Google AdSense CPC कैसे बढ़ाये, पढ़े 13 Top tips.
How to increase Google AdSense CPC ? दोस्तों आज के कॉम्पिटिशन के दौर में ब्लॉगिंग से पैसे कमाना आसान नहीं है । गूगल एडसेंस की नित नई पॉलिसियों ने ब्लॉगर के लिए कमाई की राह मुश्किल हो गई । यदि आप लगातार शेयर करते रहे है अमान्य ट्रैफिक, अगर कोई अधिक क्लिक कर देता है तो Google AdSense आपको नहीं बख्शेगा । इसी प्रकार यदि आपके ब्लॉग पर सब कुछ सामान्य चलता रहा तो Low CPC एवं CTR की समस्या । जो आपकी कमाई को कम देती हैं । अतः एक ब्लॉगर को चारों तरफ से ध्यान रखने की आवश्यकता होती है ।
दोस्तो एडसेंस का अप्रूवल मिल जाने के बाद ब्लॉग में Ad लगाकर कमाई करने के रास्ते खुल जाते है । मगर उस विज्ञापन से जब अपनी इनकम बहुत कम नजर आती हैं तब प्रॉब्लम शुरू होती है ।
जब CPC कम होती है तो आपके Google AdSense Revenue भी कम हो जाता है । यानी Ad क्लिक तो मिल रहा है मगर आपकी कमाई न के बराबर है । यानी आपको प्रति ad click मात्र $0.01 से 05 ही मिल रहा है । ऐसी स्थिति में ब्लॉगर का मनोबल टूट जाता है ।
Google AdSense CPC rate by country ?
जहां तक High CPC की बात है तो संसार के कुछ देशों में CPC ज्यादा मिलती है जो लगभग $1 या इनसे अधिक है । यदि आप इन देशों को टारगेट करते हैं तो यकीनन अच्छा खासा रेवेन्यू अर्जित कर सकते हैं । high CPC वाले देशों में मुख्य रूप से United States, Australia, Canada, Marshal islands, United Kingdom, Germany, Switzerland शामिल है । इन देशों से अच्छा Ad Revenue मिलता है बशर्ते आपकी वेबसाइट इंग्लिश में है ।
◆ Blog पर Traffic कैसे बढ़ाए, पढ़े पूरी जानकारी
How to increase Google AdSense CPC ?
AdSense Ad Revenue यानी आपके Ad click की कमाई का कम या ज्यादा होना AdSense CPC पर निर्भर करता है । या फिर दूसरे शब्दों में बात करें तो ब्लॉगर की इनकम बढ़ाने में CPC ही मुख्य हैं । जिन ब्लॉग की CPC अधिक है तो उस ब्लॉग की इनकम भी अच्छी है ।
नये ब्लॉग के लिए CPC बढ़ाना काफी मुश्किल हो जाता है । क्योंकि भारत मे सीपीसी कम ही मिलता है । यदि आप USA या UK को टारगेट करते है तो आपको High CPC मिल सकती है । फिर भी कुछ ब्लॉगर अच्छी खासी सीपीसी प्राप्त कर रहे है तो चलिए आगें बढ़ने से पहले जान लेते है Google AdSense account पर CPC, CTR एवं CPM जैसे कॉलम बने हुए है उनके के बारे में -
Full form of CPC ?
अब तक How to increase google AdSense CPC ? के बारे में बात कर रहे थे मगर सीपीसी क्या है ? ये जानना भी जरूरी है । CPC की फुल फॉर्म Cost Per click है । मतलब की आपके ब्लॉग की Ad पर जो क्लिक मिलते है । उस प्रति Ad क्लिक के अनुसार आपको Google AdSense आपको Revenue देता है । वही आपकी शुद्ध कमाई मानी जाती है । इसे ही कॉस्ट पर क्लिक ( CPC ) कहा जाता है । आपके ब्लॉग पर कितनी कमाई हो रही है वो आप सीपीसी रेट देखकर पता कर सकते है ।
Full form of Google AdSense CTR ?
आपके ब्लॉग पर क्लिक दर क्या है ? यानी कुल Ad पर कितने प्रतिशत click मिले है । इसी के अनुसार CTR का आंकलन किया जाता है । CTR का मतलब Click Through Rate होता है । एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए सीटीआर पर भी नजर रखना जरूरी है ।
Full form Google AdSense CPM ?
