15 अगस्त पर निबंध हिंदी में । 15 August essay in hindi.
15 August essay in hindi. भारतवर्ष में त्यौहार एवं पर्व मनाने की परंपरा सदियों पुरानी है । त्यौहार के रूप में होली, दीपावली, रक्षाबंधन आदि मनाए जाते है । वही पर्व के रूप में स्वतंत्रता दिवस ( 15 August ), गणतंत्र दिवस ( 26 January ) आदि मुख्य रूप से मनाए जाते है । इसे राष्ट्रीय पर्व भी कहा जाता है ।
आज हम स्वतंत्रता दिवस के बारे में चर्चा करने वाले हैं जो कि हमारा राष्ट्रीय पर्व है । क्योंकि यह दिन प्रतिवर्ष 15 अगस्त को पड़ता है । जो हम सब भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण दिवस है । वो इसलिए कि इस दिन यानी 15 अगस्त को भारत स्वतंत्र हुआ था । तो चलिए जानते है स्वतंत्रता दिवस के बारे में - 15 August essay in hindi.
Also read
◆ आज़ादी के महत्व पर निबंध । Azadi ke mahattv essay in hindi.
◆ आज़ादी का अमृत महोत्सव पर शायरी । Azadi ka amrit mahotsav par shayari.
स्वतंत्रता दिवस पर निबंध । Independence Day Essay in Hindi.
अंग्रेजों ने भारतीय उप महाद्वीप पर 1619 में सूरत के उत्तर-पश्चिमी तट पर अपनी सबसे पहली चौकी की स्थापना कि थी | सोलहवीं सदी के आखिर तक, अंग्रजों की ईस्ट इंडिया कंपनी ने मद्रास, बॉम्बे और कलकत्ता में तीन अन्य स्थायी व्यापारिक केंद्र स्थापित कर लिए थे । व्यापार के चलते 19वी सदी के मध्य तक, अंग्रेजों ने इस सम्पूर्ण भू- भाग पर अपने नियंत्रण का विस्तार निरन्तर जारी रखते हुए, वर्तमान भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के अधिकांश भू -भाग पर कब्जा कर लिया था ।
अंग्रेजी शासन का जैसे-जैसे भारत पर प्रभाव बढ़ता जा रहा था, वैसे-वैसे उनकी दमनकारी और अन्याय पूर्ण शासन पद्यति के खिलाफ हिन्दुस्तानियों के मध्य अंग्रजी शासन के विरुद्ध असंतोष बढ़ता जा रहा था । जिसने भारत में ब्रिटिश शासन की जड़ें हिला कर रख दी ।
जैसे सदा से ही भारत को त्योहारों और पर्वो का देश कहा जाता है । ठीक बिल्कुल वैसे ही 15 अगस्त हम सभी भारत वासियों का एक महान राष्ट्रीय पर्व है, जिसके साथ अँग्रेजी साम्राज्य की लम्बी गुलामी से भारत की महान स्वतंत्रता प्राप्ति की गौरव गाथा जुड़ी हुई है । जो प्रत्येक भारतीय को अंग्रेजों द्वारा भारतीयों पर किये गए जुल्मों की कथा सुनाती प्रतीत होती है ।
सन 1947 में 14 अगस्त की ही मध्य रात्रि को भारत को ब्रिटिश साम्राज्य से पूर्ण रूप से आजादी प्राप्त हुई थी । इसलिए 15 अगस्त का दिन हम सभी भारतवासी अत्यंत उत्साह पूर्वक स्वतंत्रता दिवस के रूप में पूरे हर्ष, उल्लास और जोश के साथ मनाते हैं । हम अपने देश के हजारों वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हैं और उन्हें दिल से भाव भीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हैं ।
स्वतंत्रता दिवस की कहानी । Independence Day story in Hindi.
