मीशो एप से पैसे कैसे कमाए । Meesho App kya hai in hindi.
Meesho App kya hai in hindi. सोशल मीडिया के जमाने में ई कॉमर्स एप एवं वेबसाइट की संख्या तेजी से बढ़ रही है जैसे अमेज़ॉन, फिफ्कार्ड आदि । उन पॉपुलर प्लेटफार्म में से Meesho App भी एक है । ई कॉमर्स एप्प्स व वेबसाइट बेरोजगार एवं गृहणियों के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने ( Online earning ) के सुअवसर प्रदान करते है ।
आज के दौर में मिशो एप तेजी से ग्रो कर रहा है । अनेको प्रकार के प्रोडक्ट को रिसेल करके अनेको युवक युवतियां अच्छा खासा कमीशन घर बैठे कमा रहे हैं । यह एप यूज़र को प्रोडक्ट सेल करने पर कमीशन देता है तो चलिए जानते है - Meesho App kya hai in hindi.
Also read
◆ इंस्टाग्राम स्टोरी डाऊनलोड कैसे करें । Instagram story download.
◆ व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए । Whatsapp se paise kaise kamaye.
मीशो एप क्या है । what is Meesho App in hindi.
मीशो एक तरह का रिसेलिंग ऐप है। जिसमे बड़े और छोटे प्रकार की सभी कंपनियों के होलसेल प्रोडक्ट बिकते हैं । सीधे-सीधे शब्दों में कहें तो मीशो इमेजिंग और फिलिपकार्ड जैसा ही एक E-commerce Platfromt बन गया है । Meesho app Made in India है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2020 में हुई कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आत्मनिर्भर भारत' बनने का निर्णय लिया था । इसीलिए मीशो एक भारतीय होने के कारण 2020 में काफी चलन में आ चुका है।
जिसे आप किसी भी लिस्टेड प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीद सकते हैं यही मीशो कहलाता है । 80 करोड से भी ज्यादा लोग इसमें घर बैठे पैसा कमा रहे है। क्योंकि यह भारत की सबसे बड़ी होलसेल कंपनी है । जिसमें हम एप्लीकेशन अकाउंट खोल करके किसी भी प्रोडक्ट सोशल मीडिया साइट पर व्हाट्सएप पर सेल कर अच्छा कमीशन कमा सकते हैं ।
मीशो एप के संस्थापक कौन है । Who is Meesho Founder.
Meesho App हर छोटे- बड़े बिज़नेस को आगे बढ़ने के लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म प्रदान करता है । जिससे कोई भी यूज़र बिना इन्वेस्ट पैसे कमा सकता है और अपने परिवार का पालन पोषण कर सके । शायद ही कोई ऐसी कंपनी होगी जिसमें मीशो जैसी सुविधा दी गई होगी । तभी लाखों लोगों को रोजगार मिल रहा है । तभी आज मीशो प्रगति की चरम सीमा पर नंबर वन पर चल रहा है । मीशो एक भारत की कंपनी है जिसकी शुरुआत दिसम्बर 2015 में बेंगलुरु से हुई है। जिनके संस्थापक विदित आत्रे और संजीव बरनवाल है।
मीशो कंपनी का मुख्यालय कहां कहां है । Meesho company ka Head office kaha hai.
मीशो कंपनी के मुख्यालय बेंगलुरु भारत में है और 2016 में वाई कॉम्बिनेटर के लिए चुनी जाने वाली तीन भारतीय कंपनियों से मीशो एक कंपनी थी। मीशो गूगल लॉन्च पैड सॉल्व फॉर इंडिया प्रोग्राम के पहले बैच का हिस्सा भी था । जून 2019 में विश्व फेसबुक से निवेश प्राप्त करने वाला भारत का पहला स्टार्ट अप बन गया |
मीशो की शुरुआत कैसे हुई | Meesho kab se shuru huaa.
