Ad Code

Ticker

PMKVY प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत online आवेदन कैसे करें

PMKVY प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत online आवेदन कैसे करे
Pradhanmantri kaushal vikas yojana


प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ( PMKVY 3.0 ) का तीसरा चरण 15 जनवरी 2021 से शुरू हो हैं । जिससे देश भर के 600 जिलों के युवाओं को फायदा मिलेगा । इस योजना के तहत करीब 8 लाख युवाओं एवं उधमिता को ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें करीब साढ़े नौ करोड़ की राशि खर्च होगी । इस योजना का शुभारंभ उधमिता मंत्री श्री महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा किया जायेगा । PMKVY 1.0 एवं 2.0 के अनुसार PMKVY 3.0 में कई महत्वपूर्ण बदलाव किये गए हैं । इस योजना का यह नया वर्जन हैं । इसमें covid 19 की परिस्थितियों को भी ध्यान में रखा गया है ।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है ? Pradhanmantri kaushal vikas yojana kya hai -


प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य बेरोजगारों ट्रेनिंग देकर रोजगार प्रदान करना है । यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा युवाओं को दक्षता प्राप्त करने के लिए चलाया गया अभियान है इसके अंतर्गत योग्यता के आधार पर युवाओं को सरकार द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है और उसी आधार पर उनके आजीविका हेतु रोजगार मुहैया कराया जाता है ताकि हमारे देश के युवाओं का भविष्य तरक्की के साथ आगे बढ़े । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का डिजिटल इंडिया  का तर्क भी एक तरह से यहीं से विकसित किया योग्य युवाओं को प्रशिक्षण देकर अपनी कर्मठता के आधार पर नियुक्ति लेना आसान हुआ । कुशल कारीगर को औधौगिक क्षेत्र में एक प्लेटफार्म देने का काम भी कौशल विकास की योजना ने किया। इस योजना को 15 जुलाई 2015 को लागू किया गया था । अब इसको कार्यान्वित करने की योजना बनाई जो इस प्रकार है :-


Skill india


  • PMKVY प्रशिक्षण केंद्र जिसके तहत स्कुलों और कालेज को छोड़ चुके युवाओं का आंकड़ा तैयार करना है।
  • प्रशिक्षण देने के लिए 150 से 300 घंटे का समय निश्चित किया गया है।
  • PMKVY के अंतर्गत यह प्रावधान है कि प्रशिक्षण के बाद इसका भुगतान सरकार करेगी।
  • उम्मीदवारों को दक्षता के आधार उसी से मिलता-जुलता काम सौंपा जाता है।
  • राष्ट्रीय कौशल योजना तंत्र के तहत प्रशिक्षण तो मिलती ही है साथ ही उम्मीदवार को उधमिता, वित्तीय और डिजिटल साक्षरता में  भी इन्हें प्रशिक्षित किया जाता है।
Read more post

PMKVY के उद्देश्य

ये अल्पकालिक प्रशिक्षण कहलाता है। यह योजना भली भांति विकसित हो और सुचारू रुप  से आगे बढ़े इसके लिए कुछ निर्देश भी दिए गए हैं।

  • PMKVY की सफलता के लिए  सामाजिक और समुदाय का एक मत होना आवश्यक है और एकत्रित होना इस कार्यक्रम का मुख्य पहलु है।
  • इसमें समुदाय के बीच विश्वसनीयता बना कर रखना और भी आवश्यक है।
  • PMKVY से प्रशिक्षण लिये उम्मीदवार को लक्षित कर उन्है रोजगार मुहैया कराने की प्राथमिकता रहती है।
  • प्रशिक्षण भागीदारी के तौर पर प्रेस, मिडिया कवरेज के साथ 6 महीने के लिए कौशल और रोजगार मेला का आयोजन भी किया जाता हैं जिसमे प्रशिक्षित उम्मीदवार भाग लेते हैं । अब बात आती है इसके नियुक्ति की किन मापदंडों के तहत इसमें नियुक्ति होती है आइये जाने
  • बाजार के मांगों के आधार पर कौशल विकास योजना के तहत कुशल श्रमिकों की योग्यता और ज्ञान को सम्मिलित कर अपनी मुहिम में कामयाबी हासिल करने की कोशिश करती है।
  • 10th व 12th के Drop out स्टूडेंट्स को Traning देकर उन्हें सफल उधमी बनाना या रोजगार से जोड़ना ।
  • प्रशिक्षित और प्रमाणिक उम्मीदवार को नियुक्ति में शामिल करने की जिम्मेदारी PMKVY के केंद्र को होती है।

