ओवर-द-टॉप मीडिया सेवा के फायदे । ott platform kya hai.
दोस्तो sahitydrshan में आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है । आज के Technology के दौर ने मनोरंजन की दुनिया को डिजिटल बना दिया है । Best OTT platforms ने Film industry को सिनेमाघरों में रिलीज करने से पहले OTT platforms पर रिलीज करने पर विचार करने को मजबूर कर दिया है । हाल ही लॉकडाउन के दौर में इन प्लेटफार्म के सब्सक्राइबर में तेजी आई इतना ही नहीं टाइम स्पर्म भी तेजी से ग्रो हुआ है ।
आगे हम ओवर-द-टॉप मीडिया सेवा के फायदे । ott platform kya hai. के बारे में विस्तृत जानकारी पढ़ने वाले हैं । सन् 2008 में भारत में जब पहला ओ.टी.टी ( Over The Top ) प्लेटफ़ॉर्म लांच हुआ था तब किसी ने नहीं सोचा था कि कुछ वर्षों में इस इण्डस्ट्री का क़द इतना बड़ा हो जाएगा कि ये पारम्परिक सिनेमा और टी.वी से प्रतिस्पर्धा करेगा और ऐसी प्रतिस्पर्धा करेगा कि सन् 2020 में बॉलीवुड के सबसे बड़े कलाकार अमिताभ बच्चन की फ़िल्म गुलाबो सिताबो भी इसी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ होगी। तो चलिए जानते है ओवर-द-टॉप मीडिया सेवा के फायदे । ott platform kya hai ?
What is OTT platform ? ott platform kya hai.
OTT इन्टरनेट के माध्यम से ली और दी जाती है जिसके अन्तर्गत वीडियो कन्टेन्ट और ऑडियो कन्टेन्ट मिलते हैं भारत में कई कम्पनियाँ जैसे अमेज़न प्राइम, अल्ट बालाजी, नैटफ़लिक्स, ज़ी, मैक्स प्लेयर आदि बहुत सी कम्पनियाँ ये सेवाऐं प्रदान कर रही हैं इनका मूल उद्देश्य है दर्शकों को उनकी पसन्द और समय के आधार पर वीडियो कन्टेन्ट उपलब्ध करवाना ।
OTT यानी ओवर द टॉप ( Over the top ) एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जिनके माध्यम से इंटरनेट यूजर सब्सक्रिप्शन प्लान से अपने पसंदीदा टीवी शो, मूवीज एवं अन्य शो घर बैठे देख सकता है । यह सर्विस बिना किसी ब्रॉडकास्ट या केबल का उपयोग से सिर्फ स्मार्टफोन या मोबाइल डिवाइस पर एप के माध्यम से संचालित होती है ।
OTT full form in hindi ?
OTT की Full Form - Over The Top ओटीटी एक प्रकार की सर्विस है जिसे आप विभिन्न प्रकार के मोबाइल एप पर घर घर बैठे ऑडियो एवं वीडियो कंटेंट देख सकते है । ये सर्विस 3 प्रकार की होती है ।
Type of OTT platform service -
- ट्रांसक्शनल video ऑन डिमांड (TVOD ) - ott Platform की TVOD के तहत दर्शको को अपनी स्वेच्छा से एक बार देखने के लिए खरीद सकता है । या फिर वीडियो / ऑडियो कंटेंट को Rent पर ले सकता है ।
- सब्सक्रिप्शन video ऑन डिमांड ( SVOD ) - Ott की इस सेवा के अंतर्गत दर्शक को Subscription लेना पड़ता है । यह सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको कुछ पेमेंट पे करना होगा तभी आप Original content को देख सकते है ।
- एडवरटाइजिंग video ऑन डिमांड ( AVOD ) -Advertising video यानी वीडियो कंटेंट जहां वीडियो के बीच में बार बार Ad शो होगी । यानी बार बार ब्रेक अप लगा रहेगा हालांकि OTT की यह सेवा पूर्ण रूप से निशुल्क है । आपको कोई चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है ।
Best OTT Platform in India.
