Ad Code

Ticker

रवि विश्नोई का जीवन परिचय | Ravi Bishnoi biography in hindi.

रवि विश्नोई का जीवन परिचय | Ravi Bishnoi biography in hindi.


Ravi Bishnoi biography in hindi.


Ravi Bishnoi biography in hindi. किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए और अपने उद्देश्य को पूर्ण रूप देने के लिए संघर्ष की राहों से गुजरना पड़ता है संघर्ष की राहों में चुनौतियों का सामना करते हुए एक ऐसे युवा क्रिकेट खिलाड़ी की जीवनी से हर कोई प्रभावित हो सकता है । एक मध्य वर्गीय परिवार में पले बढ़े युवा क्रिकेट खिलाड़ी जिन्हें अपनी मंजिल पाने का ऐसा जुनून था कि राजस्थान की तपती भूमि की तपन को झेलते हुए अपने सपनों को साकार करने वाले वह युवा क्रिकेट खिलाड़ी हैं रवि बिश्नोई जी। वचपन से क्रिकेट खेलने के शौकीन रवि विश्नोई वारिश हो या धूप अपना बल्ला लेकर खेलने के लिए निकल पड़ते थे। 

रवि बिश्नोई ( Ravi Bishnoi ) एक ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी है जिन्होंने खेल को पढ़ाई से ज्यादा महत्व दिया । 2018 में 12वीं के बोर्ड एग्जाम देने थे लेकिन इसी बीच आईपीएल सत्र की शुरुआत हो चुकी थी और अभी विश्नोई को राजस्थान रॉयल्स के लिए नेट बौलिंग करने का मौका मिला था । रवि के पिता ने उन्हें फोन पर रायल्ज का कैंप छोड़ अपने 12वीं  के एग्जाम पर ध्यान देने के लिए कहा था । लेकिन रवि को क्रिकेट मैच खेलने का जुनून था और उन्होंने अपने सपनों को इसी जुनून के आधार पर पूरा भी किया । तो आइए जानते हैं रवि बिश्नोई का जीवन परिचय । Ravi Bishnoi biography in hindi.

Also read

Ayesha curry कैरियर, लव लाइफ, रोमांस एवं बायोग्राफी 

Hockey भारत की बेस्ट 5 महिला हॉकी प्लेयर

रवि विश्नोई का जीवन परिचय | Ravi Bishnoi biography in hindi.

नाम - रवि विश्नोई 
जन्म तारीख - 5 सित0 2000
गाँव - बिरामी  जोधपुर राजस्थान 
उम्र - 22 वर्ष 
पिता का नाम - मांगीलाल बिश्नोई 
माता का नाम - शिवरी बिश्नोई 
बडा़ भाई - अशोक 
बहनों के नाम - अनीता और रिंकू 
प्रारम्भिक शिक्षा - महावीर पब्लिक स्कूल जोधपुर 
भाषा - हिन्दी, अंग्रेज़ी 
नागरिकता - भारत
धर्म - हिन्दू 
जाति - बिश्नोई ( OBC )
घरेलू टीम - राजस्थान 
खेल का प्रकार - दायें हाथ के लेग ब्रेक गूगली गेंदबाज 
बैटिंग स्टाईल - दायें हाथ से 
कोच - प्रद्योत सिंह, शाहरुख खान

रवि बिश्नोई का जन्म कब और कहा हुआ ? Cricketer Ravi Bishnoi birthday and birth place.

अपने संघर्ष के दम पर कम उम्र में क्रिकेट की दुनिया में अपना कैरियर बनाने वाले रवि विश्नोई का जन्म जोधपुर शहर से 40 किलोमीटर दूर स्थित बिरामी गांव में एक मध्यमवर्गीय परिवार के श्री मांगीलाल विश्नोई एवं शिवरी विश्नोई के घर 5 सितंबर 2000 को हुआ है । Ravi Bishnoi बचपन से ही क्रिकेट खेलने के शौकीन थे । 

रवि बिश्नोई की प्रारम्भिक शिक्षा व  कैरियर | Ravi Bishnoi earlier education and career. 

