Ad Code

Ticker

Trademark क्या है, ट्रेडमार्क Registration के लिये कैसे Apply करे ?

Trademark क्या है ? ट्रेडमार्क Registration के लिये कैसे Apply करे ?


Tredemark-kya-hai

Trademark kya hai. क्या आप अपने Business को एक नई पहचान देना चाहते हैं ? या फिर अपने प्रोडक्ट को एक नई दिशा देना चाहते हैं ? तो आज का टॉपिक आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है । जी हां मित्रो आज हम Trademark के बारे में बताने जा रहे हैं । जो आपके Business को, आपके Product को मार्किट में एक नई पहचान दे सकता हैं । जिसे आपके प्रोडक्ट को नया आयाम दे सकता हैं । आपको अपने प्रोडक्ट पर कानूनी अधिकार मिल सकता हैं तो चलिए जानते हैं -Trademark kya hai ? trademark registration ke liye kaise apply kare :-


■ ट्रेडमार्क क्या है ? (  what is trademark ? )

Trade का अर्थ व्यापार होता हैं और Mark  का अर्थ चिन्ह / प्रतिक /symbol होता  हैं ।  यानी आपके व्यापार / प्रोडक्ट का चिन्ह देना । आपके प्रोडक्ट पर कानूनी अधिकार देना ताकि उनकी कोई नकल नहीं कर सकता हैं । इनके लिए आप भारत सरकार की Official वेबसाइट http://www.ipindia.nic.in/ पर Apply कर सकते हैं । 


  Trademark kya hota hai in hindi -  

Trademark के रूप में कोई भी कंपनी एक particular symbol /logo use करती हैं ।  जब अपने product service / Brand के लिये तो उसे कहा जाता हैं Trademark । यह ट्रेडमार्क logo/ tagline भी हो सकती हैं । symbol  भी हो सकता हैं । Example - NIKE / Oddi आपको हर जगह trademark दिख जायेंगे । खाने से लेकर जुतो तक सब में Trademark  जरुरी होता हैं ।

Read more post

Online jobs घर बैठे Part time work करके पैसे कैसे कमाए

■ ट्रेडमार्क के फायदे ( Benefits of trademark registration ) -

 ट्रेडमार्क से आपको बहुत सारे Benefit हैं । ट्रेडमार्क लेने आपके बिज़नेस / प्रोडक्ट को नई पहचान मिल सकती हैं । तो जानते हैं Trademark ke fayde :-

  • सबसे पहले आप कोई भी company खडी करते हो / कोई service स्टार्ट करते हो तो उसे नाम देना होता है तो trademark बेहद जरुरी हैं । जिसे आपके ट्रेडमार्क या बिज़नेस चिन्ह की कोई कॉपी नहीं कर सकता ।
  •  ये आपके बिज़नेस को Unic Identity देता हैं । जो पूरे भारत मे लागू रहेगी । Example - NIKE 
  • Vast audience  एक बडे customer base की तरफ पहुचने में सहायता करता हैं । Example - amazon की tagline हैं आपकी आपनी दुकान इससे लोग relate करते हैं और जुड जाते हैं ।
  • Goodwill Increasing आपके बिजनेस / प्रोडक्ट की Goodwill को बढाता हैं ।आजकल तो छोटा बच्चा भी Apple की phone को पहचान सकता हैं । वो सिर्फ apple का निशान देखकर ही यह particular phone apple को belong करता हैं ।
  • Business Growing आपका particular product /service आपकी famous हो जाती हैं । तो उसी brand को use करते हुए दुसरे product services भी शुरु कर सकते हैं । उसको भी सफल बना सकते हैं । Example - Maggi जब maggi launch हुआ था तो only nudles में launch हुआ था जब brand success हो गया तो आप देखे की maggi का sauce/ maggi masala आता हैं । इसी तरह उन्होंने उस brand को use करके दुसरे brand को भी successful बनाया ।

Tredemark-registration

TM/® symbol में क्या अंतर हैं ? 

जब आप trademark registration के लिये application दे देते हैं । जब आपका जो brand हैं । आपका symbol हैं उसके उपर TM लिख सकते हैं । एक तरह से यह temporary mark होता हैं । जो बताता हैं की, आपने trademark registration  के लिये apply  कर दिया हैं । इसका कोई दूरुपयोग/missuse नहीं कर सकता क्योंकि यह सिर्फ आपको belong करता हैं । ® जब आपकी यह application हैं । वह सरकार द्वारा accept  कर लिया जाता हैं । उसे पुरा process कर लिया जाता हैं! आपके product  को register कर लिया जाता हैं । उसके बाद आपके product  के नाम/ business के नाम के उपर ® symbol  का use कर सकते हैं । 


