Ad Code

Ticker

सीएनजी गैस के गुण, फायदे एवं नुकसान । CNG full form in hindi.

सीएनजी गैस के गुण, फायदे एवं नुकसान । CNG full form in hindi.


CNG full form in hindi


CNG full form. जनसंख्या बढ़ने के साथ साथ वाहनों की संख्या भी बढ़ती जा रही है इससे होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को एक गम्भीर समस्या मानते हुए पर्यावरण के मित्र ईंधन के उपयोग की और कदम बढ़ने लगे हैं। बढ़ते पैट्रोल डीजल के दाम से भी निजात पाने का अच्छा साधन है CNG। आपको CNG से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी। 

CNG एक ऐसी गैस है जो कि किसी प्रकार की हानि नहीं पहुँचाती है क्योंकि यह Non toxic gas है । इनका उपयोग में वाहनों एवं घरेलू ईंधन के रूप आसानी से किया जा सकता है । यह पेट्रोल या एलपीजी के मुकाबले बहुत ज्यादा सस्ती पड़ती है । तो चलिए जानते है - सी.एन.जी गैस के गुण फायदे एवं नुकसान । CNG full form in hindi.


What is CNG ? सी एन जी गैस क्या ?

CNG एक प्राकृतिक गैस का संपीड़ित स्वरूप है जिसका उपयोग वाहनों में पेट्रोल डीजल या LPG के स्थान पर किया जाता है ।


CNG के प्रमुख घटक या अवयव -

CNG के मुख्य घटक मेथेन, एथेन एवं प्रोपेन है । CNG में मुख्य रूप से मीथेन गैस से बनी है । इनका धुंआ भी जल वाष्पित होता क्योंकि इसमे बहुत कम मात्रा में मोनो कार्बन डाइऑक्साइड होती है । 


CNG full form ? CNG की फुल फॉर्म -

सी एन जी एक नेचुरल गैस हैं CNG full form - Compressed natural gas. हिंदी में इसे प्राकृतिक समप्रीत गैस भी कहा जाता है । 


CNG की खोज, Discovery of cng gas -

CNG की खोज अमेरिका में 1626 ईसवी में विलियम Hart द्वारा की गई। इसकी शुरुआत सन 1800 से मानी जाती है। यह भी अमेरिका से हुई। अमेरिका में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण व ग्लोबल वार्मिंग की वजह से सन 1800 से CNG गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है।


CNG गैस इंधन के गुण -

  • यह रंगहीन होती है। अतः खुली आंखों से देख पाना संभव नहीं होता।
  • CNG में कोई भी गन्ध नहीं होती।
  • यह वायु से भी हल्की होती है अतः बहुत जल्दी आकाश में उड़ जाती है।
  •  गन्धहीन होने के साथ-साथ विषहीन भी होती है इसका कोई हानिकारक विषैला प्रभाव नहीं होता है ।
  • पूर्णतः 100% ज्वलनशील होती है।
  • किसी भी धातु के सिलेंडर जिसमें भरी जाती है उसका क्षरण या नुकसान जैसे जंग लगना, कटाव होना आदि नहीं करती।
  • तरल अवस्था के लिए 0 डिग्री सेंटीग्रेड से भी कम ताप की आवश्यकता होती है।
  • CNG के अत्यधिक संपीड़न या दबाए जाने से हानिकारक गैसें निकलना बंद हो जाती हैं।


CNG का उपयोग - CNG uses

 CNG का उपयोग पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहनों इंजन एवं ईंधन के रूप में रसोई घर में भी प्रयोग किया जा रहा है।


 CNG के फायदे - Benefits of CNG gas -

  • यह प्राकृतिक संपीडित गैस होने की वजह से पर्यावरण के लिए बेहतर विकल्प है।
  • पेट्रोल डीजल की तुलना में CNG से कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड तथा जैविक व हानिकारक गैसें बहुत ही कम मात्रा में उत्सर्जित होती है।
  • सीएनजी बहुत ही किफायती व कम खर्चीली गैस है।
  • पेट्रोल से 70% और डीजल से 50% सस्ती है अतः आप अपने दैनिक इंधन के खर्चे में 50% की बचत कर सकते हैं।
  • यह पूरी तरह ज्वलनशील होने के कारण मिलावट की गुंजाइश से रहित है।
  • CNG उपयोग से गाड़ियों के इंजन की उम्र बढ़ जाती है।
  • क्योंकि CNG मिलावट में गंदगी से रहित होती है। इसमें किसी प्रकार की Led या धुंध, कार्बन ,धुंआ नहीं होता ।
  • इंजन की संजीवनी के रूप में प्रयोग किए गए इंजन ऑयल को भी पतला या गंदा नहीं करती।
  • गाड़ी बंद होना प्लग में कचरा आना जैसी भी कोई दिक्कत नहीं होती।
  • CNG के उपयोग से गाड़ी का इंजन हमेशा बेझिझक धड़कता रहता है ।
  • CNG वायु से हल्की होने के कारण लीकेज की स्थिति में जल्दी से ऊपर आकाश में उड़ जाती है ।
  • उच्च ताप पर ज्वलनशील होने की वजह से चिंगारी तक की स्थिति में किसी भी प्रकार की आग लगने का खतरा नहीं होता।
  • यह प्रकृति की मित्र होती है और LPG या पेट्रोल डीजल की तरह विस्फोटक भी नहीं होती।


 CNG भंडारण कहां भरी जाती है -

 1. मदर स्टेशन और डॉटर डिस्ट्रीब्यूशन स्टोरेज क्रासकेड द्वारा मदर स्टेशन से डॉटर बूस्टर स्टेशन तक सीएनजी का वितरण किया जाता है ।

2. मदर स्टेशन से पाइप लाइन द्वारा CNG का वितरण CNG स्टेशन तक किया जाता है।


CNG conversion kit की कीमत - CNG price in hindi

● तिपहिया अथवा चौपहिया वाहनों के लिए यह किट 30000 से 40000 तक होता है।

● बसों आदि के लिए लगभग तीन लाख तक का किट होता है।

 ● घरेलू ईंधन के रूप में उतार चढ़ाव के साथ 50 से 70 किलोग्राम ।


cng price in hindi.


