Ad Code

Ticker

Copyright क्या है ? Online कॉपीराइट रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Copyright क्या है ? Online कॉपीराइट रजिस्ट्रेशन कैसे करें    

Copyright

Copyright kya hai. किसी भी creator को चाहे वो लेखक हो या म्यूज़िकल वर्क या फिर फ़ोटो ग्रापिंग क्यों न हो सभी को कॉपीराइट की आवश्यकता होती है । क्योंकि content चोरी होने के खतरा रहता है । आपके आईडिया या बौद्धिक संपदा सुरक्षित रहे इनके जरूरी है कि Copyright act 1957 के तहत Register हो । यह ट्रेडमार्क से थोड़ा हटकर है । रजिस्ट्रेशन के उपरांत © का चिन्ह प्रदान किया जाता है । 

यह रजिस्ट्रेशन भारत सरकार के Department for promotion of industry and internal trade द्वारा online एवं offline किया जाता है । जिसके अंतर्गत creator को मालिकाना हक दिया जाता है । 

एक ऐसा स्वामित्व जिसे आपकी बौद्धिक संपदा कोई नहीं चुरा सकता है । यदि ऐसी कोई गुस्ताखी करता है तो उनके खिलाफ copyright claim लगा सकते है ।

तो चलिए जानते है Copyright kya hai. online कॉपीराइट Registration कैसे करें -

Trademark क्या है ? ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन कैसे करें

कॉपीराइट क्या है ? What is copyright ?


कॉपीराइट  ( प्रतिलिप्याधिकर ) एक ऐसा अधिकार जिसके अंतर्गत पंजीकृत कार्य को सुरक्षा प्रदान करता है । Copyright law के अंर्तगत रजिस्टर कार्य कोई भी कॉपी नहीं कर सकता है । यदि कोई ऐसा दुस्साहस करता है तो कॉपीराइट अधिनियम 1957 के अंर्तगत सज़ा या जुर्माना का हकदार होगा । कॉपीराइट एक लीगल अधिकार है जिसके अंतर्गत रजिस्टर कार्य पर क्रिएटर / निर्माता के पास सर्वाधिकार सुरक्षित माना जाता है । उनकी अनुमति के बिना उनके कंटेंट को छेड़छाड़ नहीं कर सकता है ।


Copyright act 1957 के तहत कौन कौन से कार्य रजिस्टर किये जाते है ?

भारत में कॉपीराइट पंजीकरण कराने की प्रक्रिया बहुत आसान है लेकिन सबसे पहले आपको यह जानना आवश्यक है कि कॉपीराइट एक्ट में कौन कौन से कार्य शामिल है -

  1. साहित्यिक कार्य - साहित्य से जुड़े तमाम कार्य जैसे बुक, ईबुक एवं साहित्यिक विधाए ।
  2. वीडियो एवं फोटोज - वीडियो एवं फोटोग्राफी से जुड़े कार्य ।
  3. कंप्यूटर प्रोग्राम - कंप्यूटर से रिलेटेड सॉफ्टवेयर एवं प्रोग्राम ।
  4. फ़िल्म एवं सीरियल - फ़िल्म से जुड़े कार्य जैसे संगीत, धुन, वीडियोग्राफी, साउंड रेकॉर्डिंग एवं कोरियोग्राफी आदि ।
  5. कला से जुड़े कार्य जैसे मूर्तिकला, चित्रकला, वास्तुकला ग्राफिक्स आदि । बौद्धिक संपदा के मूर्त रूप से कॉपीराइट सुरक्षा प्रदान करता है । 


Online copyright Registration kaise kare 

कॉपीराइट रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया -

अपने कंटेंट पर स्वामित्व प्रदान करने वाले नियमो की हलचल अंग्रेजी काल से शुरू हो गई थी । इस अधिनियम की शुरुआत सन 1911 में हुई थी । स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद 1957 में पुनः लीगल राइट का अमलीजामा पहनाया गया । वही वर्ष 2012 में संशोधन किया गया । बौद्धिक संपदा का दुरुपयोग एवं कॉपी पेस्ट न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है । 

वर्ष 2014 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई । वर्तमान में यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन किया जा रहा है । भारत में व्यक्तिगत तौर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए नई दिल्ली में जीवन दिप बिल्डिंग में स्थित कार्यालय  से प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार ऑफिस टाइम में सम्पर्क कर सकते है । इसके अलावा आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है । कॉपीराइट की ऑफिशियल वेबसाइट www.copyright.gov.in पर विजिट करके अपने कार्य के अनुसार Registration कर सकते है । रजिस्ट्रेशन के उपरांत प्रिंट आउट डाक द्वारा कार्यालय में भेज सकते है ।

