश्ते को शुरू करने से पूर्व यह जान लेना बेहद आवश्यक है कि वह आपके लिए सही है भी या नहीं ? बस dating इसी काम मे आपकी सहायता करता है । आपकी क्या requirement है उसी के अनुसार आपको अपने लिए एक बेहतर व उपयुक्त dating site चुननी पड़ेगी । Girlfriend बनाने के आसान तरीके के रूप में Best Dating Apps काफी हद तक मददगार साबित होते है । Country चाहे कोई भी हो एक अच्छे Relationship बनाने में कारगर होते है ।

बेस्ट डेटिंग एप्लिकेशन Singles Dating Apps के लिए जाने जाते । ये Online free dating Apps रियल रिलेशनशिप के लिए भी बहुत उपयोगी होते है तो चलिए जानते है - Girlfriend बनाने के तरीके । Best dating Apps 2021 के बारे में -


1. Bumble - Dating Make New friends & Networking

Dating के लिए यह एक बेहतरीन Dating Apps है । इस एप पर user को 24 घण्टो के भीतर मैसेज का जबाब देना जरूरी है । इस App को टाइमर को कांटेक्ट हेतु प्रेरित किया गया है । 

यदि कोई हार जाता है तो Bumble उनके लिए useful नहीं हो सकता है । यह Unwanted messages / Friends को बाहर कर देता है । चूंकि Relationship के प्रति गम्भीर लोगो के लिए सुरक्षित एप है । इसमें BFF फीचर भी उपलब्ध है ।

Click to here - Download  


2. Hinge - Dating & Relationship

Girlfriend बनाने या series Relationship के लिए यह एक बेहतरीन Best Dating App है । इस एप पर user की प्रोफाइल से उनके बारे पूरी जानकारी प्राप्त हो जाती है जैसे कि उनकी पसंद - नापसंद आदि । Real Relationship बनाने में काफी हद हेल्प मिल जाती है । हालांकि यह एप टिंडर के मुकाबले काफी आकर्षक Hinge App मानी जाती है । 

Click here - Download


3. Happn - Local Dating App

Real Relationship बनाने के लिए यह एक Dating App है । यह उन लोगों के लिए बेहतर है जो वास्तविक रुप में मिलना चाहते है । इस एप्प पर बहुत सारे फीचर उपलब्ध है जो Dating की दृष्टि से काफी उपयोगी है । अगर आप Local dating करना चाहते है तो भी मददगार साबित हो सकता हैं ।

Click here - Download


4. The League

Serious Dating की दृष्टि से यह App काफी हद तक कारगर साबित होती है । जब कोई नया user प्रवेश करता है तो उनकी Job, स्कूल, कॉलेज जैसे मुख्य बिंदुओं पर Leage App गहन विचार करती है । शुरुआती दौर में लिंक्डइन एकाउंट बनाने की अनुमति देता है ।

जैसे जैसे आपकी Chating एवं आचार विचार को देखते हुए आपके एकाउंट को continue करती है । आप Paid सेवा का इस्तेमाल करते हुए अपनी प्रक्रिया में इजाफा कर सकते है । इसे Cooling App के नाम से भी जाना जाता है ।


5. Her - Lesbian Dating App

Live in Relationship की दृष्टि से Her App काफी हद सुरक्षित मानी जाती है । इस एप पर user की चॉइस के आधार Dating / calling का अवसर दिया जाता है । हालांकि कुछ त्रुटियां भी है मगर ये समलैंगिक एवं कतारबद्ध गर्ल्स के लिए काफी हद useful साबित हो सकता है ।


Best Dating Apps in india -

Best dating apps in india.


6. Tinder - Match. Chat. Date. Your way.

कहते हैं जब कोई चीज़ market में नई आती है तो लोग उसके दिवाने हो जातें हैं। टिंडर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ । रातों रात टिंडर हर किसी के फोन में अपना घर बना चुका था। जिसे देखो वही टिंडर की बात करता दिखाई पड़ता था। हर कोई टिंडर का दीवाना ।टिंडर ने काफी हद तक लोगों की परेशानियों व समस्याओं को समाप्त भी किया। 

पर आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि अधिक विश्वास भी इंसान को अपाहिज बना देता है। यही टिंडर एप्स के साथ भी हुआ। लोगों ने इस पर इतना भरोसा कर लिया कि यह अपना असली उद्देश्य भूलकर रात की रानी में बदल गया। लोग सैक्स व रात को मिलने के लिए इसके माध्यम से dating करने लगे।

यह एप ऐसा है कि आपको फेसबुक पर अपने अलावा अन्यों की भी प्रोफाइल फोटो दिखाई दे जाती है। अगर दोनों की सहमती होती है तो दोनों आपस में चैंटिंग कर अपने मन में उठे प्रश्नो को जान सकते हैं। 

