Ad Code

Ticker

डेयरी खोलने के लिए लोन कैसे लें । Dairy loan 2022 - 23

डेयरी खोलने के लिए लोन कैसे लें ।  Dairy loan 2022 - 23


Dairy kholane ke liye loan kaise len.


आज हम लेकर आए हैं dairy loan ( डेयरी लोन ) की संपूर्ण जानकारी तो अंत तक बने रहें अगर आप भी कोरोना की वजह से अपनी नौकरी या व्यवसाय खो चुके हैं तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आपका  dairy loan डेयरी लोन का विचार अच्छा है ।

 आप पशुपालन व्यवसाय अपनाकर अपने व अपने परिवार के सपने पूरे कर सकते हैं ।अगर आप किसान हैं और आपके पास पशु है खेत हैं और आप ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े हैं तो यह व्यवसाय आपके लिए पारस पत्थर साबित होगा । 

Dairy के सभी प्रोडक्ट की आवश्यकता हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक दूध, दही, घी, छाछ, आइसक्रीम, पनीर मलाई, केक, क्रीम, माखन, चॉकलेट, टॉफी, चाय कॉफी, मिठाई कितने ही प्रकार से हम dairy product को इस्तेमाल करते हैं । दूध हमारी इम्यूनिटी पावर बढ़ाने का सबसे अच्छा स्रोत है तो आपका डेयरी खोलने का ख्वाब अब पूरा होने वाला है |

तो आइए जानते हैं कि आपको इसके लिए dairy loan डेयरी लोन कैसे लेना होगा सरकार dairy loan के लिए कौन-कौन सी नई स्कीम लेकर आई है 2021 में लाइसेंस के लिए क्या करना होगा यह सभी  जानकारी आपको आज यही मिलने वाली है तो बने रहिए हमारे साथ अंत तक।

Also read

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत अप्लाई कैसे करें

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अप्लाई कैसे करें

सीएनजी गैस के गुण, फायदे - नुकसान । Full form of CNG


Dairy loan कौन ले सकता है ?

  • आप 18 वर्ष से अधिक वह 65 वर्ष से कम आयु के हो
  • जहाँ dairy खोलना चाहते हैं वहां के मूल निवासी हैं ।
  • आपकी अपनी जमीन हो या किसी मित्र या रिश्तेदार की जमीन को आप किराए पर ले सकते हैं ।
  • दो से अधिक गाय या भैंस होने पर भी आप dairy loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • आपके पशु 7 से 8 लीटर दूध देने वाले होना चाहिए तभी आपको dairy loanमिल सकता है।


 Dairy loan के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट कागजात | required documents for dairy loan.

अगर आप वास्तव में डेयरी लोन लेना चाहते हैं तो कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के लिए आपके कुछ जरूरी दस्तावेज चाहिए होंगे। उन्हें आप पहले से ही फोटोकॉपी व ओरिजिनल दोनों ही स्वरुप में एक फाइल में रखकर तैयार करें । सभी जरूरी कागजात निम्नलिखित हैं --

  • आप की वर्तमान की दो पासपोर्ट साइज फोटो ।
  • आपका वोटर आईडी और आधार कार्ड मूल निवास प्रमाण पत्र ।
  • बैंक में आपके नाम का अकाउंट और उस बैंक की डायरी ।
  • आय प्रमाण पत्र पैन कार्ड ।
  • आपकी आमदनी का प्रमाण और 
  • आवेदन पत्र ।


Dairy loan से पहले कैसे बनाएं योजना फाइल

Dairy loan के लिए अप्लाई करने के साथ ही बैंक आपसे वेरिफिकेशन मांगता है कि क्या सच में आपको लोन चाहिए या नहीं आप लोन चुका पाएंगे या नहीं dairy loan चुकाने के लिए आपकी आमदनी का स्रोत क्या है ? 