मीशो के दोनों मालिक के 2015 की बात है विदित इनमोबी कंपनी में काम करते थे और संजीव सोनी कंपनी में जॉब करते थे । तब दोनों ने अपना कुछ अलग करने का फैसला किया तब दोनों ने 2015 में कंपनी को इस्तीफा दे दिया । फैशनर एप बनाया । इस ऐप के जरिए लोकल लोग मार्केट से किसी भी दुकान से कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते थे । बहुत कोशिश के बाद भी किसी ने इनके एप पे ध्यान नही दिया । धीरे-धीरे इन्हें मार्केट की कुछ दिलचस्प बातें पता चली ।
कई महिलाएं अपने खुद का फैशन ब्रांड चला रही है । ऐसे में ज्यादातर ऐसी महिलाएं थी जिन्होंने शादी या बच्चा होने के बाद जॉब छोड़ दी थी । लेकिन उनका फैशन सेंस अच्छा था । उनके रास्ते में पूंजी सबसे बड़ा रोड़ा थी । वह होलसेल मार्केट में जाकर प्रोडक्ट खरीदना चाहती थी पर उन्हे रिसेल करना चाहती थी ।
Meesho App kya hai in hindi.
लेकिन परिवार वाले पैसे से उनका सपोर्ट नहीं करते थे, इसीलिए आगे नहीं बढ़ पाती थी । तभी दूसरी बार विदित और संजीव ने ये नोट किया कि, कई दुकानदार अपने ग्राहकों को व्हाट्सएप पर, ऐड कर उनसे आर्डर लेकर उनके घर तक माल पहुंचा देते हैं । और व्हाट्सएप पर ही उन्हें ऑर्डर मिल जाता है । दोनों ने सोचा कि आज सोशल मीडिया पर हमारे देश में लगभग 80 करोड लोग हैं । यदि इन्हें ई-कॉमर्स पर प्रभावित किया जाए तो हम अपने मिशन में कामयाब हो सकते हैं । तब दोनों ने फेशनर को बदलकर मेरी शॉप इन दोनों को मिला कर उसका नाम मीशो लॉन्च किया ।
विदित आत्रे और संजीव बरनवाल llT Delhi से Graduate इनका उद्देश्य था कि साल 2020 तक कम से कम 20 मिलियन लोगों को सफल एंटरप्रेन्योर बनाया जा सके । कोई भी घर बैठे अपना खुद का बिजनेस कर सकते हैं । 30000 से ₹40000 आसानी से महीने के अपने बचे समय में मीशो में जॉब कर पैैसा कमा सकते हैं । meesho App पर आज करीबन 90,00,000 लोग अपना अपना उत्पाद ( Product ) बेच रहे हैं ।
मीशो एप से पैसे कैसे कमाएं । Meesho App se paise kaise kamaye.
मीशो से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले हमें मीशो ऐप को Google play store से इंस्टॉल करके अपना अकाउंट बनाना है । फिर इसे साइन-इन की प्रक्रिया बहुत आसान है । उसके बाद हम लोगों के लिए उनके ऑर्डर अनुसार ऑर्डर कर सकते हैं । जिसके बाद आपको आर्डर के हिसाब से कमीशन का पैसा मिलेगा । कितना अधिकतम प्रोडक्ट बेच सकते हैं बेचे जितनी मेहनत करेंगे । उतना अधिक, प्रॉफिट हमें मिलता है । यह सब हमारे मोबाइल के नेट पर निर्भर करता है कि हम कितना प्रोडक्ट भेज सकते हैं ।
Meesho App download करने के लिए टच करे । Refernal code - AGWIY6859705
मीशो एप पर बिजनेस कैसे काम करता है ।
आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर लगा रहता इसलिए ज्यादातर लोग व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और ओएलएक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बहुत अधिक सक्रिय रहते हैं । इसी प्रकार इन प्लेटफार्म से हमारी काफी अच्छी खासी पहचान हो जाती है । इसीलिए इस ऐप द्वारा हम महीने के 20 से 25000 आराम से कमा सकते हैं । मीशो एप का कंसेप्ट दूसरी ऑनलाइन सेलिंग वेबसाइट से बिल्कुल अलग तरीके से पेश किया गया है ।
मीशो ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें । Meesho App par online shopping kaise kare.
