Ad Code

Ticker

गाने व स्टोरी को कैसे रजिस्टर करें How to Register film script

गाने व स्टोरी ऑनलाइन कैसे रजिस्टर करें । How to Register film script 

How to Register film script in india.


How to register film script. दोस्तों आज के युग में बढ़ते social media के प्रचलन में जहां एक और अपने आपको साबित करने के कई अवसर मिले हैं । वही अपना लिखा चोरी होने का खतरा बढ़ गया है । ऐसे में कई लेखक सकते में है कि उनकी मेहनत बेकार न चली जाए । अपना लिखा कैसे बचाए ? उनकी मेहनत को कैसे सफल बनाए । अपना लिखा हुआ script /poem/ oneloner/ story/ screenplay या कुछ भी सुनाते हो या किसी को भेजते हैं तो आईडिया चुराने की संभावना बन जाती हैं । या सोशल मीडिया पर साझा करते हैं तो वहाँ से कॉपी पेस्ट होने के चांसेस बढ़ जाते है । ( How to register film script in India In hindi. )

कोई आपकी थीम चुरा लेता हैं । या आपने जिस मुद्दे पर स्टोरी लिखी उस पर आपके शब्दों में या उस कहानी / Film script में मामूली फेरबदल करके अपना नाम जोड़कर इस्तेमाल कर लेता है । ऐसे  आप अगर FWA / SWA के सदस्य नहीं हो तो आपकी कहानी पर कोई भी कब्जा कर सकता हैं ।  यदि आप भी अपनी रचना को सुरक्षित करना चाहते हैं या नियमो के अनुरूप copyright लेना चाहते हैं । अपना लिखा रजिस्टर करना चाहते है तो यकीनन आज का लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता हैं । तो चलिए जानते हैं Film script kaise register kare -


अपने लिखे गाने एवं स्टोरी को कैसे रजिस्टर करें - How to register film script :-

Bollywood industry में कैरियर कैसे बनाएं

Film script writer कैसे बने 


आपकी लिखी हुई Film script/ स्टोरी/ डायलॉग/ स्क्रिप्ट/ पोएट्री/ सांग को FWA में Register करवाये । यह संस्था आपको मुसीबत में आपका साथ देगी । आपके हितों की रक्षा करेगी । आपकी रचनाओं को पूर्ण रूप से सुरक्षित रखेगी । इसके बावजूद भी आपका कोई आईडिया चुरा लेता हैं तो यह संस्था आपके साथ खड़ी रहेगी ।

FWA / SWA क्या हैं ?

FWA या जिसको SWA भी कहा जाता हैं। यानी ( Script Writers Association ) यह एक संस्था (Union)  हैं । एक  Trade union हैं । उन सभी लेखकों के लिये हैं जो लेखन करते हैं ।


क्या क्या Register करवाये -

इसकी सदस्यता लेने के बाद आप इसमें Scrren play/ dialogue / complete Script/ poetry /Lyrics आदि आप रजिस्टर करवा सकते हैं। यह लोग जो भी लिखते हैं, उन सबको मेंबर बनना अनिवार्य हैं । मेम्बरशिप के उपरांत ही कोई कदम उठाया जाता हैं । यहां तक  प्रोड्यूसर/ डायरेक्टर भी रजिस्टर Film script/ स्टोरी को सुनने हैं ।

कौन कौन लेखक अपना लिखा रजिस्टर करवा सकते हैं :- 

स्क्रिप्ट राइटर्स एसोसिएशन का कोई लेखक सदस्य बनकर अपनी रचनाओं को सुरक्षित कर सकता है । यह भारत की सबसे बड़ी संस्था है । इसमें नोवेलिस्ट, ऑथर, पोएट्री, गीतकार, शायर, लेखक, पटकथाकार एवं संवाद लेखक अपनी सदस्यता ले सकता हैं ।


Script writing assosiasion


SWA के सदस्यता कैसे ले (Membership kaise len) :-

यदि स्क्रिप्ट राइटर्स एसोसिएशन की सदस्यता लेना चाहते हैं तो सबसे पहले  www.fwa.co.in पर जाए । यह website ऑफिसियल हैं । इस साइट पर Form online भी उपलब्ध हैं । उस Form Download करके आप उसे भर के जरुरी कागजात के साथ भेज सकते हैं और आपकी Passport size photos के साथ भेज देंगे तो आप एक Register member बन जायेंगे । इस संस्था से अलग-अलग तरह की सदस्यता ले सकते हैं जैसे life and Regular member, Associate member एवं  Fellow member. यदि आप नये लेखक है तो हम आपको Fellow membership सुझाव देते हैं वो इसलिये की आपकी fees कम लगेगी । साथ ही Formality भी ज्यादा नहीं हैं ।


रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या क्या Document चाहिए :

यदि आप रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपको संस्था के नियमों का पालन करना होगा जो समय समय बताये जायेंगे । संस्था के सदस्य बनने के बाद संस्था की बैठकों में भाग ले सकते हैं । वैसे तो कोई ज्यादा कागज़ात नहीं चाहिए मगर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे 

◆ Address Proof 

◆ Id Proof

◆ यह document आपको एक signature करके देने हैं जो कि ओरिजनल होने चाहिए । 

◆ आपको अपनी 2 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ देनी होंगी ।

SWA की सदस्यता की फीस 

◆ आजीवन सदस्यता के लिए 21000 रुपये ।

◆ रेगुलर सदस्यता के लिए 7690 रुपये । सदस्यता कार्ड रिन्यू करवाने की शुल्क 120 रुपये वार्षिक ।

◆ एसोसिएट सदस्यता के लिए 4286 रुपये ।

◆ फॉलो मेम्बरशिप के लिए 3286 रुपये 3 साल के लिए ।

NRI भी बड़ी संस्था है मगर उनकी Fees इनके मुकाबले काफी ज्यादा हैं । आप लिंक पर जाकर देख सकते हैं ।

अभिलाषा देशपांडे

आशा करते हैं की इस जानकारी से आपको मदद ही मिलेगी । यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताए ।

एल० आर० सेजु थोब 'प्रिंस'

Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

Ad Code