Skill india courses

  • सत्यापन ये भी किया गया है कि प्रशिक्षण में भागीदार उम्मीदवार को प्रौद्योगिकी से जोड़ने और उसके विकास में कौशल विकास अपनी अहम भूमिका निभाती है।
  • यह योजना सफल हो सरकार इसके लिए हमेशा मुशतैद रहती है ये अलग बात है कि जितनी तीव्रता इस योजना में आनी चाहिए वो हो नहीं पा रहा इसके कई कारण हैं।

लेकिन कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण केन्द्रों द्वारा गुणवत्ता के आधार पर उसके उच्च मानकों को बनाए रखने की बाध्यता रहती है, निरीक्षण एजेंसियां स्किल डेवलपमेंट मेनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से लेखापाल परीक्षा और यहां तक कि निगरानी विभाग का काम वो खुद किया करती है। ऐसे में ये भी ख्याल रखा जाता है कि नवीनतम तकनीक का कैसे विकास किया जाए और किन नयी पद्धति को लागू किया जाए।

PMKVY के कोर्स की सूची / skill india course -


इस योजना के तहत 2019 में लगभग 2543 Traning center खोले गये हैं जिसमें प्रशिक्षण के साथ प्रमाण पत्र देने का भी प्रावधान है। कौशल विकास योजना (PMKVY)  के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कोर्सेज की सूची इस प्रकार है

अर्थमूविंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्डिंग, एग्रीकल्चर
टेलीकॉम, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर, गेम्स एंड ज्वेलरी, आयरन एंड स्टील, टूरिज्म एंड, हॉस्पिटैलिटी, होम फर्निशिंग, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, हेल्थकेयर, लोगिस्टिक हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल्स एंड, हैंडलूम, ब्यूटी, बैंकिंग, फाइनेंसियल एंड इंसोरेंस, पावर इंडस्ट्री, लाइफ साइंस, फ़ूड प्रोसेसिंग, डोमेस्टिक वर्कर्स, रिटेल, स्पोर्ट्स, पीपल विथ डिसएबिलिटी, फर्नीचर एंड फिटिंग सेक्युरिटी सर्विस, पेंट्स एंड केटिंग्स एंड आई टी सेक्टर ।

Skill india registration

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें - Pradhanmantri kaushal vikas ( PMKVY ) ke tabah online awedan kaise kare -

PMKVY 3.0 के तहत online आवेदन करने के लिए सबसे पहले PMKVY की official वेबसाइट http://pmkvyofficial.org को ओपन करे ।
  • Home page पर skill india का विकल्प का चयन करके उस click करें । फिर अगले पेज पर Register as a candidate के विकल्प का चयन करके आवश्यक जानकारी भरे ।
  • Basic जानकारी भरने के उपरांत Summit बटन पर क्लिक करके रेजिस्टर प्रक्रिया पूरी करें । 
  •  रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद लॉगिन करे । User name एवं password बनाकर लॉगिन करके अपना पंजीयन पूर्ण करें । यदि आप प्लेसमेंट डेटा का प्रॉसेस देखना चाहते हैं तो official website के होम पेज पर Placement lab पर क्लिक करें । इसी प्रकार यदि आप ट्रेनिंग सेंटर के बारे में कोई इन्फॉर्मेशन लेना चाहते है तो Home page पर उपलब्ध Find a Traning center पर क्लिक करके समस्त जानकारी ले सकते हैं ।

यदि आपके मन में कोई सवाल है या फिर किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते है तो आप इन टोल फ्री नंबर 08800055555  पर कॉल कर सकते हैं ।

Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code