Ad Code

Ticker

आजादी का महत्व पर निबन्ध । Azadi ka mahatva essay in hindi.

आजादी का महत्व पर निबन्ध । Azadi ka mahatva essay in hindi.


Azadi ka mahatva essay in hindi.


Azadi ka mahatva par essay in hindi. 200 वर्षो तक हमें गुलाम बनाकर रखने वाले अंग्रेज हमारे मस्तिष्क पर ऐसी छाप छोड़ गए कि आजादी के 77 सालों बाद भी हम उन्हीं की संस्कृति, उन्हीं के परिधान, उनकी खाने की पद्धत में इतने ज्यादा घुल गए कि हम हमारी पहचान ही भूल गए । इतना ही नहीं हमने हमारी राष्ट्र भाषा को किनारे कर उनकी भाषा को अपना लिया । और Azadi ka mahtva को भूल गए ।

आज भी आप पढ़े लिखे लोगों के बीच खड़े होकर हिंदी में बात करो तो उनकी नजरें आपको तुच्छ साबित कर देती हैं । कहाँ हमारा अखंड भारत था और कहाँ हम ही ने उसको 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में खंडन  कर दिया । और आज वहाँ का रहने वाला कहता है  कि हम महाराष्ट्र से, हम यू पी से, हम बंगाल से आदि । पर कोई ये नहीं कहता कि मैं भारत से या मैं हिंदुस्तान से तो चलिए जानते है - Azadi ka mahatva par essay in hindi.

Also read

आज़ादी का अमृत महोत्सव पर निबंध । Azadi ka amrit mahotsav essay in hindi.

भारत के स्वतंत्रता सेनानी । Top 100 freedom fighter in india.


आजादी की परिभाषा क्या है ? What is freedom in hindi.

आजादी मातृभूमि को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने की । आजादी दकियानूसी विचारों से बाहर निकलने की । आजादी जाति धर्म के झगड़ों से मुक्ति पाने की । आजादी भाषा, परिवेश, लिंग औऱ भेद के बंधन तोड़ने की । आजादी आर्थिक परिस्थितियों और मानसिक दबाबों से रिहाई की ।

आजादी यानी स्वतंत्रता । व्यक्ति को जीवन व्यापन करते समय स्वछंद से करते आना चाहिए। उसे अपने विचार को प्रकट करने की आजादी होना चाहिए। भ्रमण के लिए कोई रोक टोक नही होना चाहिए। अपनी इछनुसार आचरण करना। आजादी का अर्थ मानवीय संवेदना और मूल्यों के दायरे में रहकर मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक विकास करना है । न कि किसी को वजह क्षति पहुंचाना है । 


असली आजादी क्या है ? What is Real freedom in hindi.

असली आजादी  समाज के बंधनों से ऊपर उठकर उसे सुसंस्कृत करने की । समाज की विचारधारा बदलने की । सभी को अपने हक के प्रति जागरूक करने की । मानवीय संवेदनाओं को जगाने की । जात पात के झगड़ो से ऊपर उठ एक जुट होने की । सबके साथ सबके  विकास की ।

आज के युवा की शक्ति जागरूक कर उसकी ऊर्जा को सकारात्मक कार्य में लगाने की । गरीबी रेखा से नीचे के वर्ग को छोटे परिवार के फायदे बताकर रेखा से ऊपर उठाने की । पिछड़ी जनजाति और समाज के उस वर्ग को शिक्षित कर कमाने का मौका देना । अमीर गरीब के भेद भाव को खत्म कर विश्व बन्धुत्व की स्थापना करना।

मनुष्य को आजादी की जरूरत होती है । प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिंदगी को सुगम बनाने के लिए कई निर्णय लेने होते हैं । आजादी होगी तभी वह निर्णय ले पायेंगे । आजादी के लिए कालाबाजारी, घूसखोरी, दहेज प्रथा, अराजकता औऱ आंतकवाद को जड़ से खत्म करना जरूरी है ।


मनुष्य को आजादी की आवश्यकता क्यों ?

संसार के समस्त सुखों की प्राप्ति के आजादी की आवश्यकता होती है । यहां समस्त सुखों का तात्पर्य प्रत्येक प्राणी के मानसिक, शारीरिक व आर्थिक विकास से है । मनुष्य  को अपनी इच्छाओ की पूर्ति के लिए स्वतंत्रता आवश्यक है अन्यथा एक गुलाम मनुष्य किसी का क्या खुद का भी भला नहीं कर सकता ।

आजादी का मतलब पूर्णतः स्वतंत्र होने से है पर इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं कि हम स्वच्छंद होकर मनमानी करने लगें, अपनी मर्यादाओं को भूल जाएँ । हमें हमारी सीमाओं के अंदर ही रहना है उन्हें लाँघना नहीं है । कार्य करने से पहले उसके सही और गलत परिणामों से आप अच्छे से वाकिफ हो जाएँ । और फिर हम अभिमान से कह सकें कि अब हम पूर्णतः आजाद है ।

आजादी का महत्व essay in hindi.