Ravi Bishnoi के पिता मांगीलाल बिश्नोई एक सरकारी अध्यापक हैं जो आजकल हेडमास्टर के पद पर कार्यरत हैं इनकी मां गृहिणी है। रवि बिश्नोई जी को क्रिकेट खेलने का इतना जुनून था कि उन्होंने क्रिकेट अकादमी ज्वाइन करने की ठान ली । उन्होंने जोधपुर की सपार्टन अकादमी से कोच प्रद्योत सिंह के साथ अपनी प्रोफेशनल क्रिकेट की शुरुआत की। उन्होंने अपना शुरुआती कैरियर एक तेज गेंदबाज की तरह शुरू किया फिर बाद में कोच ने उन्हें स्पिन गेंदबाजी करने की सलाह दी और रवि एक अच्छे स्पिनर बन गए। उन्हें दो मैचों के लिए राज्य स्तरीय अंडर 16 टीम में भी चुना गया था लेकिन उन्हें किसी भी खेल में खेलने का मौका नहीं मिला।

रवि बिश्नोई का क्रिकेट में कैरियर । Cricketer Ravi bishnoi career. 

2018 में रवि विदेश बिश्नोई ने राज्य संघ द्वारा आयोजित पांच शनिधाम मैचों में 15 विकेट लिए तथा नेशनल बोर्ड के आयोजित टेस्ट में उन्होंने 5 विकेट लिए और एक शतक भी बनाया लेकिन अंडर-19 टीम के लिए नहीं चुने गए। बार बार रिजैक्शन से रवि विश्नोई काफी दुखी भी हुए उनके पिता ने इन्हें क्रिकेट छोड़ने की भी सलाह दी और अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा लेकिन बाद में रवि के कोच ने रवि के पिता को रवि के लिए अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया और एग्जाम 1 वर्ष के लिए रोक लिया गया।

पहला टी -20 -

Ravi Bishnoi के जीवन में वह दिन बहुत  ही खुशनुमा दिन था जब उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम में चुना गया । फरवरी 2018 -19 में उन्होंने अपना पहला टी-20 पर्दापण मैच मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ खेला।

इसके बाद जुलाई में रवि ने प्रियम गर्ग की कप्तानी में अपना पहला युथ ओ डी आई मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला ।इस मैच में रवि बिश्नोई ने 3 विकेट लिए थे।

लिस्ट ए की शुरुआत 

सित0 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी में जम्मू और कश्मीर टीम के खिलाफ रवि बिश्नोई ने क्रिकेट की शुरुआत की । तब उन्होंने लिस्ट ए का पर्दापण मैच खेला । रवि बिश्नोई  ने बहुत ही सुंदर प्रदर्शन किया और उनका नाम अक्टूबर में इंडिया ए -टीम में देओधर ट्रॉफी और फिर रणजी ट्रॉफी के लिए भी चुना गया।

Ravi Bishnoi joined IPL team.


रवि बिश्नोई का आई पी एल  20-20 । Ravi Bishnoi joined IPL team.

भारतीय अंडर-19 में चुनने के कुछ महीनों बाद आईपीएल 2020 ऑक्शन हुई जिसमें सभी की नजर बिश्नोई पर थी। रवि के लिए 20 लाख के बेस प्राइस से शुरू होने वाली बोली 2 करोड़ तक पहुंच गई और आखिर में रवि को आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड की सबसे बड़ी  बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।

रवि बिश्नोई का टीम इंडिया में सिलैक्श । Ravi bishnoi selected in national team india.

Ravi bishnoi का 21 साल की उम्र में टीम इंडिया में सिलेक्ट होने के बाद अत्यंत प्रसन्न हुए और स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी सफलता का क्रेडिट भारत के पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले को दिया उन्होंने बताया कि कुंबले ने उनको हमेशा गाइड किया और दबाव में कभी भी हिम्मत ना हारने का हुनर दिखाया जब रवि बिश्नोई आईपीएल में पिछले 2 साल से पंजाब किंग्स का हिस्सा थे तो कुम्बले टीम के हेड कोच रहे थे । हाल ही में RPSG ग्रुप की लखनऊ फ्रेंचाइजी ने बिश्नोई को 4 करोड खर्च करते हुए आई पी एल 2022 के लिए टीम से जोड़ा है ।

एक होनहार खिलाड़ी जो बचपन में खेतों की उबड़ खाबड़ जमीन पर प्रैक्टिस करता था, आज IPL की चकाचौंध में चमका हुआ काबिल स्पिनर है जिसे पहली बार भारतीय टीम के लिए बुलावा आया है और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज की टीम में जगह दी गई है। रवि विश्नोई ने खेल जगत में नाम कमाने के लिए बचपन में जो संघर्ष किया था वह अब भी अनवरत चला है। ऐसे होनहार खिलाड़ी भारत देश का गौरव, मान और अभिमान है। राजस्थान राज्य का नगीना अपनी मेहनत के बल भारत के शौर्य को चमकाता हुआ गौरवान्वित कर रहा है। 

शीला सिंह बिलासपुर हिमाचल प्रदेश 

Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code