भारत में आज दर्जनों ओ.टी.टी सेवाएं प्रदान करने वाली कम्पनियां और ऐप्स हैं जिन्होंने पारम्परिक मनोरंजन का चेहरा बदला है। ओ.टी.टी प्लेटफ़ॉर्म को स्थापित करने में अहम रोल इसकी वेबसीरीज़ का है। जिन्होंने इसे स्थापित करने में मदद की है। ओ.टी.टी इन्टरनेट पर आधारित वह सेवा है जो ग्राहक को ऑडियो और वीडियो कंटेन्ट उपलब्ध कराती है कुछ ओ.टी.टी सेवा नि:शुल्क हैं बाक़ी सारी एप्स अपने ग्राहक से वार्षिक/छमाही/तिमाही या मासिक शुल्क लेती हैं मगर ये शुल्क सिर्फ़ इतना होता जितना एक व्यक्ति मल्टीप्लेक्स में जाकर एक फ़िल्म देखने और मध्यान्तर में जलपान करने पर ख़र्च करता है। ऐसी स्थिति में ओ.टी.टी का प्रचलन बढ़ना अवश्यम्भावी है। तो चलिए जानते है भारत के बेस्ट OTT platform के बारे में -
- Hotstar - Hotstar ओटीटी प्लेटफार्म का सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म है जिनके 400 ++ मिलियन यूजर है । यह स्पोर्ट्स प्रोग्रामिंग एवं गेम शो प्रदर्शित करता है । मजे की बात यह है कि आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन से भी इसे देख सकते है । मगर आपको बार बार Ads का सामना करना पड़ेगा । यदि आप बिना ads देखना चाहते है तो सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा । जिसकी सब्सक्रिप्शन राशि 299 रुपये मासिक है । इसी प्रकार यदि पूरे साल की कीमत की बात करे तो 999 रुपये है । कीमत प्रतिवर्ष 999 रूपये है । Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन की कीमत 365 रूपये प्रतिवर्ष हैं । लेकिन इसमें आप लिमिटेड ऐड – फ्री कटेंट देख सकते है ।
- Netflix - OTT प्लेटफार्म के Video Streaming का सबसे Best कंपनी है । जो 2016 में भारत आई । Netflix कंपनी TV show, movies एवं Original show रिलीज करती है । इनके सस्ते इंटरनेट प्लान होने के कारण सब्सक्रिप्शन में काफी तेजी आई है । वर्तमान में इनकी सब्सक्रिप्शन शुल्क काफी ज्यादा है 649 रुपये मासिक निर्धारित किए गए जो पिछले वर्ष केवल 199 रुपये थी ।
- Amazon Prime video - साल 2020 में लॉन्च हुआ अमेज़न प्राइम वीडियो भारत मे तेजी से लोकप्रिय हो रहा है । लगातार दर्शको को बेहतर सर्विसेज देने का प्रयास कर रहा है । OTT प्लेटफार्म की इस सेवा के तहत ओरिजनल वीडियो कंटेंट उपलब्ध करवाता है । इसके अलावा श्रोताओं को अमेज़न प्राइम म्यूज़िक भी फ्री में उपलब्ध करवाता है । सब्सक्रिप्शन शुल्क की बात करे तो यह सबसे सस्ते प्लान देता है । जो मासिक 129 रूपये एवं वार्षिक 999 रुपये लेता है ।
- AltBalaji - एकता कपूर के स्वामित्व वाली Altbalaji एक भारतीय video streaming कंपनी है । यह भारत के प्रमुख शहरों को टारगेट करती है । हाल ही में लॉक डाउन के दौर में इनके यूज़र्स में काफी बढ़ोतरी हुई है । इनके सब्सक्रिप्शन प्लान बहुत ही
- Sony live - Sony live ने वर्ष 2013 में OTT प्लेटफार्म पर कदम रखा उनके बाद हॉटस्टार के नक्शे कदम पर चलकर दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की की है । वर्तमान में कॉमेडी शो की बदौलत काफी लोकप्रियता हासिल की है । इतना ही नहीं स्पोर्ट्स एवं गेमिंग शो भी करवाये है । अगर इनके सब्सक्रिप्शन प्लान की बात करें तो केवल 99 रुपये मासिक है । 299 रुपये अर्द्ववार्षिक एवं साल के 499 रुपये मात्र है ।