Click here - Download


7. : Okcupid - The online Dating App for Great Dates

यह एप भी लोगों को आपस में मिलाने का काम करता है। आपने फेसबुक तो चलाया ही होगा ठीक वैसे ही यह एप भी काम करता है। आप इसे मेल कर सकते हैं। अपने पार्टनर के साथ मिलकर काफी देर तक चैंटिंग कर सकते हैं। एक ख़ास बात इस एप की यह है कि यदि आप किसी की प्रोफाइल देखना चाहते हैं तो यह आपसे पहले कुछ प्रश्न पूछेगा। यदि आपने उनका सही उत्तर दे दिया तभी यह आपको आगे के लोगो की प्रोफाइल फोटो दिखायेगा। सुरक्षा की दृष्टि से Okcupid काफी हद तक सही भी है। 

Click here - Download


8. Quack Quack Dating App

ऐसा कहा जाता है कि यह एप सबसे सुरक्षित है। जहाँ महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए जाते हैं वहीं यह एप्स महिलाओं को एक सुरक्षित पृष्ठभूमि प्रदान करता है। लोकेशन जब आप ऑन करोगे तभी यह आपको प्रोफाइल दिखायेगा, उनमें से आप स्वयं चुनाव करोगे कि आप किस से बात करना पसंद करोगे ? ऐसा भी देखा गया है कि इस एप में कुछ अंक भी दिए जाते हैं अगर वे अंक एप्स के अनुसार सही व उपयुक्त हैं तभी आप कुछ लोगों से जुड़ पायेगें।

इसमें शामिल होने के लिए पुरूषों, युवको व लड़को को आवेदन करना होता है, जिनको महिलाओ द्वारा आंकलिक या चुना जाता है।

इसमें अंक दिए जाते हैं और जो ग्रेड इससे प्राप्त होती है उसी के आधार पर पुरूषो को शामिल किया जाता है। इसकी सुरक्षित पृष्ठभूमि को देखते हुए वर्तमान में करीब 50,000 लोग इसे उपयोग में लाकर इससे लाभ प्राप्त कर रहे हैं।


9. Woo - The Dating App women Love

Indian cheating app जो आता है वह है वू एप। यह एप नेटवर्क के माध्यम से लोगों को आपस में जोड़ती हैं । अगर आपकी रूचि सामने वाले से मिल रही है तब भी यह एप आपको पूर्णतया जोड़ देगा। 

Woo साफ सुथरा एप है और इसमें धोखाधड़ी की कोई संभावना नहीं है। अधिकतर अविवाहित पुरूष व लड़कियाँ ही इससे जुड़ सकते हैं। एक बेहद ख़ास बात इस एप की यह है कि इसमें कोई भी आपस में मज़ाक या दिल्लगी नहीं कर सकता। जो भी गंभीर होगा वही इस एप से जुड़ेगा अन्यथा किसी ऐसे व्यक्ति के लिए यह एप नहीं है जो केवल सैक्स को महत्व देता हो। या जिसका रिश्ता केवल सैक्स तक ही सिमटकर रह गया हो। कहते हैं कि यह एप जुलाई 2014 को शुरू हुआ था । अब तक इससे तकरीबन 10,000 लोग जुड़ चुके हैं और अपने required के अनुसार इसका उपयोग करते हैं।

 Click here - Download


Top dating Apps.


10. TrulyMadly - Dating App for singles in India

यह एप सबसे पहले आपकी जानकारी को एकत्र करता है आप क्या करते हैं? आपकी क्या requirements है और आपको किस प्रकार का जीवन साथी चाहिए आदि की knowledge इनके पास रहती है। जो जानकारी वेबसाइट पर आपके बारे में दी गई है यह एप उस जानकारी की सत्यता की जाँच करता है और आपसे इस जानकारी की सत्यता 

आइडेंटिटी प्रूफ मांगता है जो यह साबित करता है कि आपके द्वारा दी गई जानकारी पूर्णतः सही है। इसके बाद आपको अन्यों की प्रोफाइल दिखाई जायेगी । इसमे सब कुछ विश्वास पर होता है अगर सब सही है तभी आपकी रैंकिंग होगी जितनी सही व उपयुक्त आपकी रैंकिंग होगी उतना ही आपका नाम, आपके विषय में आगे लोगों को सुझाया जायेगा। इसमें असत्य कुछ भी नहीं होता सबकुछ सत्य होना चाहिए... क्योकिं दो लोगों के जीवन का सवाल होता है इसलिए सोच समझकर ही आगे बढ़ना चाहिए।

Click here - Download


Single Dating apps - अन्य डेटिंग एप्प्स के रूप में Desikiss, Desispark, Fropper, iii, Indiamatch, Indiandating, Mastimedia, Matchingindia, Myzaman एवं Desicrush आदि । इन Best Dating Apps 2021 पर आप Girlfriend बनाने के तरीके के रूप में उपयोग करके अपने लिए life partner का चुनाव कर सकते है ।। शाहाना परवीन, पटियाला पंजाब ।।


Read more posts -

प्यार क्या होता है । what is love.

Love Story क्या जान देना ही प्यार, पढ़े रोचक प्रेम कहानी


Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code