घर पर self study कैसे करें ? How to do a self study from home
How to do a self study at home. आजकल study करने के तरीके बदल गये है जैसे online study, smart study मगर कुछ तरीके सदाबहार रहे है जैसे Distance education, private learning आदि । इन सबको मिलाकर Self study का विकास हुआ । आज कल self study करने वाले students का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है । मगर अहम सवाल यह है Ghar par self study kaise kare ?
जिंदगी की बदलती परिस्थितियों में कभी कभी Regular study को छोड़ना पड़ता है लेकिन Study तो बहुत ही महत्वपूर्ण है । ऐसे में Self study एक बेहतर विकल्प मिलता है । सेल्फ स्टडी से आप कही भी, कभी भी एक बेहतर बोर्ड/ कॉलेज/ विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर सकते है ।
आज के भाग दौड़ भरी जीवन शैली में जहाँ एक तरफ कमाने को होड़ लगी हुई है वही दूसरी तरफ जॉब के साथ अपनी पढ़ाई भी पूरी करने का सपना साकार कर सकते है । ये self study से सबसे बड़ा Benefits है ।
Self study का मतलब है स्वाध्याय लेकिन आज के इस दौर में इसका मतलब कुछ और ही रूप ले रहा है और अब महामारी ने स्कूल से लेकर कॉलेजों को भी कही न कही self study से जोड़ दिया है । अपने जॉब और दायित्वों के साथ भी आप अपनी Qualification को बढ़ा सकते है । तो चलिए जानते Best Self study tips in hindi एवं How to do a self study from home के बारे में -
सेल्फ स्टडी का अर्थ । Meaning of Self study in hindi
Self study का अर्थ स्वाध्याय से लिया जाता है । यदि आप नियमित रूप से क्लास अटेंड नहीं कर सकते है तो घर बैठकर स्व विवेक किया गया अध्ययन ही सेल्फ स्टडी कहलाता है । उदाहरण तौर पर स्वयंपाठी परीक्षार्थी, डिस्टेंस एजुकेशन परीक्षार्थी ।
◆ Bord exam बोर्ड परीक्षाओं को प्रथम श्रेणी से कैसे पास करें
सेल्फ स्टडी क्या है ? What is self study in hindi.
सेल्फ स्टडी का मतलब है, स्वाध्याय ये सही भाषा है, लेकिन आज के दौर में इसका सेल्फ स्टडी का मतलब एक और रूप में लिया जाने लगा है बिना किसी स्कूल कॉलेज गए डिग्री या सर्टिफिकेट कोर्स प्राप्त करना । self study करने से पहले आप इस बात का निर्माण करें कि आपको किस सब्जेक्ट में रूचि है या कौन सा सब्जेक्ट आपके भविष्य के लिए बेहतर विकल्प होगा। फिर दूसरी बात का ये ध्यान रखना कि आपको कहाँ से सेल्फ स्टडी करनी है |
आज कल तो बहुत सारे विश्वविद्यालय है जो कि स्टूडेंट्स को ये ऑप्शन भी दे रहे हैं कि वह सेल्फ स्टडी भी कर सकें और आगे के भविष्य को उज्ज्वल बना सकें चाहे वो कामकाजी महिला और पुरूष हों या हाउस वाइफ, शारिरिक विकलांग हो या घर से बाहर ना जा पा रहे लड़के लड़कियों के लिए सेल्फ स्टडी एक वरदान के रूप में सामने आया है। सेल्फ स्टडी के लिए टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है।
सेल्फ स्टडी के लिए टिप्स इन हिंदी - self study tips in hindi
सबसे पहले आपको ये समझने की जरूरत है कि सेल्फ स्टडी करते वक्त आपको खुद से पढ़ाई की एक व्यवस्था तैयार करनी चाहिए अगर आप जॉब के साथ कुछ नए स्किल या नई चीज़ों में डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको नियमबद्ध होना आवश्यक हैं। सेल्फ स्टडी में बहुत सारी बाधायें आती है जैसे कि टाइम मैनेजमेंट और ध्यान का केंद्रित ना होना ।
हर दिन पढाई को कल पर छोड़ना और सबसे जरूरी बात कुछ चीज़ों के बारे में ज्यादा ज्ञान न होना या सिर्फ किताबो से आपको समझ ना आना आदि जिसे आज के दौर में आप इंटरनेट के माध्यम से सुलझा भी सकते हैं जैसे कि तथा ऑनलाइन बहुत सारे ऐप है या पोर्टल है जहाँ फ्री में आपकी पढ़ाई सम्बंधित समस्या का समाधान मिल सकता है।
यानी Online study एक बेहतर विकल्प है । बहुत सारे मोबाइल ऐप्स है जैसे ग्रेड अप, अनअकडेमी, विकिपीडिया और टॉपर जिसमे ढेर सारे कंटेंट आपको फ्री में ही मिल जाएंगे लेकिन हां अगर आप इसके पेड वर्जन लेते हैं तो आपको ज्यादा ऑप्शन मिलते हैं। इसके अलावा YouTube video सुनकर लगातार अपने निर्धारित समयानुसार self study कर सकते है ।
◆ 12th के बाद क्या करें ? पढ़े पूरी जानकारी
सेल्फ स्टडी के फायदे - Benefits of self study
सेल्फ स्टडी के बहुत से फायदे हैं । आप स्टडी के साथ जॉब भी कर सकते है । self study में आपको क्लास अटेंड करने की आवश्यकता नहीं होती है ।
- सेल्फ स्टडी या डिस्टेन्स लर्निंग कही से भी किया जा सकता है।
- इसे जॉब के साथ करके अपनी स्किल में और सुधार प्राप्त कर सकते हैं ।
- सेल्फ स्टडी से खुद के ज्ञान की सीमा बढ़ जाती है साथ ही ये बहुत इंटरेक्टिव भी होती है ।
- कॉरपोरेट जगत में ये कोर्सेज मान्य है ।
- कम खर्चे में ज्यादा से ज्यादा वक्त अपनी पढ़ाई को दे सकते हैं ।
- आप अपने सुविधा एवं समयानुसार एजुकेशन प्राप्त कर सकते है ।
घर पर सेल्फ स्टडी कैसे करें ? How to do a self study from home ?
