Ad Code

Ticker

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत आवेदन कैसे करें

PMMY - Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत अप्लाई कैसे करें

Pradhanmantri mudra loan ke Apply kaise kare

Mudra yojana दोस्तो क्या आप लोन लेना चाहते हैं या फिर आप कोई छोटा बड़ा Business development करना चाहते हैं ? यदि हां तो आज हम एक ऐसी ही योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) । यह एक ऎसी योजना है जिससे कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा व्यापारी हो जो अपने Business को आगे बढ़ाना चाहता हो । वह उचित ब्याज दर पर लोन ले सकता है । इसका योजना का पूरा नाम माइक्रो यूनिट्‍स डेवलपमेंट एंड रिफाङऩेंसिग एजेंसी हैं इसके तहत उन लोगों को लोन दिया जाता है जो कम पूंजी से अपना Business  शुरू करते हैं । ये योजना अप्रैल 2015 में शुरू की गई थी।
हाल ही सूत्रों के आई खबरों के मुताबिक नियमो में बदलाव करके दायरा बढ़ाते हुए 11 करोड़ करोबारियों को लाभ दिया जायेगा । pradhanamntri mudra yojana के अंतर्गत 50 लाख तक बिना किसी गारण्टी से लोन दिया जायेगा । How to apply under Pradhan Mantri Mudra Loan Scheme -

टॉप 10 मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं

मुद्रा लोन क्या है ? Mudra loan kya hai -
मुद्रा लोन किसी भी उद्योगों या कारोबार को शुरू करने या बढ़ने के लिए वित्तीय सहायता के रूप में कम ब्याज दर पर बैंको से ली जाने वाली रकम होती हैं। अर्थात् वह कर्ज जो अपने कारोबार को शुरू करने या बढ़ाने के लिए बैंक से लिया जाता है। मुद्रा लोन योजना से देश में बेरोजगार लोगों को रोजगार  मिलेगा।

मुद्रा लोन किसके लिए है - 
कोई भी भारतीय अपने कारोबार को आगे बढ़ाना चाहता हो और उस की वित्तीय जरूरत दस लाख रुपये तक की हो। वह इस योजना में आवेदन कर सकता है। PMMY के अंर्तगत ठेला लगाने वाले के अतिरिक्त आचार - पापड़ आदि का व्यापार करने वाली महिलाओं के लिए भी हैं। छोटी या बड़ी दुकान, ब्यूटी पार्लर, सब्जी वाला, दर्जी, नाई, कुम्हार या कोई भी छोटा या बड़ा व्यापार करने वाले के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें ? Mudra loan ke liye Apply kaise kare -

 मुद्रा लोन किसी भी कमर्शियल/ राष्ट्रीय कृत बैंक से ले सकते हैं, इस योजना के अनुसार 10,000 से 10,00000 तक का लोन लिया जा सकता है। अगर को व्यक्ति इस योजना के तहत लोन लेना चाहता हो तो उसे निम्न प्रक्रियाओं की पालना करनी होगी :-
  • आवेदक अपने क्षेत्र की बैंक से ब्याज दर सहित सारी जानकारी लें और फिर लोन के लिए बैंक से दिया जाने वाला एक आवेदन - पत्र भरें ।
  • Application form भरने के बाद बैंक द्वारा मांगे गए सारे जरूरी डाक्यूमेंट्स सलग्न करने के साथ साथ जो व्यवसाय आप शुरू करना चाहते हो उसे प्रस्तुत करना होगा ।
  • इसके बाद बैंक द्वारा मांगी गई सभी औपचारिकताओ को पूरी करने पर लोन सेक्सन हो जाएगा।

Loan ke liye kaise Apply kare


लोन को प्राप्त करने के लिए जरूरी दस्तावेज इस प्रकार है । loan lene ke liye kya kya document chahiye
  •  Identity proof  हेतु ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आई डी कार्ड या पासपोर्ट आदि ।
  • Address proof के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आई डी कार्ड, बिजली का बिल टेलीफोन का बिल, प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद आदि ।
  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ ST/ OBC Etc)
  • आवेदक को चाहिए कि वह जो भी व्यवसाय शुरू करना चाहता हो उसे उसका लाइसेंस या अन्य दस्तावेज भी देने होगें।
  • अपने कारोबार को बढ़ना चाहता या शुरू करना हो तो उसको इस संबंधित सारी रिपोर्ट देनी होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत व्यक्ति को अपने वित्तीय वर्ष के दौरान हुई बिक्री और लाभ - हानि की पूरी रिपोर्ट देनी होगी। यदि व्यक्ति किसी भी कंपनी या व्यापारी से साझेदारी करता है तो उसकी के पेपर की कॉपी भी देनी होगी।
  • आवेदक को अपने दो फोटो देने के साथ साथ यदि वह किसी और के साथ पार्टनरशिप करता है, तो उसकी भी दो फोटो देनी होगी ।

मुद्रा लोन के प्रकार - Type of mudra loan -

मुद्रा लोन योजना को तीन भागों में विभाजित किया गया है, वे इस प्रकार है :-

1. शिशु लोन :- इसके तहत 50,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है।

2.किशोर लोन :- इसके तहत 50,000 से 5,00,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है।

3.तरुण लोन :-इसके तहत 5,00,000 से 10,00,000 तक का लोन दिया जाता है।


प्रधानमंत्री मुद्रा योजना फॉर्म :- PMMY के अंतर्गत सभी लोगों चाहे वह छोटे कारोबारी हो या बड़े इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, इस लोन का Application form आप बैंक से प्राप्त कर सकते हैं या बैंक की website से डाउनलोड कर सकते हैं।

मुद्रा लोन बैंक लिस्ट / mudra loan bank list 
 इस लोन संबंधी अधिक जानकारी आप अपने नजदीक के बैंक से प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा SBI बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और HDFC बैंक भी इस लोन की सुविधा दे रहे हैं।

इस लोन सम्बधी कुछ हेल्पलाइन :-
टोल फ्री नंबर
1800 180 1111
1800 11 0001


यदि आपको इस लोन संबंधी कोई भी परेशानी हो तो आप अधिक जानकारी के लिए इन नम्बर पर सम्पर्क करें और आप भी इस योजना का लाभ उठाये।

मुद्रा कार्ड क्या है ? Mudra card kya hai -
Mudra कार्ड भी ए. टी. एम. कार्ड या Debit card की तरह होता है, इस कार्ड में लोन (Lone) की कुछ रकम भर दी जाती हैं, जिसे आप जब चाहे निकल सकते हैं, और जितने हिस्से में चाहो निकाल सकते हो।

लोन न मिलने पर शिकायत कहाँ करें :-
यदि कोई भी बैंक लोन देने से इंकार करें तो इसकी शिकायत सीधे एसएलबीसी को  की जा सकती है।
इस मुद्रा लोन  के लिए शर्त है कि कोई भी बैंक इसके लिए गारंटी न मांगे। किसी भी मुद्रा लोन लेने वाले से किसी भी तरह की गारंटी नहीं मांगी जाएगी। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और मुख्य कार्यालय को शिकायत भेजी जा सकती है।
मुद्रा लोन देने में अगर कोई बैंक परेशान करे तो एसएलबीसी में इसकी शिकायत कर सकते है, इस के लिए agmslbc.zodeh@sbi.co.in ईमेल  कर सकते हैं।

उमा वैष्णव 
Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code