आपके पास पशुओं के चारे और डेयरी फार्म के लिए पर्याप्त जगह है या नहीं तो उस वेरिफिकेशन के दौरान आपको कोई दिक्कत न आए इसके लिए आप पहले से ही अपने प्रेजेंटेशन फाइल तैयार कर लें ताकि आपका dairy loan क्लियर होने में कोई समस्या न आए और आप अति शीघ्र अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सकें।


डेयरी फार्म खोलने के लिए कितना पैसा चाहिए और कितने पशु | Nabard yojana 2021 -

अगर आप जानना चाहते हैं कि डेयरी फार्म खोलने के लिए कितना पैसा चाहिए तो आप -

  • एक या दो लाख से लेकर 10 लाख या अधिक तक का इन्वेस्ट भी कर सकते हैं ।
  • शुरुआत में आप 3 से लेकर 10 गायों से भी अपनी डेयरी व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं ।
  • धीरे-धीरे आप इसमें और भी बढ़ोतरी कर सकते हैं ।
  • आप इन्वेस्ट के लिए जितना पैसा बढ़ाते जाएंगे  और भी बड़े और हाइजेनिक तरीके से अपने व्यवसाय में उत्तरोत्तर निखार ला सकते हैं।

  • आप  दुग्ध दोहन की मशीनें लगा सकते हैं।
  • मिल्क प्रोडक्ट बनाने की मशीन लगा सकते हैं ।
  • पशुओं के लिए पोस्टिक आहार भी स्वयं तैयार करने की मशीनें लगा सकते हैं ।
  • इन मशीनों के लिए भी अलग-अलग लोन पर सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है ।
  • अपनी ब्रांड व पैकिंग बनाने का लाइसेंस बनवा कर भी अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं ।
  • बड़ी बड़ी डेयरी सप्लायर जैसे कि पतंजलि, सरस, अमूल से भी सीधा संपर्क कर अपना दूध वहां बेच सकते हैं ।
  • गाय के गोबर से बायोगैस बनाना, कंडे बनाना, इको फ्रेंडली लकड़ियां तैयार करना जैसी धूपबत्ती बनाना, अगरबत्ती बनाना, हवन सामग्री बनाने जैसी मशीनें लगाकर भी अपने व्यवसाय को बड़ा मुकाम दे सकते हैं।

Dairy loan kaise len.


डेयरी लोन के लिए कैसे करें अप्लाई - How to apply for dairy loan -

डेयरी लोन के लिए आप किसी भी बैंक से संपर्क कर सकते हैं अपनी फाइल तैयार कर आप बैंक के पास जाकर जानकारी ले सकते हैं कोई भी बैंक आपको इससे संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाएगा सरकार भी पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी व लोन उपलब्ध करवाती है ।

 आपका बैंक आपके द्वारा भरे फार्म को नाबार्ड बैंक यानी राष्ट्रीय कृषि एवं विकास बैंक के पास भेजेगा नाबार्ड बैंक आपके आवेदन को स्वीकार कर आपको वेरिफिकेशन के लिए मीटिंग वास्ते बुलाएगा उस मीटिंग के दौरान आपकी प्रेजेंटेशन फाइल के साथ आपको पूछे जाने वाली सभी सवालों का संतुष्टि पूर्ण जवाब देना है सारे से संतुष्ट वेरिफिकेशन के बाद बैंक आपको डेयरी लोन देगा इसकी ब्याज दर 8. 5 % है ।


यह Dairy loan आरक्षण कोटे को ध्यान में रखकर दिया जाता है जैसे एससी एसटी ओबीसी जनरल इन सब के लिए अलग-अलग ब्याज दर रियायतें हैं इसकी जानकारी नाबार्ड बैंक उपलब्ध करवाएगा


डेयरी लोन के लिए सब्सिडी - subsidy for dairy loan. 

 

Dairy loan के लिए सरकार आपको पशुपालन व्यवसाय के कुल खर्च का 25 से 33% सब्सिडी उपलब्ध करवाएगा ।


 मान लीजिए 10 पशुओं का डेयरी फार्म खोलने पर सात लाख की लागत आती है तो सरकार आपको 1.75 लाख की सब्सिडी उपलब्ध करवाएगी सब्सिडी या लोन लेते समय बैंक आपको कुछ गिरवी  रखने को कहता है । जैसे आपकी जमीन या घर की कागजात जो लोन की राशि से अधिक होते हैं ।


Dairy loan yojana ऑनलाइन आवेदन 2022 - 23

  • नाबार्ड की ऑफिशियल साइट www.nabard.org पर जाएं
  • यहां होम पेज पर इनफार्मेशन सेंटर के ऑप्शन पर टच करें
  • जहां dairy loan योजना की pdf पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करते ही फार्म खुलेगा 
  • इस फार्म को भरकर सबमिट करें

नाबार्ड NABARD-HELP LINE-NOMBER --022-26539895/96/99


उम्मीद करते है आज का टॉपिक Dairy loan 2021 - 22 आपके लिए उपयोगी रहा होगा । आप अपने कमेंट बॉक्स में लिखे ।। वन्दना शर्मा 'वृंदा' ।।

Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code