घर पर Self study करने के बहुत सारे ऑप्शन मौजूद हैं कि सेल्फ स्टडी आसान बन गयी है लेकिन फिर भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सही और अच्छी जगह से ही सेल्फ स्टडी या डिस्टेंस लर्निंग ( Distence learning ) करें । या स्वयंपाठी परीक्षार्थी के रूप में प्रवेश ले सकते है तो चलिए self study options in India -
1. इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी ( IGNU ) - सेल्फ स्टडी या डिस्टेन्स एजुकेशन की ये सबसे पुरानी यूनिवर्सिटीज में से एक है, इस यूनिवर्सिटी में सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर पी जी तक के कोर्स अवेलेबल हैं, जो कि अपनी सुविधा के अनुसार किया जा सकता है साथ ही ये एक गवर्मेंट यूनिवर्सिटी है।2. डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी - इस यूनिवर्सिटी का आंध्र प्रदेश राज्य में फैले 206 अध्ययन केंद्रों का एक विस्तृत नेटवर्क है। विश्वविद्यालय ने आदर्श वाक्य "आपके द्वार पर शिक्षा" का अनुसरण किया है यह यूनिवर्सिटी घर से ना निकल पाने वाली महिलाओं, तथा अपने स्किल को निखारने वाले वर्किंग लोगो के लिए विशेष बना है साथ ही इससे आप डिप्लोमा कोर्स, पी जी डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के भी कोर्स कर सकते हैं।
3. सिक्किम मनिपाल यूनिवर्सिटी ( SMU ) - सिक्किम मनिपाल यूनिवर्सिटी डिस्टेंस एजुकेशन की यूनिवर्सिटी में से एक अच्छी यूनिवर्सिटी है यहाँ ग्रेजुएट, पी जी डिप्लोमा तथा पी जी कोर्सेज करने के इक्छुक विद्यार्थी अप्लाई कर सकते हैं साथ ही ऑनलाइन क्लासेज की भी व्यवस्था है और सुविधा के अनुसार परीक्षा की भी व्यवस्था है।
4. NMIMS ग्लोबल एक्सेस स्कूल फ़ॉर कंटीन्यूइंग एजुकेशन - यहाँ से टॉप मैनेजमेंट के कोर्स उपलब्ध हैं जिनमे अप्लाई किया जा सकता है।
5. सिम्बोसिस सेंटर ऑफ डिस्टेन्स लर्निंग ( SDL ) - सेल्फ स्टडी वाले यूनिवर्सिटीज में एक से एक रेपुटेटेड यूनिवर्सिटी है जहाँ से पी जी डिप्लोमा, डिप्लोमा कोर्स तथा मैनेजमेंट के कोर्स कर सकते है।
6. एमिटी यूनिवर्सिटी - एमिटी ( Amity ) यूनिवर्सिटी से भी आप कुछ कोर्सेज में सेल्फ स्टडी या डिस्टेन्स लर्निंग कर सकते हैं जैसे कि अंडर पी जी कोर्सेज, मैनेजमेंट के कोर्सेज आदि।
7. स्वयं पोर्टल या ऐप्प - यह गवर्मेंट द्वारा खोला गया एक फ्री पोर्टल है जिसका ऐप्प भी है इसमें 10 , 12 के कोर्सेज साथ ही छोटे छोटे डिप्लोमा कोर्सेज भी चलाये जाते है जो कि स्किल को निखारने में मददगार साबित होगा। इससे कोर्स करने के बाद अगर चाहे तो सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते है जिसके लिए कुछ पैसे देने पड़ते हैं ।
8. राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ( NIOS ) - यह भारत का ओपन बोर्ड है 10th, 12th की परीक्षा आयोजित करता है । भारत के सभी बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड इसे समकक्ष का दर्जा देता है । इसके अलावा मध्य प्रदेश भोज ओपन यूनिवर्सिटी, IMT ओपन एंड डिस्टेन्स लर्निंग यूनिवर्सिटी, महाऋषि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) आदि से सेल्फ स्टडी किया जा सकता है।
स्मार्ट स्टडी कैसे करें - Smart study kaise kare in hindi
स्मार्ट स्टडी का मतलब है कम समय में ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करना साथ ही टाइम टेबल का निर्माण और इसी के हिसाब से पढ़ाई को खत्म करना। रोज एक से ज्यादा विषय पढ़े और लिखकर नोट्स बनाएं क्योंकि लिखने से बहुत सी चीजे याद हो जाती है। छोटे छोटे स्टेप्स में पढ़े रटने की जगह समझे और अपने शब्दों में लिखने का प्रयास करें।
लेखक - मोनिका गुप्ता
4 टिप्पणियाँ
Achhi jankari
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
हटाएंWow nice tips, thanks for your
जवाब देंहटाएंdistance learning se graduation kaise karein
जवाब देंहटाएं