Copyright form kaise bhare ?
कॉपीराइट फॉर्म कैसे भरे 

Copyright हेतु ऑनलाइन हो या ऑफ लाइन पर फॉर्म भरने की आवश्यकता होती है । आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी को सही सही भरने पर आपको मालिकाना हक प्रदान किया जाता है । यह कार्य आप स्वयं या आपके द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि / अधिवक्ता द्वारा भी सम्पन्न किया जा सकता है । आवेदन पत्र इस प्रकार भरे -

  • एप्लिकेंट का नेम, एड्रेस एवं राष्ट्रीयता भरे ।
  • अलग अलग कार्य के लिए अलग अलग एप्लीकेशन करें ।
  • वर्क की भाषा एवं मौलिकता
  • निर्धारित शुल्क का ब्यौरा भरे डीडी/बैंक ड्राफ्ट/ मनी ऑर्डर/ पोस्टल आर्डर
  • कार्य का ब्यौरा प्रकाशित या अप्रकाशित । 
  • Published होने की स्थिति में प्रकाशक के बारे में लिखे ।
  • Copyright license के अधिकारों के लिए अधिकृत कोई व्यक्ति/ अधिवक्ता है तो उनका नाम व पता । 
  • पावर ऑफ अटॉनी या वकालतनामा
  • वर्क की कुल 6 हार्ड कॉपी एवं 3 सॉफ्ट कॉपी ।

Copyright law

Copyright की शुल्क - copyright registration cost -

कॉपीराइट रजिस्ट्रेशन करने के लिए लेखक / वर्क ओनर / निर्माता को शुल्क जमा करवाना होता है । यह शुल्क ( Fees ) अलग अलग कार्यो के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है । न्यूनतम शुल्क 200 रुपये रखी गई है ।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें



कॉपीराइट मिलने की अवधि

ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन पत्र समिट करवाने के उपरांत 1 से 2 महीनों के भीतर मिल जाता है । बशर्त उस पर कोई आपत्ति नहीं होती है तो । यदि किसी ने आपत्ति दर्ज करवा दी तो इसका निर्णय कमेटी द्वारा किया जाता है । जिसे समय अधिक लग सकता है । यह कॉपीराइट एक बार में 60 साल के लिए मिलता है । 

आवेदन की जाँच - आपके समिट कार्य की जाँच की जाती है । उसमें पाई गई त्रुटियों / विसंगतियों को आवेदक को अवगत करवाया जाता है । उन त्रुटियों को दूर करके पुनः कॉपीराइट के लिए भेजा जाएगा ।

आपत्ति दर्ज होने पर - कार्य पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा आपत्ति दर्ज करने पर कॉपीराइट कार्यालय द्वारा दोनों पक्षों को पत्र भेजा जाता है । इस मामले को रजिस्टार द्वारा सुनवाई करके हल करने का प्रयास किया जाता है । 

रजिस्ट्रेशन © लाइसेंस - इस प्रकार बौद्धिक संपदा पर किसी भी प्रकार की आपत्ति / विसंगति न होने पर आवेदक को कॉपीराइट का अधिकार प्रदान किया जाता है । वह उस संपदा का कानूनी तौर पर मालिक बन जाता है ।


कॉपीराइट से जुड़ी कुछ प्रश्नोत्तरी इस प्रकार है -

Q 1. कॉपीराइट क्या है ? What is copyright ?

Ans - कॉपीराइट एक अधिकार है जिसके अंतर्गत वर्क ओनर को उनकी बौद्धिक संपदा का स्वामित्व प्रदान करता है । यह copyright law 1957 में बना है ।


Q 2. कॉपीराइट रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

Ans - कॉपीराइट रजिस्ट्रेशन प्रकिया बहुत आसान है । आप ऑनलाइन या ऑफ लाइन कर सकते है ।

 

Q 3. कॉपीराइट रजिस्ट्रेशन की फीस कितनी है ?

Ans - कॉपीराइट रजिस्ट्रेशन की फीस वर्क के अनुसार अलग अलग निर्धारित है । न्यूनतम शुल्क 200 रूपये निर्धारित है ।


Q 4. कॉपीराइट के लिए कितना समय लग सकता है ?

Ans - कॉपीराइट लेने के लिए 1 से 2 महीने लग जाते है । आपत्ति दर्ज होने की स्थिति में अधिक समय लग सकता है । 


Q 5. कितने समय के लिए कॉपीराइट मिलता है ?

Ans - एक बार में कॉपीराइट 60 साल के लिए मिलता है ।


Q 6. कॉपीराइट क्लेम कब लगता है ?

Ans - जब कोई व्यक्ति या संस्था आपकी अनुमति के बिना आपकी बौद्धिक संपदा के साथ छेड़छाड़ या तोड़मरोड़ कर अपने नाम से प्रकाशित करता है तब कॉपीराइट क्लेम दायर किया जा सकता है ।

Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

Ad Code