ब्रहाण्ड की 12 राशियों में से इन 3 राशियो का दिमाग घोड़े से भी ज्यादा दौड़ता है तेज
Sabse budhiman rashiyan. ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों एवं 9 ग्रहो का वर्णन मिलता है इन 12 राशियों में पूरा ब्रहाण्ड समाया हुआ है । हर राशि का स्वामी होता हैं और राशि स्वामी की प्रकृति के अनुसार ही जातक के गुण दोष, बल, बुद्धि एवं सामर्थ्य होता हैं और इसी आधार पर आज के आलेख में दुनिया की सबसे ताकतवर राशियों के बारे में बताने वाले हैं तो चलिए जानते हैं :-
मेष राशि / Mesh Rashi :- ज्योतिष की 12 राशियों में से नम्बर 1 पर मेष राशि । इसे अग्रिम राशि भी कहते हैं । 12 राशियों में इसे सिर का दर्जा प्राप्त है इसलिए इसे बुद्धिमान बनाया गया है । इस राशि का राशि स्वामी मंगल हैं और मंगल के दिन बजरंग बली की पूजा होती हैं |
भगवान बजरंग बली को सभी देवताओं ने वरदान देकर शक्तिशाली बनाया है इसलिए इस राशि के जातक भी बुद्धिमान होते ही है साथ ही साथ पराक्रमी भी होते हैं । जोश जुनून से भरपूर हर कला में माहिर होते हैं ।
sabase budhiman rashiyan.
सिंह राशि / Singh Rashi :- इस राशि वाले जातक राजसी अंदाज़ में जीने वालो में से एक हैं । राशि स्वामी सूर्य जो सौर परिवार का राजा हैं जो ब्रहाण्ड में तेज चमकता हुआ प्रणियों को जीवन दान देता हैं वैसे ही इस राशि वालो की बुधित्व प्रकृति हैं ।
इस जातक के अपना काम बुद्धिमानी से निकलते हैं । जीवन जीने का अंदाज कोई सीखे तो इनसे । प्राकृतिक रूप से इस अदभुत क्षमता पाई जाती है ।
वृश्चिक राशि :- ब्रहाण्ड के पराक्रमी ग्रह मंगल के स्वामित्व वाली यह दूसरी राशि हैं । इस राशि के जातक हर कार्य को आगे बढ़कर करते हैं । इस राशि वालो में पराक्रमी गुण कूट कूट कर भरा है ।
बुद्धि के मामले सबसे आगे हैं । ये राशि ताकतवर राशियों में से एक हैं । ये लोग हर कार्य को मेहनत एवं लगन से करते हैं ।
तो मित्रो उम्मीद करते है आज की रोचक जानकारी Sabse budhiman rashiyan. जरूर पसंद आई होगी । यदि आप इन राशियों के जातक है तो कमेंट बॉक्स में जय श्री राम लिखे ।
0 टिप्पणियाँ