ईस्ट इंडिया कम्पनी हमारे देश में व्यापार के बहाने, परन्तु यहाँ कि जनसंख्या वृद्धि से जीवन निर्वाह करने में आरही आपत्ति, अशिक्षा, लोगों की मजबूरी और कमजोरियों का फायदा उठा कर हमें गुलाम बनाना शुरू कर दिया और धीरे धीरे  उन्होंने सम्पूर्ण भारत पर अपना एकाधिकार जमा लिया । जो भी उनकी बातों का विरोध करता उसे गोलियों से भून दिया जाता या इतना सताया जाता कि वो मानव अपने प्राणों से हाथ धो बैठता ।

देखते ही देखते अंग्रेजों की दी गई यातनाओं की खबरें सारे देश में फैल गईं । सारे लोगों ने मिलकर दृढ इच्छा शक्ति रख, पक्के इरादों से निर्णय लिया कि एड़ी छोटी का जोर लगा देंगे परन्तु उन्हें देश से भगाएंगे । इस तैयारी मेंबच्चे, युवा, स्त्रियाँ और यहाँ तक कि बूढ़े भी शामिल थे । हम आजाद हुए परन्तु हमारे कई वीरों एवं देश भक्तों को अपनी जान गवानी पड़ी । कई जुल्म उठाने पड़े ।

आजादी के नायकों द्वारा दिया गया बलिदान आज हमें निरन्तर प्रेरित करता है । उनका त्याग, राष्ट्र के प्रति समपर्ण आज हमें आजादी का महत्व बताता है । आज आजादी के 75 साल से अधिक होने पर भी कुछ मामलों में पिछड़े हुए हैं । आज भी देश में जातिवाद, निम्न स्तर की राजनीति एवं भुखमरी से पीड़ित हैं । 

आज हमे अपने देशभक्तों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाये रखने के लिए प्रयास करना चाहिए । हमे उन यौद्धाओ से आजादी की ऊष्मा ग्रहण करनी चाहिए । तभी हम देर से मिली आजादी का महत्व समझ पाएंगे ।

Azadi ka mahatva par kahani.


आजादी के महत्व पर कहानी कैसे लिखे ? Azadi ka mahatva par kahani.

आजादी की कहानी अत्यंत ही पीड़ा दायक, शोषण व अत्याचार युक्त है । ईस्ट इंडिया की स्थापना के बाद अंग्रेजों का शोषण व अत्यचार दिन ब दिन बढ़ता गया । 1857 की क्रांति से 1947 तक एक लंबे अरसे तक अत्याचार की कहानी बताता है । 

अंग्रेजी हुकूमत को जड़ से उखाड़ फेंकने एवं भारत को आजाद करने के लिए सेकड़ो भारतीयों ने अपने प्राणों की आहुति दी । जैसे महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगतसिंह, चन्द्र शेखर आजाद जैसे अनेको आजादी के यौद्धाओ ने खुद को मिटा दिया । 

जिनके नारो से पूरा गगन गूंज रहा था । जिनकी दहाड़ से धरती फट रही थी । तब जाकर मिली आजादी । गुलामी की बेड़ियों से मुक्त होकर स्वतंत्र भारत विकास की ओर अग्रसर हुआ । विश्व गुरु कहलाने वाला भारत आज फिर सोने की चिड़िया बनने की अग्रसर हुआ । मगर विकास के बाधक तत्व आज भी परेशानियां खड़ी कर रहे हैं । 


आजादी के महत्व पर 10 पंक्तियां लिखो | Azadi ka mahatva par 10 line.


1.  आजादी दिलाने के लिये दी गईं कुर्बानियों को याद रखें ।

2.  एकता व अखंडता नाएँ रखें ।

3. फूट डालकर किसी बाहरी ताकत को हावी न होने दें ।

4. अपनी मनमानी न करें ।

5. कानून को अपने हाथों में न लेवें ।

6. दूसरों की भावनाओं एवं विचारों की कद्र करें ।

7.  बच्चों को हमारे स्वतंत्रता सैनानियों की कहानियाँ नियमित सुनाएँ ।

8. आजादी की मायने सिखाएं ।

9. हमारे सीनिकों का सम्मान करें ।

10.  अच्छे संस्कार  की बीज बोएँ  ।

उपसंहार - हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी भाई भाई की तरह मिलजुल कर रहने वाले भारत में आज भी समरसता की आवश्यकता है  । हम बड़ी शान से कहते हैं अतुल्य भारत । लेकिन अभी भी हम सामाजिक कुप्रथाओं से घिरे हैं । गाँव में जाकर देखने से पता चलता हैं कि गरीब का आज भी शोषण हो रहा है । स्त्रियों को आज भी शारीरिक यातनाएँ सहनी पडती हैं और सबसे बड़ी समस्या आतंकवाद जिसके लिए हम आज भी परेशान है जिसका कोई हल नहीं है हमारे पास । आज हमे आजादी के असली महत्व को समझने की आवश्यकता है ।।  मंजिरी 'निधि' ।।


Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code