◆ हिंदी राइटर (writer ) बनकर पैसे कैसे कमाएं

◆ ईबुक क्या है ? ईबुक लिखकर कैसे कमाएं 

■ Trademark का इतिहास -  Trademark पहली बार Blacksmith रोमन राजा द्वारा इस्तेमाल किया गया था ।  फिर ट्रेडमार्क 1366 में लो बनब्रो द्वारा पहला Trademark कानून इंग्लैंड की सांसद द्वारा King Henry 3 के शासनकाल 1266 में लाया गया था । दुनिया में सांसद ट्रेडमार्क 1857 Manufacturers and goodmark Act पर लाया गया था । 1938 में UK के जरिये पहली बार registration system चालू किया गया ।  जिसकों trademark इस्तेमाल करना हैं । उसे पहले registration करवाना होगा ।



Trademark Registration ke liye kaise Apply kare

ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया  ( Trade mark registration Process ) -  

trademark registration के लिये आपको trademark attorney की जरुरत होती हैं, जो आपके behalf पर trademark file करता हैं । Trademark  registration के लिये आपको form no -48 sign करके देना होता हैं । इसके साथ आपकों कुछ basic document भी देने होते हैं ।


  •  Trade mark search -  सबसे पहले देखले आपका product किसी और नामसे register तो नहीं हैं! जिस product के लिये आप trademark लेना चाहते  हो वो registration के लिये eligible हैं / नहीं । क्योंकि रजिस्टर मार्क का दुबारा रजिस्ट्रेशन नहीं होता हैं ।
  •  Application preparation -  इसमें आपको अपनी application को prepare  करना होता हैं । आपको यह decide  करना होता हैं । आप किस class/ श्रेणी में अपना trademark registration करवाना चाहते हैं । product और services की different category के हिसाब से कुल मिला के 45  classes decide की गई हैं । आपको अपने business के हिसाब से देखना होता हैं कि आप किस class में belong करते हों accordingly आपको trademark registration कराना होता हैं । Example के लिए अगर आप TM  coffee में deal करते हैं । तो आपकों trademark  registration class 30  में लेना होगा और suppose आप service category को belong करते हैं । 
  • आप educational service provide करते हैं । तो उसे case में आपकों class - 31 में अपना trademark registration कराना होगा ।  तो जो भी आपके business की category हैं उस हिसाबसे आपकों class देखनी पडती हैं । उस accordingly आपको trademark registration कराना होता हैं ।
  •  अगर आप चाहे तों आप 1 से अधिक category में भी आप अपना trademark registration ले सकते हैं । जितने भी बडे brand हैं वो सारे category में registration ले के रखते हैं । तो देखा जाये तो इन सब चीजों को समझना और inclement करना थोडा सा difficult होता हैं, तो आपको trademark registration के लिये एक professional help की जरुरत होती हैं । इसलिये सुझाया जाता हैं कि, इनके लिये आपकों professional को hire कर लेना चाहिये । जो इस पूरे process में आपकों guide करें और आपकी help करें ।
  •  Application filling - अब आप आवेदन पत्र को फिलअप कर लीजिए ।
  •  Application processing - इस तरह से 4 step  में आपके trademark की registration के लिये application file हो जाता हैं । 
ट्रेडमार्क की शुल्क ( cost of trademark ) - 
अब आप ट्रेडमार्क के लिए fee के बारे में जानने के लिए उत्सुक होंगे । तो चलिए जानते हैं trademark के लिये कितनी fees होती है ? -

  •  अगर आप Properator  हैं। आप small business कों belong करते हैं तो उस case में इसकी fees हैं - 4,500 रुपये हैं ।
  • अगर आप other category को belong करते हैं । आपका business बडा हैं/ company हैं । इसकी fees 9 हजार हैं ।

■ ट्रेडमार्क कितने दिनों में मिलता हैं -

Trademark application की fillng में 2-3 दिन का समय लगता हैं और जो आपका final registration हैं जो government process के बाद जो final registration होता हैं उसमें 7-8 महिने का समय लग जाता हैं ।


Trademark registration के लिये जरुरी document की आवश्यकता होती हैं

ट्रेडमार्क के लिए आपको कुछ आवश्यक Document भी आवेदन पत्र के साथ सलग्न करने होंगे जिसे हम 4 भागो में बांटते है जैसे -

 ■ व्यक्तिगत -  अगर आप अपने trademark पंजीकरण को एक व्यक्ति के रुप में दर्ज कर रहें हैं, तो निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता हैं- 

            1. Trademark प्रश्नावली/pan/ aadhaar /DL / passport, power of atorney (POA)


 ■ Private limited company के लिये

            1. Trademark प्रश्नावाली

            2. मंडल संकल्प 

            3. POA यानी  Power of attorney


सिमित भागेदारी के लिये

          1. Trademark प्रश्नावली

          2. मंडल संकल्प 

          3. POA यानी  Power of attorney


स्वामित्व के लिये

        1. Trademark प्रश्नावली

        2. POA यानी  Power of attorney


 अलग अलग कंपनी के ownership के हिसाबसे trademark के लिये अलग अलग  document  की Trademark registration के लिये कागजात सलग्न करने होंगे । तो दोस्तों अगर आप भी अपने business /Product को अलग पहचान देना चाहते हैं । आपके Business /product के नाम/ Logo को protect करना चाहते हैं । तो आप भी Trademark registration जरुर कराये ।

Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code