सन 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से पहले देश के अनेक स्थानों पर अनेक घटनाएँ घटने लगी थी । जिनमें से मुख्य - 18 वीं सदी के अंत में, उत्तरी बंगाल में संन्यासी आंदोलन होने के साथ ही बंगाल और बिहार में चुनार आंदोलन तहलका मचा चुका था ।
इसी प्रकार 19 वीं सदी के मध्य में अनेक बार किसान आंदोलन हुए, जिनमें मालाबार के मोपलाह किसानों और बंगाल के मुस्लिम किसानों द्वारा फराइजी आंदोलन अपना विशेष स्थान रखते हैं । वैसे तो 19 वीं शताब्दी के पहले के पाँच दशकों में अनेकों जनजाति विद्रोह भी हुए, जिनमें से प्रमुख - मध्य प्रदेश में भीलों का, बिहार में संथालों और ओडिशा में गोंड्स एवं खोंड्स जनजातियों का विद्रोह अत्यंत महत्वपूर्ण था | किन्तु इन सभी आंदोलन का प्रभाव क्षेत्र अत्यधिक सीमित ही रहा ।
ब्रिटिश शासन के विरुद्ध जो पहला संगठित विद्रोह भड़का वह 1857 का था । प्रारंभ में तो ये केबल सिपाहियों के विद्रोह के रूप में भड़का परन्तु बाद में व्यापक जन समर्थन मिलने से यह बेकाबू होने लगा था । जिसने ब्रिटिश शासन की नींव हिला के रख दी ।
लगातार बढ़ते जन दबाव के कारण उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्ध में ब्रिटिश वायसराय को सलाह देने और भारतीय सदस्यों के साथ प्रांतीय परिषदों की स्थापना के लिए भारतीय पार्षदों की नियुक्ति द्वारा ब्रिटिश भारत में स्व-शासन की ओर छोटे-छोटे प्रारंभिक कदम उठाए गए थे ।
वर्ष 1920 में, लोकप्रिय भारतीय नेता महात्मा गांधी ने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के विरुद्ध अभियान के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिक दल को एक व्यापक जन आंदोलन में बदल दिया । जिसमें स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए संसदीय और अहिंसक प्रतिरोध और असहयोग आंदोलन का प्रयोग किया ।
महात्मा गांधी के साथ ही जनप्रिय युवा नेता शहीद भगत सिंह ने भारत की आजादी के लिए ब्रिटिश शासन के विरुद्ध आजादी का बिगुल बजाया । मुख्य रूप से सुभाष चंद्र बोस ने भी व्यापक जन आंदोलन के लिए एक सैन्य दृष्टिकोण अपनाया । इन्हीं व्यापक आंदोलनों के कारण 15 अगस्त 1947 को भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई ।
14 अगस्त 1947 की मध्यरात्रि को देश के लोकप्रिय नेता पंडित जवाहर लाल नेहरू ने राष्ट्र के नाम प्रसारित अपने भाषण 'ट्रिस्ट वीद डेस्टिनी' के साथ अंग्रेजी हुकूमत से भारत की पूर्ण आजादी की घोषणा करने के साथ ही 15 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश भी घोषित किया गया । उसी समय से प्रतिवर्ष 15 अगस्त को भारत का स्वतंत्रता दिवस उत्साह और उल्लास पूर्वक मनाया जाता है | इस आजादी को प्राप्त करने के लिए हमारे देश के असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों को न सिर्फ अपनी जान गंवानी पड़ी थी अपितु अनेक प्रकार की भीषण की यातनाएं भी सहनी पड़ी थी ।
15 अगस्त पर 20 लाइन । 20 line on 15 August essay in hindi.