- Zee 5 - सभी भाषाओं को सपोर्ट करने वाला OTT platform वर्ष 2018 में लॉन्च हुआ था । यह लाइव टीवी चैनल का सबसे अच्छा प्लेटफार्म है । जो voice search एवं live TV की सर्विसेज प्रदान करता है । इनके सब्सक्रिप्शन प्लान काफी सस्ते है । 99 रुपये मासिक एवं 999 रुपये वार्षिक है ।
- Voot - जी5 की तरह यह भी अनेको भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध करवाता है । यह यह 2016 में लॉन्च हुआ था । यह फ्री टेस्टिंग के साथ 99 रुपये मासिक एवं 499 रुपये वार्षिक सब्सक्रिप्शन प्लान देता है ।
- MX Player - भारत का video streaming App के रूप में जाने जाना वाला यह वर्ष 2019 में लॉन्च हुआ जब 5 original वेबसिरिज का निर्माण किया था । हाल ही में उन्होंने एप गेमिंग का फीचर भी जोड़ा है । यह मुफ्त सर्विसेज देता है । इनका कोई सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं है ।
Benefits of OTT Platform services
OTT platform ke Fayde. आज ओवर - द - टॉप मीडिया सेवा के फायदे हैं । यह घर बैठे मनोरंजन देने के साथ साथ औऱ भी बहुत सारे बेनिफिट्स प्रदान करता है तो चलिए है - ott benefits -
- Ott प्लेटफॉर्म पर समय की कोई बाध्यता नहीं है और दर्शक को उसकी पसन्द के इतर दृश्यों को फ़ॉर्वर्ड करके वीडियो देखने की सुविधा इसे लोकप्रिय बनाती हैं।
- ओ.टी.टी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध वीडियो कन्टेन्ट,उनका दृश्यांकन,संवाद,और निर्देशन वाक़ई बहुत प्रभावी और दर्शकों को बांध कर रखने वाले होते हैं ।
- दर्शकों की पसंद के अनुसार इसमें श्रेणियां भी निर्धारित हैं जैसे कॉमेडी, थ्रिलर, रोमांस, एक्शन, हॉरर के अलावा बच्चों के लिए कार्टून और एनिमेटेड वीडियो की भी अलग श्रेणी है जहां हर आयु वर्ग का दर्शक अपनी पसंद के अनुसार वीडियो कन्टेन्ट देख सकता है।
- भारतीय टी.वी दर्शक की एक बहुत बड़ी समस्या थी कार्यक्रम या फ़िल्म के दौरान लम्बे और उबाऊ विज्ञापन की, दो- सवा दो घण्टे की फ़िल्म पूरी देखने के लिए दर्शक को एक घण्टे का विज्ञापन ज़रूर देखना पड़ता था और मज़े की बात ये है कि तकरीबन सभी चैनलों पर ये एक समय पर ही आते थे ऐसा में दर्शक अगर चैनल बदलता भी था तो दूसरे चैनल पर उसे विज्ञापन ही मिलता था शुल्क लेकर ओ.टी.टी सेवा प्रदत्ता कम्पनियों और ऐप्स ने ये बात महसूस की और अपने तमाम वीडियोज़ को विज्ञापन से दूर रखा। इसके अलावा ott एप्स में ये सुविधा भी होती है कि जिस वीडियो को देखते हुए दर्शक जहां छोड़ता है अगली बार उसे वीडियो वहीं पॉज़ हुआ मिलता है जिससे उसका समय अनावश्यक ख़र्च नहीं होता ।
- कई ओ.टी.टी ऐप्स दर्शकों को टी.वी के पुराने कार्यक्रम के वीडियोज़ भी उपलब्ध कराते हैं जिन्हें दर्शक दोबारा देखना चाहता है । इसके अलावा ओ.टी.टी प्लेटफॉर्म अपनी वेब सीरीज़ को सास-बहू के नाटकों की तरह अनावश्यक खींचता नहीं है जिसके कारण दर्शक उससे जुड़ा रहता है उसकी रोचकता ख़त्म नहीं होती।
- आज ott पर सब कुछ है चाहे वो वेबसीरीज़ हों या फिर फ़िल्में, टीवी शो, खेल खानपान, धार्मिक कार्यक्रम, कार्टून सब मिलेगा । ज़रूरत है तो बस डाटा ऑन करने की जिसमें सहायक है सेलफ़ोन सेवाऐं प्रदान करने वाली कम्पनियों का प्रतिदिन जीबी में दिया जानेवाला डाटा और रही सही कसर पूरी की स्मार्ट टीवी ने।
OTT platform future in India.