● मीशो पर Account open करने के बाद आर्डर करने के लिए हमें सबसे पहले कुछ सामान पर क्लिक करना है जिस सामान को हम खरीदना चाहते हैं ।
● अपने प्रोडक्ट के नीचे दिखाई दे रहे विकल्प से एड टू कार्ड पर क्लिक करना है ।
● यहां पर हम अपने आप को ऊपर से साइज और क्वालिटी सेलेक्ट कर कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे ।
● फिर हम एड न्यू एड्रेस पर क्लिक करेंगे । इस प्रकार हम मीशो पर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं ।
क्या मीशो एप सेफ है | Is meesho App safe.
जी हां भारत का सबसे बड़ा रीसेलर एप है । जो लोग कई लोगों के बीच भारत में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं और अपना खुद बिजनेस करना चाहते हैं । तब मीशो एप्प हमारे लिए बहुत बेहतरीन ऐप है। जिसे हम घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
इसमें घबराने की कोई बात नहीं है हमारा एक पैसा भी जेब से नहीं लगता है और हम घर बैठे कमा सकते क्योंकि मीशो एकदम से फोर सिक्योरिटी वाला बिजनेस प्लेटफार्म है । यह कोई फ्रॉड प्लेटफॉर्म नहीं है । यह बेंगलुरु बेरड सोशल कॉमर्स प्लेटफ्रॉम है, जहॉं पर रीसेलर्स और इमेजिंग ब्रॉंच की सहायता की जाती है ।
मीशो एप की विशेषताएं । Meesho app ki khasiyat.
ग्राहक प्रोडक्ट खरीदने के लिए दो तरह के विकल्प चुन सकता है ।
कस्टमर ऑनलाइन या फिर कैश ऑन डिलीवरी मोड़ के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं ।
मीशो से हमें वो सुविधा भी मिल रही है जो कि ग्राहक के ऑर्डर के हिसाब से प्रोडक्ट को एक्सचेंज या रिटर्न या कस्टमर को पैसे वापस लौटा सकते हैं । और पैसा वापस ले सकते हैं ।
मीशो एप डाउनलोड करने के बाद हमारा सिर्फ यही काम रहता है कि हम कस्टमर को प्रोडक्ट पसंद कराना है । उनसे ऑर्डर लेकर मीशो एप पर सबमिट करना है ।
हमें प्रोजेक्ट को डालते समय प्रोजेक्ट डिटेल प्रोजेक्ट का पिक्चर्स प्रोजेक्ट की प्राइस प्रोजेक्ट का फोटो डरना जरूरी है जो कस्टमर पसंद करता है । उसके बाद मीशो एप डिलीवरी और पेमेंट का सारा काम अपने सिस्टम के द्वारा करता है और जो कमीशन हमारा बनता है वह हमें बैंक के अकाउंट में मिल जाता है ।
हमें कस्टमर को अपना प्रॉफिट जोड़कर ही प्रोजेक्ट की कीमत बताना है । यदि कस्टमर को आपका प्रोजेक्ट पसंद आता है तो वह है आपसे कांटेक्ट करेगा और आपका प्रोजेक्ट खरीद लेगा । शुरू में जिसे समझ नहीं आता है उसे मीशो एप खुद जोड़कर कीमत बताता है । अपना प्रोडक्ट अधिक से अधिक सेल करने के लिए हमारी पहचान व्हाट्सएप, सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे बहुत सारे ग्रूप से है तो हमें बहुत जल्दी बहुत ज्यादा काम मिलता है और मुनाफा भी ज्यादा मिलता है ।
मीशो कस्टमर केयर नंबर | Meesho App customer care number.