सफल ब्लॉगिंग के लिए सीपीसी जितना महत्वपूर्ण होता है उतना ही CTR इम्पोर्टेन्ट होता है । इसे ad Revenue से जोड़कर देखा जाता है । CPM की फुल फॉर्म Cost per Thousand यानी यदि आपके ब्लॉग पर CPM जितना high होगा उतना अधिक Ad Revenue आपको मिलने वाला है । इसे impressions से जोड़कर देखा जाता है ।
Google AdSense CPC कैसे बढ़ाये
तो अब तक CPC, CTR एवं CPM के बारे में समझ चुके होंगे अब बात करते हैं Google AdSense CPC kaise badhaye के बारे में, तो हम आपको बता दें कि CPC बढ़ाना इतना आसान नहीं है मगर मुश्किल भी नहीं है । बस आपको धैर्य रखकर लगातार प्रयास करने की जरूरत है । sahitydrshan अब तक काफी हद CPC increase करने में सफल रहा है ।
हालांकि भारत मे या हिंदी ब्लॉग आमतौर पर कम ही मिलती है । कभी कभी कुछ ब्लॉग या कुछ ad की cost $0.50 मिल पाती है बाकी अधिकतर की तो $0.01 से $0.10 तक ही रहती है । ऐसा नहीं है भारत में CPC increase नहीं की जा सकती है पर इनके लिए आपको लगातार प्रयास करने होंगे । आपको Tricks का इस्तेमाल करना होगा तो चलिए जानते है - How to increase google AdSense CPC -
1. अपनी वेबसाइट पर Organic Traffic बढ़ाए -
AdSense CPC बढ़ाने के लिए आपका टारगेट organic search पर होना चाहिए । यानी आपकी वेबसाइट पर ओरिजनल व्यू कितने आ रहे है । जब आपकी Blog / website नई नई होती है तो social media से Traffic आता है । जैसे जैसे पुरानी होती है ।
कुछ keyword rank करने लगते है तब आपको organic traffic मिलना शुरू होता है जिसे आपकी CPC increase होती है । ये ऑर्गनिक ट्रैफिक Search Engine से आता है । इस मामले में sahitydrshan काफी हद तक सफल रहा है ।
2. Google AdSense Ads की साइज -
Google AdSense Approval मिलने के बाद हर new blogger की AdSense Ad की size की प्रॉब्लम होती है जिसके कारण CPC कम मिलती है । यदि आप वेबसाइट या ब्लॉग के अनुसार Ads size तय करते है तो आप काफी अच्छी CPC प्राप्त कर सकते है ।
सबसे अहम कड़ी यह है कि ads size एवं ads Locations के अनुसार उपयोग करे तो आप CPC increase करने में सफल हो सकते है । Size के अनुसार Google AdSense ads लगातार आप High CPC प्राप्त कर सकते है । आप Half Page Large Skyscraper (300×600), The Medium Rectangle (300×250), Large Mobile Banner, Portrait, The Billboard या The Square का प्रयोग कर सकते है ।
3. New Ads Unit का प्रयोग करें -
कई ब्लॉगर गलती कर जाते है कि लगातार एक ही Ad Unit का उपयोग करते रहते है । जो काफी हद सही भी है लेकिन जैसे जैसे ads unit पुरानी होती है । CPC भी मिलना शुरू हो जाती है ।
अगर आपकी वेबसाइट की CPC कम हो गई है हो तो New Ads Unit create करके आप CPC increase कर सकते है ।
4. Ads पर नजर रखे -
यदि आप लगातार Low CPC की समस्या का सामना कर रहे है तो आपको लगातार Ad unit पर नजर रखनी होगी । कौनसी Ad unit से click आ रहे है और कौनसी जल्दी Run होती है । उस कितनी CTR एवं CPM आ रही है ।
जिन ads unit पर अच्छे क्लिक आ रहे है साथ ही अच्छी CPC मिल रही है तो उसी ads का प्रयोग करें जिसे आप अच्छी कमाई कर सकते है ।
5. Link ads बनाम Display ads का प्रयोग करे -
AdSense account पर 3 से 4 ads unit होती है । उनमें से अधिकतर blogger Link ads यूज़ करते है तो कुछ साथी Display ads unit का उपयोग करते है । अब सवाल यह है कि कौनसी ads unit अधिक CPC देती है ?
डिस्प्ले ads यूनिट ज्यादा आकर्षक होने के कारण विज्ञापन दाताओ को अधिक इन्वेस्ट करना होता है । यही कारण है कि Display ads पर ज्यादा पैसे मिलते है ।
परंतु link ads पर अधिक click मिल जाते है । जिसके कारण आप अच्छा Revenue प्राप्त कर सकते है । अब बात करते है Display ads vs Link ads की तो यदि आप Display ads अधिक क्लिक ला सकते है तो इस ads unit से link ads की तुलना में अधिक CPC increase कर सकते है ।
6. अधिक Ads न लगाए -
नये Blogger की सबसे बड़ी गलती यहां कर जाते है कि अधिक कमाने के लालच में पोस्ट पर अधिक ads लगा देते है । जिसे जावा स्क्रिप्ट बढ़ जाती है और Speed कम हो जाती है जिससे CPC कम होने के चांसेस बढ़ जाते है ।
जबकि एडसेंस के मुताबिक आप अधिकतम 3 ads लगा सकते है । यदि आपके आपका कंटेंट बड़ा है तो अधिक Ads का उपयोग कर सकते है ।
आपको यहां सुझाव देना चाहेंगे कि आप auto ads का उपयोग करें । Auto ads आपके कंटेंट की साइज के अनुसार Run होती है जिसे Google को आपकी साइट पर ट्रस्ट बढ़ता है और आपकी CPC Increase होती है ।
How increase adsense ads revenue ?