ott एक नया प्लेटफार्म है उसके लिए उतने क़ानून नहीं बने जितने कि सिनेमा और टीवी के लिए बन चुके हैं भविष्य में इसको निर्धारित या सीमित करने के लिए कितने नियम बनेंगे ये भविष्य के गर्भ में सुरक्षित है मगर वर्तमान समय में ott पर सेन्सर बोर्ड की उतनी कैंची नहीं चलती जितनी कि टीवी या हिन्दी सिनेमा पर चलती है लिहाज़ा संवादों में अश्लीलता, गाली-गलौज और हिंसा नज़र आते हैं मगर भारतीय ओ.टी.टी का दर्शक अब इतना परिपक्व हो चुका है कि वो इसके बीच से जो मनोरंजन उसे चाहिए होता है वो निकाल लेता है संवादों में अश्लीलता, द्विआर्थी संवाद, हिंसा से अब दर्शक प्रभावित या विचलित नहीं होता वो वहां तक जाता है जहां तक वीडियो का लेखक या निर्देशक उसे ले जाना चाहता है। तभी इसकी लोकप्रियता का ये आलम है कि ओ.टी.टी पर रीलीज़ होने वाले वीडियो के विज्ञापन टीवी चैनल्स और अख़बारों में दिखाई देते हैं।
एक समय था जब भारतीय दर्शक टीवी सैट जिसे बुद्धू बक्सा (Idiot Box) भी कहा गया था की क़ैद में था मगर स्मार्ट फ़ोन के आते ही टीवी का एकाधिकार छिन गया ये स्मार्टफ़ोन सोशल मीडिया और गेमिंग की गलियों से गुजारता हुआ भारतीय दर्शक को ओ.टी.टी प्लेटफ़ॉर्म की स्क्रीन तक ले आया जहां उसने दर्शक को उसका मनचाहा मनोरंजन दिया और इस मनोरंजन को देने की प्रक्रिया में ओ.टी.टी श्लील और अश्लील की सीमाऐं कब लांघ गया पता ही न चला ।
कुल मिलाकर Ott platform ने भारतीय मनोरंजन का चेहरा बदला है जो शुरूआत में तो बहुत सुन्दर और आकर्षक नज़र आता है इसी कारण भारतीय दर्शकों ने इसे हाथों हाथ लिया है मगर भविष्य में ये चेहरा अपना रूप-लावण्य इसी तरह रख पाएगा इस विषय पर भविष्य में ही कुछ कहा जा सकता है। आशा करते है आज का लेख ओवर - द - टॉप मीडिया सेवाऐं क्या है । ott platform kya hai. Or what is OTT platform. जरूर पसंद आया होगा । कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें । । सरताज अली रिज़वी ।।
Read more posts
◆ Google Adsense cpc कैसे बढ़ाएं
0 टिप्पणियाँ