Ad Code

Ticker

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? 

Pmay

Pm Aawas yojana. नमस्कार दोस्तों बचपन से एक चीज जो में मम्मी और पापा के बीच बातचीत में सुनी थी की उनका खुद का घर हो ? खुद की गाडी हो । आज के दौर में बढ़ती मंहगाई से मकान बनाने का सपना महज़ सपना ही बन कर रह गया है । यदि आप मकान बनाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको ऐसी scheme के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपना खुद का घर ले सकते । जी हां इस योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ( PM awas yojana ) यह योजना दो प्रकार से संचालित होती हैं । पहली ग्रामीण एवं दूसरी शहरी । यह योजना 25 Jun 2015 को लॉन्च हुई  । इस योजना का उद्देशय 2022 तक सभी को घर उपलब्ध कर जा रहे हैं । तो चलिए जानते हैं Pradhanamntri Awas yojana शहरी के बारे में -


  • इस में जो यह loan लेना चाहता हैं, उसकी उम्र 21-55 साल के बीच में हों । 
  • उस परिवार के पास याने husband wife & 18 साल से कम के बच्चे इस परिवार के पास पहले से खुद का एक भी नहीं होना चाहिये ।
  • यह scheme आपको only new house लेना हो तो मिलेगी । ऐसा नहीं हैं, चाहे आप नया घर खरिदे/ आप घर बनाने के लिये पैसे लें/ बनने वाले घर में और कंस्ट्रक्शन के लिये भी यह scheme का use हो सकता हैं ।
  • इसके लिये आप salaried/Professional/ Bussinessman के लिये भी यह scheme हैं । लोन की अवधि - ज्यादा से ज्यादा आप इस लोन को 20 साल के लिये ले सकते हैं । 

PM आवास योजना के लिये online आवेदन कैसे करें ? 

 इस योजना का लक्ष्य 2022 तक हर एक भारतवासी के सिर पर पक्की छत उपलब्ध कराना हैं ।

Pradhanmantri Awas yojana ke liye Apply kaise kare - 
अप्लाई किस से माध्यम से करे ? 
 Pradhanmantri Awas yojana के लिए आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं । बस थोड़े से process के बाद approwal हो जायेगा ।

  • Online - online apply करने के लिये व्यक्ति sccheme की official website पर जा सकते हैं ।
  •  offline - लाभार्थी common service centre (CSC) के द्वारा उपलब्ध आवेदन पत्र भरकर scheme के लिये offline apply कर सकता हैं । इस फॉर्म का मुल्य 25 रुपये हैं ।


 Awas App के जरिये कैसे करें आवेदन -

  • Google play store से प्रधानमंत्री आवास योजना की App को download करें ।
  • अपने mobile no की मदद से इसमें रजिस्टर करें । 
  • यह App आपको आपके mobile पर OTP भेजेगा ।
  • OTP से Log in करने के बाद आवश्यक जानकारिया भरें । 


Pm आवास योजना का लाभ लेने के लिये पात्रता क्या है -
  • आर्थिक रुप से हतबल वर्ग (EWS)- रू 3 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार ।
  • निम्न आयवर्ग (LIG) -रु 3 लाख -रु 6 लाख तक की वार्षिक आय वाले ।
  • मध्यम आयवर्ग II (MIG-II)- रु 6 लाख से रु 12 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार ।
  • महिलाये जो EWS और LIG categories से संबंधित हैं । 
  • अनुसुचित जाती (SC), अनुसुचित जनजाती (ST)और अन्य पिछडा वर्ग (OBC) 
PMAY 2021

 PM आवास हेतु Online form कैसे भरें ? 

  • PMAY की official website पर जाये http://pmaymis.gov.in पर जाये ।
  • Citizen assessment link को चुने citizen assessment drop down menu में website के homepage पर " Benefits under other 3 components का विकल्प चुने ।
  • आधार संख्या दर्ज करें- विकल्प का चयन करने पर आपको "check aadhar /VID no Existence" पेजपर direct किया जायेगा । अपनी जानकारी को verify करें । यहा आपको दिये गये जगह में अपना आधार नंबर दर्ज करें ।
  • जरुरी जानकारी दर्ज करें- आपको application page पर भेज दिया जायेगा । यहा आपको सभी आवश्यक जानकारी जैसे लाभार्थी का नाम, मोबाइल नंबर, इमेल सभी व्यक्तिगत जानकारी, income statement, bank account और अन्य सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करना । 
  • PMAY application को save करें- एक बार जब आपने सभी जानकारी दर्ज कर दी तब आपको डिस्क्लेमर check box button पर click करना होगा । कप्चा दर्ज करना हैं । आप भरे हुए application form का print ले सकते हैं ।

 Pradhanmantri Awas yojana 2021 ग्रामीण

 यदि आप ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप अपने आवश्यक दस्तावेज के साथ ग्राम पंचायत के पदेन सचिव ( ग्राम विकास अधिकारी ) से सम्पर्क कर सकते हैं । 

  •  ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2011 की सर्व सूची के अनुसार आवास का चयन किया जाता हैं । यदि आप उसमे वंचित रह गए हैं तो ग्राम पंचायत द्वारा समय समय आवेदन पत्र मांगे जाते हैं । 
  •  इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास खुद की जमीन होनी चाहिये । सह खातेदारी होने की स्थिति में सभी खातेदारों की सहमति होना जरूरी है । 
  •  आपके पास आधार कार्ड एवं बैंक खाते की पासबुक होना जरूरी हैं । Pm आवास योजना का लाभ लेने के लिए पहले से पक्का आपका मकान नहीं होना चाहिये । 
Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code