7. Quality Content लिखे एवं Long tall Keywords का प्रयोग करे -
कभी अधिक लिखने के चक्कर में कंटेंट की गुणवत्ता पर ध्यान देना भूल जाते है । जिसके वजह से गूगल रैंक नहीं हो पाता है । कंटेंट की Quality के साथ साथ Long Tall Keyword का प्रयोग करना आवश्यक है । जहां तक बात Keywords की है तो कोशिश करे कि High CPC कीवर्ड पर कंटेंट लिखे ।
कंटेंट की Quality एवं Keywords का उचित प्रयोग करने से न केवल google ranking increase होती बल्कि आपकी CPC भी Increase होगी । seo friendly post कैसे लिखें ? हमारे पिछला लेख पढ़ें ।
8. High CPC Keywords का प्रयोग करें -
किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एडसेंस CPC काफी हद तक Keyword CPC पर निर्भर करती है । मतलब यह है कि आपने जो भी keyword उपयोग में लिया है कि उनकी CPC कितनी है ? यदि आपने Low CPC Keywords को इस्तेमाल किया है तो उन कीवर्ड्स पर high cpc की उम्मीद नहीं की जा सकती है ।
इसलिए यह जरूरी है कि High CPC Keywords का प्रयोग करके Google AdSense CPC increase कर सकते है । keywords Research के लिए Semush या अन्य software को use कर सकते हैं ।
9. Niche Blog लिखे -
Blog / website बनाने से पहले आपके मन एक प्रश्न होता है कि किस टॉपिक पर ब्लॉगिंग स्टार्ट करें ? जिसे अच्छी कमाई कर सकते है । मगर सही जबाब न मिलने कारण अधिकतर ब्लॉगर Multiple topic चुन लेते है । जबकि अधिकतर एक्सपर्ट का कहना है कि ब्लॉगर को niche blog बनाना चाहिए ।
Niche Blog बनाने के सबसे बड़ा कारण यह है कि आपके ब्लॉग को गूगल आसानी से समझ पायेगा । जिस पर ads run कराना भी आसान होगा । जिसके कारण आपको High CPC मिलेगी ।
10. अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Mobile Friendly बनाये
आपके Blog / website को अच्छी CPC मिलने के पीछे आपकी वेबसाइट Mobile Friendly होता है क्योंकि दुनिया में 80% लोग मोबाइल यूज़ करते है । आज के दौर में अधिकतर लोग कंप्यूटर के बजाय मोबाइल का उपयोग करते है । इसलिए Mobile Friendly website को अच्छी CPC मिलती है ।
11. वेबसाइट को Fast Loading बनाए -
किसी भी वेबसाइट की Speed न केवल user को बल्कि उन पर Run होने वाली ads को प्रभावित करती है । यदि आपकी वेबसाइट की speed अच्छी है या यूं कहें Fast loading website है तो user भी अधिक आएंगे और देर तक टिके रहेंगे जिसे Bounce Rate भी कम होगी ।
वेबसाइट की स्पीड बढ़ाने के लिए जावा स्क्रिप्ट को कम करें । इमेज की size कम रखें साथ ही समय समय seo करते रहे । Page loading अच्छी होने से CPC increase होगी ।
12. Long Articles लिखे
आपके वेबसाइट पर पब्लिश होने वाले article की लेंथ कितनी बड़ी है ? CPC बढ़ाने में यह काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । कुछ ब्लॉगर इसे हल्के में लेते है जबकि यह महत्वपूर्ण होती है । इसलिए जरूरी है कि कम से कम 700 शब्दों में आर्टिकल लिखे । Long Article होने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अधिक ads unit का प्रयोग कर सकते है । जिसे आपकी CPC increase होगी ।
13. अन्य सुझाव में CTR, Domain & Page authority एवं Search Engine Traffic को increase करते रहे । साथ ही साथ Responsive Ads का उपयोग करते रहे आपकी Google AdSense CPC को Increase करने में आप सफल रहेंगे ।
आशा करते है आपको Article जरूर पसंद आया होगा । आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा । यदि आपको फायदा हुआ है तो कमेंट करके जरूर बताए ।
1 टिप्पणियाँ
thankyou for your suggestions
जवाब देंहटाएं