पेट्रोल डीजल की गाड़ी में सीएनजी चलाया जा सकता है -

◆ पेट्रोल एवं डीजल से चलने वाली गाड़ी को भी सीएनजी से चलाया जा सकता है।

◆ जरूरत पड़ने पर सीएनजी से पेट्रोल या पेट्रोल से सीएनजी किसी भी ईंधन का उपयोग किया जा सकता है ।

◆इसके लिए डैश बोर्ड पर लगी स्विच का इस्तेमाल  करना होगा और उसे घुमाकर किसी भी ईंधन से गाड़ी चलाई जा सकती है।

◆ डीजल वाहन को भी आप सीएनजी में बदलकर 50% तक पैसा बचा सकते हैं ।

◆ सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों में धुंआ भी पेट्रोल डीजल से चलने वाली गाड़ियों के मुकाबले कम निकलता है। क्योंकि यह 95% में मीथेन से बनी होती है इसमें कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा ना के बराबर होती है ।


CNG की टंकी का आकार -

◆ LPG गैस सिलेंडर में हम सीएनजी गैस भरकर उपयोग नहीं कर सकते।

◆ सीएनजी का टैंक एलपीजी से बड़ा होता है। सीएनजी को किलोग्राम में बेचा जाता है 

◆ तिपहिया व चौपहिया वाहनों के लिए 2 से 3 मिनट लगेगी । 50 किलोग्राम सीएनजी टैंक वाली  बस के लिए 10 से 15 मिनट।


LPG और CNG में अंतर -

LGG गैस एक अति जलवंतशील गैस है । LPG की full form - Liquified petroleum gas यानी तरलीकृत पेट्रोलियम गैस है । जब सी एन जी गैस कम जलवंतशील गैस है तो चलिए जानते है CNG एवं LPG गैस में क्या अंतर है -

  • LPG पैट्रोलियम गैस है जबकि CNG प्राकृतिक संपीडित गैस है।
  • एलपीजी कई गैसों के मिश्रण जैसे प्रोपेन प्रोक्लीन ब्यूटेन बब्यूटेलीन से बनाया जाता है जबकि सीएनजी को संपीड़ित करके अत्यधिक दबाव के द्वारा बनाया जाता है ।
  • एलपीजी से सीएनजी की अपेक्षा अधिक प्रदूषण होता है ।
  • एलपीजी वायु से भारी होने के कारण जाने में जमीन पर पानी की तरह फैल जाती है और तहखाने में इकट्ठी हो जाती है जबकि सीएनजी वायु से हल्की होने के कारण जल्दी से आकाश में उड़ कर गायब हो जाती है ।
  • सीएनजी मुख्यतया वाहनों के लिए प्रयुक्त होती है जबकि एलपीजी खाना बनाने के साथ-साथ वाहनों के लिए भी उपयोग में लाई जाती है।
  • सीएनजी गन्धहीन होती है जबकि एलपीजी गहरी गंदी smell वाली होती है ।
  • एलपीजी में रिसाव होने पर जरा सी spark से भी आग पकड़ सकती है और भयंकर विस्फोट करती है जबकि सीएनजी लीकेज होने पर हवा में उड़ जाती है और काफी चिंगारी की स्थिति में भी आग लगने की संभावना नहीं रहती है।
  • एलपीजी उच्च ताप पर द्रव अवस्था में होती है और कम ताप पर गैस व्यवस्था में जबकि सीएनजी जीरो डिग्री सेल्सियस से भी कम ताप होने पर द्रव अवस्था में रहती है।
  • इतनी सारी असमानताएं होने के बावजूद भी दोनों गैसें पेट्रोल और डीजल के मुकाबले सस्ती व किफायती होती हैं।
  • सी एन जी गैस एलपीजी के मुकाबले किफायती होती है एवं जनहित की दृष्टि से सुरक्षित गैस मानी जाती हैं ।


सीएनजी से चलने वाली गाड़ियां -

CNG से मारुति अर्टिगा, मारुति वैगन, आर मारुति अल्टो 800 आदि कार सीएनजी से चलती है।


सीएनजी गैस के नुकसान -

CNG full from यानी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस से नुकसान की सम्भावना बहुत ही कम है । फ़िलहाल इनके हर क्षेत्र में सेंटर न होने के कारण जन जन तक पहुंच नहीं है । यही कारण सबको नई गैस लग रही है ।

तो उम्मीद करते है आज की जानकारी सीएनजी गैस के गुण, फायदे एवं नुकसान । CNG full form in hindi. आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी । आप अपने विचार हमारे कमेंट बॉक्स में लिखे ।।  वन्दना शर्मा 'वृंदा' अजमेर ।।


Read more posts -

EWS certificate kaise banaye. पूरी जानकारी हिंदी में

ओवर द टॉप मीडिया सेवाए के फायदे । OTT platform

Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code