1. 15 अगस्त हमारे देश भारत वर्ष का एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व है ।
2. यह दिन सभी भारतवासी स्वतंत्रता दिवस के रूप में प्रति वर्ष बड़े ही धूम - धाम से हर्ष और उल् लास के साथ मिल जुल कर मनाते हैं ।
3. 15 अगस्त 1947 के दिन भारत देश ब्रिटिश हुकूमत की 200 साल की लंबी एवं यातनाओ से भरी गुलामी से पूर्ण रूप से आजाद हो गया था ।
4. इस स्वतन्त्रता के पीछे हमारे देश के लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान की महत्वपूर्ण भूमिका है ।
5. हजारों वीरों ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों को इस देश पर न्योछावर कर कर दिया था ।
6. भारत माता के वीर स्वतंत्रता सेनानियों की देश भक्ति को स्मरण कर 15 अगस्त के दिन उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।
7. सम्पूर्ण देशवासियों द्वारा प्रति वर्ष देश की आजादी के इस पुनीत पर्व पर उनको याद किया जाता है ।
8. बड़े ही सम्मान और आदर के साथ अपने देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सभी विद्यालयों, कॉलेजों, बैंक एवं सभी सरकारी कार्यालयों में शान के साथ फहराया जाता है ।
9. प्रातः काल स्कूल के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाती है । एवं इस दिन स्कूलों में अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं ।
10. बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है और उन्हें मिष्ठान वितरण किया जाता है ।
11. प्रत्येक भारतीय के हृदय में देश भक्ति की भावना भरी रहती है।
12. लोग देश के प्रति समर्पित रहने की शपथ लेते हैं ।
13. अनेक लोग 15 August के दिन राष्ट्रीय कोष में मुक्त हाथ से दान देते हैं ।
14. अनेक सजा याफ्ता कैदियों को जेलों से इस दिन रिहा कर दिया जाता है ।
15. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में अनेक नाटक और कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ।
16. अनेकों बाल विकास कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ।
17. नगरों के मुख्य बाजारों को सजाया जाता है ।
18. अनेक देशों के शासनाध्यक्ष इन कार्यक्रमों में आमंत्रित किये जाते हैं ।
19. इस शुभ दिन को प्राप्त करने के लिए हम सभी भारत वासियों को अंग्रेजों की हजारों अमानवीय यातनाएँ, अपमान और कदम-कदम पर तिरस्कार सहना पड़ा था ।
20. 15 अगस्त के दिन विद्यालयों में बच्चों की वाद-विवाद, भाषण, निबंध, कविता, पोस्टर मेकिंग और विभिन्न प्रकार के खेल- कूद प्रतियोगिता आयोजित करवा कर उन्हें इन प्रतियोगिताओं में बढ़ - चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है । अधिकांश लोग स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामना सन्देश एक दूसरे को भेजते हैं ।
15 अगस्त पर 10 लाइन । 10 line on 15 August.
1. स्वतंत्रता दिवस प्रति वर्ष 15 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाता है ।
2. 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर भारत के महामहिम राष्ट्रपति देश के नाम संदेश प्रसारित करते हैं ।
3. अंग्रेजों ने भारत को स्वतंत्र करने के बाद, भारत को दो भागों - भारत और पाकिस्तान में बाँट दिया गया ।
4. भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी इस दिन लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराते हैं ।
6. झंडा रोहण के बाद 21 तोपों की सलामी दी जाती है ।
7. इस दिन भारत के सभी सरकारी तथा निजी कार्यालयों में पूर्ण अवकाश होता है ।
8. स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर वायु सेना , थल सेना और जल सेना द्वारा भव्य परेड निकाली जाती है ।
9. स्वतंत्रता दिवस पर सभी स्कूलों, कॉलेज या अन्य संस्थानों में ध्वजारोहण के बाद अनेक रंगा- रंग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ।
10. 15 अगस्त के शुभ अवसर पर अनेक राज्यों में लोग रंग - बिरंगी पतंग उड़ा कर अपनी ख़ुशी का इजहार करते हैं ।
15 अगस्त पर निबंध कक्षा 5 । 15 August essay in hindi.