कई बार हमें टेंशन होता है कि हमने जो सामान मंगाया है वह नहीं मिल पाता है । किसी प्रकार की धोखाधड़ी जैसा हमें लगता है तो हम कंपनी से कंफर्म करते हैं तो कंपनी हमें तुरंत 0806878782 नंबर पर संपर्क करने की कहते हैं । गलती से डिलीवरी दूसरे स्थान पर चली जाती है, तब यह समस्या उत्पन्न होती है तो घबराइए नहीं नंबर पर कॉल करके कंफर्म कर समस्या दूर कर सकते हैं ।
मीशो से लाभ | Meesho app ke fayde.
वैसे तो मीशो से लाभ सभी को है लेकिन सबसे ज्यादा स्टूडेंट , टीचर, हाउसवाइफ, एंटरप्रेन्योर को फायदा होता है । क्योंकि मीशो प्लेटफार्म के द्वारा बहुत ही सरल तरीके से हम ऑनलाइन बिजनेस को लॉन्च और बिल्ड करके साथ ही साथ उसे प्रमोट भी कर सकते हैं ।
व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करना पड़ता है । यदि आप रियल में बिजनेस करना चाहते हैं पर आपके पास पैसा नहीं है। आप यदि महिला वर्ग से हैं तो बिना निवेश के भी आप इस ऐप से मदद लेकर बिजनेस शुरूकर सकते हैं।
मीशो में हर छोटे से बड़े वर्ग के व्यक्तियों को काम करने का तरीका सिखाया जाता है । उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया जाता है । मीशो प्लेटफार्म के द्वारा व्यक्ति बिंदास होकर बिजनेस कर सकता है और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकता है ।
मीशो एक की खासियत यह बहुत अच्छी है कि इसमें जितने प्रोडक्ट मिलते हैं । वह अन्य एप की तुलना में सस्ते होते हैं । इसी कारण मीशो एप में खरीदारी करने के लिए कस्टमर को अभी अधिक प्रोडक्ट मिल जाते है । वो सेलरको अच्छे आर्डर मिल जाते हैं जिससेे वो प्रॉफिट अधिक कमा सकते हैं ।
मीशो से हानि | Meesho se nuksan.
मीशो से हमें कोई हानि नहीं है । हमारी लापरवाही से हमें नुकसान हो सकता है । जैसे समय पर किसी के सही पोस्ट नहीं पहुंचना । 7 दिन के बाद डिलीवरी समय पर रिटर्न नहीं होने पर उसका नुकसान हमें भरना पड़ सकता है । बार-बार डिलीवरी रिटर्न होने पर भी उसका असर हम पर पड़ता है । कभी-कभी भावुकता में हम अपनों के पैसों की डिलीवरी कर देते हैं और फिर पैसे के लिए उनके पीछे पीछे भागना पड़ता है यह भी एक हानि का कारण है । जब हमारी कार्यशैली और वाकपटुता सही नहीं होती है तो हम उसका सारा दोष एप्प पर डालते हैं । यह भी ठीक नहीं है ।
Apni baat. Meesho App kya hai in hindi.
सारांश में दोस्तों हम इतना ही कह सकते हैं कि मीशो एक ऐसा ऐप है जहां हर छोटे से छोटे व्यक्ति भी कमाकर अपना परिवार पाल सकता है । बिना पैसे लगाए सिर्फ मेहनत करनी है और घर बैठे रुपया कमाना है । यहां हर छोटी-बड़ी प्रोजेक्ट को मीशो से जोड़ा जाता है । व्हाट्सएप फेसबुक के जरिए घर बैठे पैसा कमाया जा सकता है । यदि सच में ही कोई कमाना चाहता है तो मीशो ऐप डाउनलोड कर घर बैठे पैसा कमा सकता है । मीशो पैसे कमाने का सबसे सस्ता और सरल साधन है । मीशो सबसे अच्छा प्लेटफार्म है । भारत में यूं तो बहुत से प्लेटफार्म है लेकिन मीशो के मुकाबले कोई प्लेटफार्म नहीं ।। शिवा सिंहल आबुरोड ।।
0 टिप्पणियाँ