1. 15 अगस्त के दिन सभी भारतवासी देश भक्ति के रंग में सराबोर दृष्टिगोचर होते हैं ।
2. देशवासियों ने अंग्रेजी सामान का बहिष्कार किया था ।
3. भारतवासियों द्वारा नमक पर लगाए गए टैक्स का विरोध किया गया था ।
4. सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन किया था जिसने भारत को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
5. 15 अगस्त के दिन लोग अपने वाहनों और वस्त्रों पर तिरंगा झंडा लगाते हैं ।
6. अंग्रेजों का विरोध करने पर जलियांवाला बाग में निहत्थे लोगों पर जनरल डायर ने गोलियां चलवाई थी ।
7. भारत साइमन कमीशन के विरोध कर रहे लाला लाजपत राय पर लाठीचार्ज कर उन्हें अंग्रेजों ने मौत के घाट उतार दिया था ।
8. इस घटना से आहत होकर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने सांडर्स की हत्या कर दी थी ।
9. जनरल सांडर्स की हत्या के आरोप में अंग्रेजों ने इन तीनों को फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया था ।
10. इस दिन सेना के जवान देश की रक्षा के लिए अत्यधिक सतर्क रहते हैं ।
11. इस दिन एनसीसी के कैडेट विशेष परेड निकालते हैं ।
15 अगस्त पर भाषण । Speech on 15 August in hindi.
संबोधन - मंचासीन अध्यक्ष महोदय, मुख्य अतिथि महोदय, गांव ढाणी से पधारे हुए भाइयों, बहनो, बच्चों, माताओं एवं बुजुर्गों आप सबको स्वतंत्रता दिवस की 76वी वर्षगांठ की हार्दिक बधाई । जैसा कि आप सभी जानते है आज पूरा देश 76वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है । स्वतंत्रता की प्राप्ति के लिए हम सब भारतीयों ने मिलकर प्रयास किया । जिनकी शुरुआत सन 1857 के संग्राम से हुई । उसके बाद तो मानो भारत में खून की नदियां बही ।
अनेकों अनेक भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान दिया । लाला लाजपतराय, सुभाष चंद्र बोस, भगतसिंह, चन्द्र शेखर आजाद, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जैसे कई भारत माँ के सपूतों ने आजादी के लिए अपने आपको समर्पित कर दिया ।
मेरे देशवासियों इस कड़ी में कई आंदोलनों का आगाज़ महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में हुआ । गांधी जी का अंतिम आंदोलन भारत छोड़ो आंदोलन 1942 था । इस आंदोलन की सफलता की बदौलत भारत आज़ादी की ओर बढ़ा ।
हिंदुओं और मुसलमानों के बीच टकराव उत्पन्न कर ब्रिटिश भारत का विभाजन करने के लिए पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान का निर्माण किया । भारत 26 जनवरी 1950 को अपने संविधान को लागू करने के बाद राष्ट्रमंडल में एक गणतंत्र देश के रूप में प्रतिष्ठित हुआ । भारतीय राष्ट्रीय ध्वज केसरिया, सफेद और हरे रंग का एक तिरंगा है ।
भारतीय झंडे तिरंगे को 22 जुलाई 1947 को मंजूरी दी गई और 15 अगस्त 1947 को भारतीय राष्ट्र को समर्पित किया गया, उस समय भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने दिल्ली में लाल किले पर झंडा फहराया । इस तरह आजादी की लम्बी लड़ाई के बाद भारत को अंग्रेजी शासन की गुलामी से पूर्णतः मुक्ति प्राप्त हुई । और हमें स्वतन्त्र देश के स्वतंत्र नागरिक होने का खूबसूरत तोहफा मिला ...। इसी के साथ हम अपनी वाणी को विराम देता हूँ । जय .... भारत ... वन्देमातरम ।
डॉ. राजेश कुमार जैन, श्रीनगर गढ़वाल, उत्तराखंड
0 टिप्पणियाँ